Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में कोरोना का असर कम होने के बाद चिकित्सक व कर्मी पीएचसी हुए वापस

कोरोना की रोकथाम के लिए 84 चिकित्सक और 250 पारा मेडिकल स्टाफ की हुई थी जिला मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति । दो माह बाद अब एपीएचसी में शुरू हो जाएगा विधिवत इलाज 24 घंटे में योगदान का आदेश ।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 16 Jun 2021 01:44 PM (IST)Updated: Wed, 16 Jun 2021 01:44 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में कोरोना का असर कम होने के बाद चिकित्सक व कर्मी पीएचसी हुए वापस
प्रतिनियुक्ति रद होने के बाद एक बार फिर एपीएचसी स्तर पर ग्रामीणों का इलाज हो सकेगा।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद पीएचसी से जिला म़ुख्यालय बुलाए गए चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मी को वापस भेज दिया गया है। पिछले 10 दिनों से औसतन 15 लोगों के प्रतिदिन संक्रमित होने के बाद यह कदम उठाया गया है। सभी चिकित्सक व कर्मी 24 घंटे के अंदर अपने मूल स्थान पर योगदान दे देंगे। सिविल सर्जन डा एसके चौधरी ने बताया कि कोरोना का संक्रमण बढऩे के बाद एपीएचसी में तैनात 84 चिकित्सक और 250 पारा मेडिकल कर्मी को मुख्यालय बुला लिया गया था। विभिन्न कोविड अस्पतालों में इन लोगों की तैनाती की गई थी, लेकिन अब कोरोना संक्रमण कम होने के बाद सबकी प्रतिनियुक्ति रद करते हुए मूल स्थान पर योगदान करने को कहा गया है। एपीएचसी से डाक्टर और पारामेडिकल स्टाफ के मुख्यालय बुलाए जाने के कारण पिछले दो महीने से स्थानीय लोगों को इलाज के लिए पीएचसी या मुख्यालय आना पड़ रहा था। टेलीमेडिसिन सेवा भी बंद हो गई थी। अब मुख्यालय से प्रतिनियुक्ति रद होने के बाद एक बार फिर एपीएचसी स्तर पर ग्रामीणों का इलाज हो सकेगा। सभी पीएचसी प्रभारी को कहा गया है कि दो दिन के अंदर हर एपीएचसी पर इलाज सुनिश्चित करें। बरसातजनित रोगों की निगरानी पर काम शुरू होना चाहिए। 

loksabha election banner

आज से टीकाकरण को नहीं करना होगा स्लाट बुकिंग

औराई (मुजफ्फरपुर), संस : केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 16 जून से 18 प्लस और 45 प्लस दोनों का ओपन वैक्सीनेशन होगा। अब 18 प्लस वाले को भी स्लाट बुकिंग नहीं करना होगा । सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय शाही मीनापुर, उच्च विद्यालय भदई, मध्य विद्यालय अतरार , उच्च विद्यालय अमनौर, पंचायत भवन धरहरवा, पंचायत भवन जनार, भरथुआ मध्य विद्यालय, रतवारा मध्य विद्यालय, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरहंचिया, प्राथमिक विद्यालय चहुंटा,मध्य विद्यालय बलिया बसंतपुर, मध्य विद्यालय मधुबन प्रताप, सहिलाबल्ली आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 126 पर टीकाकरण होगा।

अल्पसंख्यक समाज ने आगे बढ़कर लिया कोरोना का टीका

औराई (मुजफ्फरपुर), संस : प्रखंड अंतर्गत बसंत पंचायत के मिर्जापुर गांव में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर कोरोना का टीका लिया। जदयू नेता मो. वसीम, मौलाना अंजारूल हक, हाफिज हिफजुर रहमान आदि ने लोगों को जागरूक कर टीका लगवाया। इस दौरान अल्पसंख्यक समाज के 48 लोगों ने टीका लिया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अमर कुमार, एएनएम भी मौजूद रहे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.