Move to Jagran APP

सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव को लेकर शराब धंधेबाजों व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर

सीतामढ़ी के सोनबरसा में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है। शराब बेचने व पीने वालों के खिलाफ प्रशासन अलर्ट है। असामाजिक तत्वों व नेपाल बार्डर पर भी पूरी तरह शख्ती है। गुंडा पंजी में दर्ज लोगों की होगी थाने में परेड।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 25 Sep 2021 02:54 PM (IST)Updated: Sat, 25 Sep 2021 02:54 PM (IST)
सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव को लेकर शराब धंधेबाजों व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर
पंचायत चुनाव को लेकर सीतामढ़ी़ में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट l प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

सीतामढ़ी (सोनबरसा), जासं। प्रखंड में दसवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीमावर्ती सोनबरसा एवं कन्हौली थाना परिसर में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर (सुरसंड) अरुण कुमार ने की। इंस्पेक्टर ने एसपी हरकिशोर राय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के आधार पर सोनबरसा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, कन्हौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

loksabha election banner

चुनाव व पर्व-त्योहार के अवसर पर शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। कहा कि शहर से गांव तक शराब की बिक्री व उसका सेवन करनेवालों पर पैनी नजर रखनी होगी। चौकीदारों को कहा गया कि शरारती तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने की सूचना अविलंब थाने को दें। जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके। इंस्पेक्टर ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर दोनों थाना क्षेत्र के अधीन लगभग साढ़े सात सौ लोगों के विरूद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। पांच-पांच चिह्नित गुंडों का पंजीकरण कर परेड कराने के लिए एसपी ने निर्देशित किया है। थानाध्यक्ष रव‍िंद्र कुमार ने बताया गुंडा एक्ट पंजी में शामिल लोगों की दो दिन के भीतर थाना में परेड कराई जाएगी। साथ ही वैसे लोगो को चुनाव से थाना बदर किया जाएगा। मौके पर पुअनि रामप्रवेश उरांव, शिवशंकर ङ्क्षसह, सअनि प्रमोद पासवान, जितेंद्र सिंह, भुतही ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार सुमन, उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

पंचायत चुनाव व पर्व-त्योहार में सुरक्षा का भाव जगाने को फ्लैग मार्च

दुर्गापूजा व पंचायत को लेक विधि-व्यवस्था के प्रति आम लोगों का भरोसा जगाने के लिए शुक्रवार की शाम थानाध्यक्ष एवं एसएसबी जवानों ने सोनबरसा चौक से लेकर बॉडर तक फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष रङ्क्षवद्र कुमार ने बताया प्रशासनिक गाइडलाइन के आधार पर प्रखंड कार्यालय से नेपाल सीमा से सटे बॉर्डर तक फ्लैग मार्च किया गया। जिसमें एसएसबी 51वीं बटालियन के कंपनी कमांडर सुजीत कुमार ङ्क्षसह के साथ महिला व पुरुष बल के अलावा एसएसबी के जवान के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

बॉर्डर चेकपोस्ट पर तैनात जवानों को दोनों देश के बीच आवाजाही करने वाले संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया। किसी भी परिस्थिति का हर स्तर पर उसका सामना करने के लिए जवानों को सतर्कता बरतने की जरूरत बताई गई। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को लेकर जिले में 144 धारा लागू है। कोरोना गाइडलाइन के तहत चुनाव व पर्व में किसी तरह की सावर्जनिक स्थल पर भीड़ नहीं लगानी है। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सभी गतिविधियों पर नजर रखने की आवश्यकता है। पर्व हो अथवा चुनाव को शांतिपूर्ण कराना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.