Move to Jagran APP

Bihar Panchayat Chunav-2021: मुजफ्फरपुर के औराई में 2828 उम्मीदवारों के भाग्य का कल होगा फैसला

Bihar Panchayat Elections-2021 दसवें चरण के पंचायत चुनाव में बुधवार को 26 पंचायत में होगा मतदान प्रखंड में छह वार्ड सदस्य एवं सौ पंचों का हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन न‍िष्‍पक्ष मतदान कराने को लेकर चल रही तैयारी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 07 Dec 2021 07:57 AM (IST)Updated: Tue, 07 Dec 2021 07:57 AM (IST)
Bihar Panchayat Chunav-2021: मुजफ्फरपुर के औराई में 2828 उम्मीदवारों के भाग्य का कल होगा फैसला
पंचायत चुनाव के ल‍िए मतदान कराने की चल रही तैयारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। दसवें चरण के पंचायत चुनाव में औराई प्रखंड की 26 पंचायतों में बुधवार को वोट डाले जाएंगे। यहां लगभग दो लाख मतदाता 2828 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। नक्सल प्रभावित नहीं होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे । प्रखंड में छह वार्ड सदस्य एवं एक सौ पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है । मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सुपर जोनल, जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। पूरे प्रखंड में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर रोक लगा दी गई है। सभी बूथों पर मतदाताओं का बायोमीट्रिक सत्यापन किया जाएगा। इससे बोगस वोङ्क्षटग पर रोक लगेगी।

loksabha election banner

आरडीएस कालेज में होगी वोटों की गिनती 

प्रखंड के वोटों की गिनती आरडीएस कालेज में बने मतगणना केंद्र में होगी। पहले मतगणना के लिए बाजार समिति मतगणना केंद्र का चयन किया गया था। 12 दिसंबर के कटरा में अंतिम चरण के चुनाव को देखते हुए इसमें बदलाव किया गया है।

जिला परिषद सदस्य के लिए सभी उम्मीदवार महिला 

प्रखंड में जिला परिषद सदस्य की तीन सीटें हैं । ये तीनों सीट महिला के लिए आरक्षित है। इस कारण तीनों सीटों के लिए 39 महिला उम्मीदवार ही मैदान में हैं।

औराई में विभिन्न पद एवं उम्मीदवार जिला परिषद सदस्य 

तीन सीट, 39 उम्मीदवार (सभी महिला) । 

मुखिया : 26 सीट , 234 (93 पुरुष और 141 महिला) ।

सरपंच : 26 सीट , 191 उम्मीदवार (98 पुरुष और 93 महिला) ।

पंचायत समिति सदस्य  : 34 सीट, 268 उम्मीदवार (129 पुरुष और 139 महिला) ।

वार्ड सदस्य : 340 सीट (छह पर निर्विरोध निर्वाचन) , 1542 उम्मीदवार (687 पुरुष और 855 महिला) ।

पंच : 340 सीट (100 पर निर्विरोध निर्वाचन) , 554 उम्मीदवार (223 पुरुष और 331 महिला) ।

बूथों की संख्या : 350, मतदाताओं की संख्या : 1,92,100 (101637 पुरुष, 90457 महिला एवं छह थर्ड जेंडर) ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.