Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election 2020: मुजफ्फरपुर के 4694 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे 32.54 लाख वोटर

Bihar Assembly Election 2020 कोरोना काल की वजह से पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान केंद्रों की बढ़ाई गई संख्या। पुरुष की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या कम। जिले में 17 लाख 28 हजार 962 पुरुष व 15 लाख 25 हजार 342 महिला मतदाता।

By Murari KumarEdited By: Published: Sun, 27 Sep 2020 09:28 PM (IST)Updated: Sun, 27 Sep 2020 09:28 PM (IST)
Bihar Assembly Election 2020: मुजफ्फरपुर के 4694 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे 32.54 लाख वोटर
शहरी क्षेत्र के लोहिया कॉलेज मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते डीएम डॉ.चन्द्रशेखर सिंह व एसडीओ पूर्वी कुन्दन कुमार

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कोरोना काल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर आयोग द्वारा निर्देशित कोविड 19 से बचाव के लिए सभी मापदंडों का मतदान केंद्रों पर अनुपालन कराया जाएगा। इसकी वजह से ही इस बार के चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बताया गया कि जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 4694 है। इसमें 3225 मूल व 1469 सहायक मतदान केंद्र शामिल हंै। वहीं जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 32 लाख 54 हजार 380 है। इसमें पुरुष 17 लाख 28 हजार 962 व महिला मतदाताओं की संख्या 15 लाख 25 हजार 342 हैं। 

loksabha election banner

मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा मुहैया कराने का डीएम ने दिया निर्देश

शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को निरीक्षण किया। इस दौरान मिठनपुरा व नगर थाना क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर डीएम पहुंचे। केंद्रों पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया। इसके बाद पदाधिकारियों को कई बिन्दुओं पर निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि मतदान केंद्रों पर आयोग के निर्देश के तहत सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसे लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। डीएम के साथ सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता, एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

विधानसभा क्षेत्र ---- पुरूष ---- महिला

गायघाट ----165789-----147578

औराई ------164116-----142870

मीनापुर ----144076----129283

बोचहां ----146878----132010 

सकरा ----138308----125009

कुढऩी ---158249-----138716

मुजफ्फरपुर ----169191----150662

कांटी -------162686-----142474

बरूराज ----152144----131487

पारू ------164273----144736

साहेबगंज ----163252----140517


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.