Move to Jagran APP

Raxaul News: नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में भूकंप का झटका, डर से सभी घर से बाहर निकले

East Champaran नेपाल के राजधानी काठमांडू के समीप इस भूकंप का सिंधुपाल चौक के पाडफूड केंद्र बिंदु था। 4.6 रिएक्टर स्केल पर दो बार तेज झटका महसूस किया गया। इस दौरान नेपाल में लोग घरो से बाहर न‍िकल गए।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 19 Oct 2021 11:34 AM (IST)Updated: Tue, 19 Oct 2021 11:34 AM (IST)
Raxaul News: नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में भूकंप का झटका, डर से सभी घर से बाहर निकले
नेपाल के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में दो बार भूकंप आया। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

रक्सौल (पू. चंपारण), जासं। भारत-नेपाल सीमा से दूर नेपाल के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में दो बार भूकंप आया। इसके झटके से लोग बेचैन हो गए। डर से सभी घर से बाहर निकल गए। हालांकि, कोई नुकसान नहीं हुआ। भूकंप मापक केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी लोकविजय अधिकारी ने बताया कि नेपाल की राजधानी काठमांडू के पास ङ्क्षसधुपाल चौक का पाडफूड भूकंप का केंद्र बि‍ंदु था। नेपाली समय दोपहर 1. 46 और 1. 56 बजे 4.6 रेक्टर स्केल पर दो बार तेज झटके महसूस किए गए। करीब 10 सेकेंड तक इस झटके से लोग दहशत में रहे। एक दिन पूर्व गोरखा जिले के मानबु केंद्र ब‍िंदु पर भी 4.03 रेक्टर स्केल पर 5 सेकंड झटका रहा।

loksabha election banner

भूकंप ऐसे करें बचाव 

- अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।

- घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें।

- भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।

- अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं,तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें।

- घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

- अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं, तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके।

- मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके।

- अगर आपके पास कुछ उपाय ना हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत ना हारें।

सिटीजन वार्ता का प्रकाशन करेगा फोरम

मोतिहारी। सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी कार्यकारिणी की द्वितीय बैठक मधुबन छावनी चौक स्थित रसोई महल के सभागार में हुई। अध्यक्षता फोरम के अध्यक्ष वीरेंद्र जालान ने की। बैठक में नगर की ट्रैफिक अव्यवस्था पर जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र पर चर्चा करते हुए इसपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। वहीं सिटीजन वार्ता के प्रकाशन का निर्णय लिया गया। साथ ही छठ पर्व के पश्चात नगर के सभी सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों के साथ संयुक्त बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर काम करने पर सहमति बनी। बैठक में ङ्क्षबटी शर्मा, प्रभाकर जयसवाल, विजय अग्रवाल, अनिल कुमार वर्मा व शशिभूषण कुमार विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुए। उन्होंने फोरम के कार्यों के बारे में अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किया। कार्यकारिणी बैठक में संरक्षक श्रीप्रकाश चौधरी, राजकुमारी गुप्ता, प्रशांत जायसवाल, राम भजन, अंकुर कुमार, कृष्ण कुमार ज्वेलर्स, अभय अनंत, मुन्ना कुमार आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.