Move to Jagran APP

तीसरी लहर की दस्तक के बीच मुजफ्फरपुर वैक्सीन में लक्ष्य से पीछे, दूसरी खुराक मे नहीं हो रही दिल्चस्पी

सिविल सर्जन डा.विनय कुमार शर्मा ने कहा कि टीकाकरण कोरोना रोकथाम में काफी सहायक है। इसलिए जो लोग टीकाकरण के दायरा मेंं है वह अवश्य टीका ले। जिले में लक्ष्य प्राप्ति के लिए घर दस्तक अभियान चल रहा है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 09 Dec 2021 09:55 AM (IST)Updated: Thu, 09 Dec 2021 09:55 AM (IST)
तीसरी लहर की दस्तक के बीच मुजफ्फरपुर वैक्सीन में लक्ष्य से पीछे, दूसरी खुराक मे नहीं हो रही दिल्चस्पी
सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी स्तर पर चल रहा टीकाकरण अभियान।

मुजफ्फरपुर, [अमरेन्द्र तिवारी]। कोराना की तीसरी लहर ओमिक्रान ने अब दस्तक दे दी है। इस बीच टीकाकरण का लक्ष्य अभी भी पूरा नहीं हुआ है। पहली खुराक की अपेक्षा दूसरी खुराक लेने के लिए लोग बहुत कम आ रहे है। लक्ष्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैचैनी बढ गई है। बेचैनी इस बात की है कि टीकाकरण भी इस बीमारी से बचाव का एक महत्वपूर्ण उपाय है। लेकिन यदि बीमारी का कहर इस जिले में बढ़ा तो पिछले बार यानी दूसरी लहर वाला हाल न हो जाए। जिला प्रतिरक्षण पदााधिकारी डा.एके पाण्डेय ने कहा कि 31 दिसम्बर तक लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने की योजना है। हर घर दस्तक अभियान के साथ कंट्रोल रूम से संपर्क करने वाले के यहां मोबाइल टीकाकरण वाहन भी जा रही है। जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक का लक्ष्य 3502657 तथा उपलब्धि 2401573 है। दूसरी खुराक की बात करें अबतक 1133139 खुराक की उपलब्धि मिली है। सिविल सर्जन डा.विनय कुमार शर्मा ने कहा कि टीकाकरण कोरोना रोकथाम में काफी सहायक है। इसलिए जो लोग टीकाकरण के दायरा मेंं है वह अवश्य टीका ले। जिले में लक्ष्य प्राप्ति के लिए घर दस्तक अभियान चल रहा है। आम लोगों से अपील कि वह खुद टीका ले तथा दूसरे को भी प्रेरित करे।

loksabha election banner

टीकाकरण की यह रफ्तार

प्रखंड--- पहला डोज लक्ष्य----उपलब्धि

औराई---217570-----107380

बंदरा---100278----68336

बोचहां--172631----104616

गायघाट--189838---105054

कांटी----199329----130663

कटरा---178942---96065

कुढनी--322303---172583

मडवन----116135---88285

मीनापुर---242462----185828

मोतीपुर---286070---149337

मुरौल----69805----67288

मुशहरी----234066---140150

पारू---256681---166155

साहेबगंज--171192--107558

सकरा----226999---158331

सरैया---232734---134548

शहरी---285622---419396

दूसरी डोज का यह रहा हाल

प्रखंड--- उपलब्धि

औराई---38350

बंदरा---25379

बोचहां--42910

गायघाट--42873-

कांटी----68470-

कटरा---49110

कुढनी--71871-

मडवन---35764

मीनापुर---86387-

मोतीपुर---60977-

मुरौल----41208-

मुशहरी---76950-

पारू---51988-

साहेबगंज--44647

सकरा----77385

सरैया---60152-

शहरी---258718

नोट :: यह डाटा दो दिसम्बर 2021 के विभागीय रिपोर्ट पर आधारित है।

लक्ष्य पूरा करने को यह पहल

-- सदर अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व पीएचसी मे चल रहा टीकाकरण अभियान

--दो टीका एक्सप्रेस से दिव्यांग, वरीय नागरिक व बीमारी के घर पर जाकर दिया जा रहा टीका

-- प्रतिदिन 1500 से लेकर 2000 तक का लक्ष्य तय

अभियान में यह रोड़ा

- समय से पहले खुराक लेने वाले को दूसरी खुराक लेने का नहीं पहुंच रहा मैसेज

- टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान की कमी

--- टीकाकरण अभियान की निगरानी व समन्वय का दिख रहा अभाव 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.