Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 22 उम्मीदवार मैदान में डटे

निर्धारित समय सीमा के अंदर किसी उम्मीदवार ने नहीं लिया नाम वापस। दो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य राजनैतिक दल 16 पंजीकृत राजनैतिक दल व चार निर्दलीय उम्मीदवारों में मुकाबला।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 23 Apr 2019 06:29 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2019 06:29 PM (IST)
मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 22 उम्मीदवार मैदान में डटे
मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 22 उम्मीदवार मैदान में डटे

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। सोमवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था। किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। इस तरह चुनाव मैदान में डटे दो उम्मीदवार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के, 16 राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के व चार निर्दलीय उम्मीदवार हैं। सभी उम्मीदवारों को औपबंधिक तौर पर चुनाव चिह्न उपलब्ध करा दिया गया है।

prime article banner

 चुनाव आयोग के अनुमोदन के बाद उन्हें स्थाई तौर पर आवंटित किया जाएगा। चुनाव मैदान में 22 उम्मीदवारों के रहने की स्थिति में क्षेत्र के ईवीएम में दो बैलेट यूनिट होंगे। जिले में ईवीएम पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। इस क्षेत्र में छह मई को मतदान होंगे तथा मतों की गिनती 23 मई को होगी। ये बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहीं।

 मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद वे सोमवार की शाम को अपने सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर चुनाव आयोग के सामान्य प्रेक्षक बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस प्रेक्षक आरजी दाभाडे व मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार उपस्थित थे।

चुनाव मैदान में डटे ये उम्मीदवार

अजय निषाद (भाजपा), स्वर्णलता देवी (बसपा), अनिश्रुद्ध सिंह (ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक), जौहर आजाद (बहुजन मुक्ति पार्टी), देवेंद्र राकेश (बज्जिकांचल विकास पार्टी), धर्मेंद्र पासवान (भारतीय मोमिन फ्रंट), नंदन कुमार (जनता पार्टी), नागेश्वर प्रसाद सिंह (राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी), पंकज कुमार (आप और हम पार्टी), प्रदीप कुमार सिंह (शिवसेना), मो.इदरीश (एसयूसीआइ, कम्युनिस्ट), राजभूषण चौधरी (विकासशील इंसान पार्टी), रेणु खारी (जन अधिकार पार्टी) शिवशक्ति मोनू (बिहार लोक निर्माण दल), शिवा बिहारी सिंघानिया (भारत निर्माण पार्टी), सुखदेव प्रसाद (वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल), सुधीर कुमार झा (युवा क्रांतिकारी पार्टी), सुरेंद्र राय (राष्ट्रीय ङ्क्षहद सेना), अजितांश गौड़ (निर्दलीय), मुकेश कुमार (निर्दलीय), रीतेश प्रसाद (निर्दलीय) व सुरेश कुमार (निर्दलीय)।

मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला चलाई जा रही है। इसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान व वीवीपैट के संबंध में जानकारी दी जा रही है। साक्षर क्लब बनाए जा रहे हैं। स्वीप कोषांग के तहत जिले में लगातार मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सभी का उद्देश्य 60 फीसद पिछले मतदान को बढ़ाकर 75 फीसद तक पहुंचाना है।

पर्ची पर होगा मतदाता का फोटो, मतदान केंद्र तक पहुंचने का नक्शा

प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए गए पर्ची पर मतदाताओं का बड़ा फोटो होगा। इस पर्ची के पीछे मतदान केंद्र तक पहुंचने का नजरी नक्शा भी होगा, लेकिन सिर्फ इसी पर्ची पर मतदान की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ मतदाता को फोटोयुक्त 12 पहचान पत्र में से किसी को साथ रखना होगा।

मतदानकर्मियों की गाडिय़ों से मतदान केंद्र तक पहुंचाए जाएंगे नि:शक्त मतदाता

मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने वाली गाडिय़ां चुनाव के दिन यूं ही पड़ी रहती हैं। इस बार चुनाव के दिन इसका उपयोग किया जाएगा। इसका उपयोग नि:शक्त मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचाने में लगाया जाएगा।

दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने की होगी विशेष व्यवस्था

जिले में 21 सौ दिव्यांग मतदाता चिह्नित किए गए हैं। इन्हें मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की गई है। चुनाव आयोग ने एक ऐप जारी किया है। इसके माध्यम से दिव्यांग मतदाता अपने मतदान केंद्र की जानकारी व अन्य सहायता ले सकते हैं।

संवेदनशील मतदान केंद्रों वाले क्षेत्र में भ्रमण कर रहे अधिकारी

संवेदनशील व गड़बड़ी की आशंका वाले क्षेत्रों में संबंधित अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। वे ऐसे क्षेत्रों के मतदाताओं से फीडबैक ले रहे है। इसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भयमुक्त चुनाव को लेकर किए जा रहे हर संभव उपाय

स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव को लेकर हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि किसी भी क्षेत्र में कोई गड़बड़ी करने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

उम्मीदवारों को बताना होगा अपना आपराधिक रिकार्ड

चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों को अपना आपराधिक रिकार्ड आम मतदाताओं को बताना होगा। उन्हें तीन बार अखबारों में विज्ञापन देकर इसकी जानकारी सार्वजनिक करनी होगी।

मतदान केंद्रों पर होगी शेड व पेयजल की व्यवस्था

जिन मतदान केंद्र या उसके आसपास पेड़ या कॉरीडोर नहीं होंगे। वहां शेड की व्यवस्था की जाएगी। मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था की गई है। इस क्रम में 137 मतदान केंद्रों पर चापाकल लगाए गए हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान कर्मियों को अपने साथ बोतल ले जाने की सलाह दी गई है।

मतदाताओं की मदद करेंगे बीएलओ

मतदान के दिन मतदाताओं की मदद के लिए मतदान केंद्रों पर संबंधित बूथ लेवल अफसर मौजूद रहेंगे। ये मतदाता सूची में नाम व क्रम संख्या से लेकर अन्य जानकारी उन्हें देंगे। अगर उन्हें दूसरी जगह मतदान कर्मी के रूप में ड्यूटी लगाई गई हो तो ऐसी स्थिति में स्थानीय आंगनबाड़ी सेविका यह दायित्व संभालेगी।

म ल मतदाता सूची के साथ होंगे पूरक मतदाता सूची

पूरक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। हालांकि मतदान के दिन केंद्रों पर जो मतदाता सूची भेजे जाएंगे वह एक ही साथ होगा। इसमें मूल व पूरक मतदाता सूची अलग-अलग नहीं होंगे।

हर विधानसभा में पांच मॉडल व एक महिला संचालित मतदान केंद्र

जिले के हर विधासभा क्षेत्र में पांच मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर अनिवार्य सुविधा के अलावा विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन बूथों को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा। वहीं हर विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा मतदान केंद्र होगा, जिसमें पीठासीन पदाधिकारी से लेकर अन्य कर्मी महिलाएं होंगी। प्रतीकात्मक तौर पर इससे एक मैसेज देने की कोशिश की जाएगी। हालांकि इसके लिए शहर से सटे मतदान केंद्रों का चयन किया जाएगा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.