Move to Jagran APP

बैंड, डीजे, लाइट व साउंड का कारोबार मुजफ्फरपुर में ठप, कलाकारों को रोजी रोटी की समस्या

शादी-विवाह कैंसिल होने से डीजे वाले लाइट एंड साउंड वाले कैटरिंग वाले फूल-माला सजाने वाले सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं। मुजफ्फरपुर इवेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव व यादें इवेंट एंड वेडिंग प्लानर के निदेशक सोनू ङ्क्षसह ने राज्य सरकार से कलाकारों के पुनर्वास की मांग की है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 10:29 AM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 10:29 AM (IST)
बैंड, डीजे, लाइट व साउंड का कारोबार मुजफ्फरपुर में ठप, कलाकारों को रोजी रोटी की समस्या
शहर में करीब 200 शादियां कैंसिल हो जाने से लोग हो गए बेरोजगार। File photo

मुजफ्फरपुर, जासं। खरमास खत्म होने के जब लग्न शुरू हुई तो कोरोना ने बैंड, डीजे, लाइट, साउंड वाले कलाकारों को घर में बैठा दिया। जिले में इन लोगों के लाखों का कोरोबार ठप हो गया। कलाकारों के घर में बैठ जाने से उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। शादी-विवाह के कार्यक्रम भी लोग कैंसिल कर रहे हैं। शहर में करीब 200 शादियां कैंसिल हो जाने से वे लोग बेरोजगार हो गए हैं। सुपर अबरार के प्रोपराइटर राहत अली ने बताया कि जिले में करीब 600 बैंड बाजे हैं जो बेरोजगार हो गए। इससे इनके करीब 25 लाख का कारोबार प्रभावित हुआ। उन्होंने आठ बजे से बदले सरकार से रात दस बजे के बाद नाइट कफ्र्यू लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि समय बढऩे से बैंड बाजे वालों को थोड़ी रहत मिल जाएगी। 

loksabha election banner

शादी-विवाह कैंसिल होने से डीजे वाले, लाइट एंड साउंड वाले, कैटरिंग वाले, फूल-माला सजाने वाले सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं। मुजफ्फरपुर इवेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव व यादें इवेंट एंड वेडिंग प्लानर के निदेशक सोनू ङ्क्षसह ने राज्य सरकार से कलाकारों के पुनर्वास की मांग की है। उन्होंने बताया कि, रोज तीन से पांच तक कमाने वाले कलाकार घर में बैठा हुआ है। उनके लिए रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। कैटङ्क्षरग, डेकोरेशन, लाइट एंड साउंड आदि में काम करने वाले करीब 500 लोगों बेरोजगार हो गए हैं। कोरोना काल में एक करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हो गया। उन्होंने कहा कि, रामजी साउंड, शर्मा साउंड, दीना साउंड एंड लाइट, मनचला साउंड, जयशंकर जी कैटङ्क्षरग, अभय, दिलीप, कृष्णा टेंट हाउस मुजफ्फरपुर आदि में काम करने वाले बेरोजगार हैं। इनके पुनर्वास की व्यवस्था सरकार के द्वारा होनी चाहिए।  

बेरोजगार युवाओं के लिए कुटीर उद्योग एकमात्र विकल्प

मड़वन (मुजफ्फरपुर), संस: एक तरफ बेरोजगारी देश के युवाओं के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। वहीं, दूसरी ओर लघु व कुटीर उद्योग उनके लिए वरदान साबित हो रही है। बेरोजगारी के इस दौर में बेरोजगार युवा कुटीर उद्योग खोलकर जीवन-यापन के साथ साथ अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। उक्त बातें पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने प्रखंड के नरहरसराय अख्तियारपुर में पंडित इंटरप्राइजेज के उद्घाटन के मौके पर कहीं। उन्होंने कहा कि अभी मिलावटी तेल-मसाला बाजार में काफी मात्रा में बिक रही है। ऐसे में पंडित इंटरप्राइजेज शुद्ध सरसों तेल, मसाला आदि लोगों को उपलब्ध करा उनके स्वास्थ्य का ध्यान भी रख रही है। मौके पर रविंद्र पंडित, मुखिया मनोज पंडित, मो. शमीम, शंकर साह, बिंदेश्वर पंडित, दिनेश कुमार, देवेंद्र पंडित, श्रवण कुमार, अनिल कुमार,राजा आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.