Move to Jagran APP

समस्तीपुर में न्यायिक पदाधिकारी, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी समेत 353 नए कोरोना संक्रमित

Samastipur Coronavirus News Update जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कुल 353 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। एक्टिव संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3217 पर पहुंची 492 कंटेनमेंट जोन सक्रिय। 24 घंटे में 248 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक रिकवरी दर 72.74 फीसद।

By Murari KumarEdited By: Published: Fri, 07 May 2021 05:09 PM (IST)Updated: Fri, 07 May 2021 05:09 PM (IST)
समस्तीपुर में न्यायिक पदाधिकारी, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी समेत 353 नए कोरोना संक्रमित
समस्तीपुर में पिछले 24 घंटें में 353 नए कोरोना संक्रमित।

समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। जिले में कोरोना का कहर प्रत्येक दिन लोगों पर टूट रहा है। कोरोना के दूसरे चरण में पिछले 24 घंटें में जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कुल 353 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसमें आरटी-पीसीआर से 124, ट्रूनेट से 76 और एंटीजन से 153 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसमें न्यायिक पदाधिकारी व उनकी पत्नी, सदर अस्पताल व मोरवा पीएचसी के चिकित्सक, सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक, सदर अस्पताल में एंबुलेंस कर्मी, रोसड़ा की फैमिली प्लानिंग काउंसलर, रेलवे के 10 कर्मी संक्रमित हुए है। इसमें समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में 32 व प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में 60 संक्रमित शामिल है। संक्रमित नए मरीज मिलने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 3200 से अधिक हो गई। इसमें शहर के प्रोफेसर कॉलोनी, गोला बाजार, बारहपत्थर, काशीपुर, आजादनगर, सोनवर्षा चौक, बहादुरपुर, मगरदही, जितवारपुर, धुरलख, वासुदेवपुर, आधारपुर, मुसापुर, दुधपुरा के रहने वाले लोग संक्रमित हुए है। 

loksabha election banner

समस्तीपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 92 संक्रमित मरीज मिले 

समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी व मोहल्ले के 241 लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया। इसमें 32 लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत 119 लोगों की जांच में 60 संक्रमित मिले। वहीं दलङ्क्षसहसराय में 29, शिवाजीनगर में 25, विभूतिपुर में 24, रोसड़ा में 22, कल्याणपुर में 21, ताजपुर में 20, बिथान व विद्यापतिनगर में 15, सरायरंजन व पटोरी में 12, मोरवा में 11, पूसा व उजियारपुर में 9, मोहिउद्दीनगर में 8, हसनपुर में 7, खानपुर में 6, वारिसनगर में 4, सिंघिया में 3, मोहनपुर में 1 मरीज संक्रमित मिले। इसके अलावा दूसरे जिले के 8 लोग संक्रमित मिले।

248 संक्रमितों ने जीती कोरोना से जंग

कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिले में पिछले 24 घंटे में 248 संक्रमित ठीक हुए है। जिला का रिकवरी दर फिलहाल 72.74 फीसद है। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। जिले में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 8345 पहुंच गई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार 473 पर पहुंच गई है। इनमें 3217 सक्रिय केस भी शामिल है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.