Move to Jagran APP

East Champaran: विधायक की पहल पर रक्सौल में सरकारी व गैर सरकारी एम्बुलेंस संचालकों की सूची होगी तैयार

East Champaran भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए रक्सौल विधायक ने स्थानीय प्रशासन को दिया आदेश एसडीओ ने अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर सभी एम्बुलेंस संचालकों और चालक का नंबर सार्वजनिक स्थलों पर लगाने का दिया आदेश

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Thu, 06 May 2021 02:43 PM (IST)Updated: Thu, 06 May 2021 02:43 PM (IST)
East Champaran: विधायक की पहल पर रक्सौल में सरकारी व गैर सरकारी एम्बुलेंस संचालकों की सूची होगी तैयार
कोरोना संंक्रमण से बचाव के ल‍िए रक्‍सौल में एंबुलेंस तैयार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पूर्वी चंपारण, (रक्सौल)। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के सरकारी-गैर सरकारी स्तर के एम्बुलेंस संचालको की सूची तैयार करने का आदेश स्थानीय प्रशासन को दिया है। कोरोना संक्रमण महामारी का रूप ले इसके पूर्व स्वास्थ्य सेवा महकमा अपने विभिन्न सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के तैयारी में जुट गया है। इसके लिए डीसीएलआर रामदुलार राम और कार्यपालक दंडाअधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार से दूरभाष पर बातचीत कर एम्बुलेंस संचालको का नंबर सार्वजनिक करने का आदेश दिया है। इसको लेकर एसडीओ आरती कुमारी ने अधिकारियों को चौबीस घंटे में एम्बुलेंस संचालकों और चालक का नंबर अस्पतालों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाने का आदेश दिया है।

loksabha election banner

विधायक श्री सिन्हा ने स्वास्थ्य महकमा और स्थानीय प्रशासन को ज्यादा सतर्कता बरतने का सुझाव दिया है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एम्बुलेंस सेवा और जीवन रक्षक दवाओं का कृत्रिम अभाव बनाने वालों पर शिकंजा कसने की बात कही। विधायक ने बताया कि रक्सौल में कितने सरकारी- गैर सरकारी क्षेत्रों में कितने एम्बुलेंस हैं इसकी सूची प्रत्येक पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और पंचायत भवनों पर अंकित होना आवश्यक है। इस संकट की घड़ी में एम्बुलेंस सेवा का चार्ज भी सार्वजनिक स्थल पर अंकित करना आवश्यक है। कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोग नहीं करने की बात पर विधायक ने इस दिशा में पहल करने और स्थानीय प्रशासन को समस्या से अवगत कराने की बात कही। इसके बाद विधायक ने अनुमंडल के अधिकारियों से बात की जिसपर प्रशासन ने पहल कर जनहित में बेहतर करने का निर्णय लिया है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगतजी, ई. जितेंद्र कुमार, राजकुमार गुप्ता, कमलेश कुमार, कन्हैया सर्राफ आदि उपस्थित थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मात्र एम्बुलेंस है। रक्सौल, रामगढ़वा, आदापुर, छौड़ादानो आदि सीमावर्ती प्रखंडों में मेडिकल उपकरणों और ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस चार से पांच एम्बुलेंस तैनात करना आवश्यक है।

एम्बुलेंस नंबर प्रशासन ने किया सावर्जनिक

 एसडीओ आरती कुमारी ने बताया कि निजी क्षेत्र के कुल 11 एम्बुलेंस है। जिसकी सूची तैयार की गई है।

 कुशवाहा एम्बुलेंस-तीन एम्बुलेंस

-चालक: संजय प्रसाद मोबाइल नंबर:9473293110, 7485862452

-धीरज कुमार:9199068544, 7256834907

 साहिल मेडिकल एम्बुलेंस-पांच

-सरोज खान:96131522404

-जाजुल अंसारी:9473271541

- रामबाबू प्रसाद एम्बुलेंस-एक 7488623494, 9470844559

 -आलम एम्बुलेंस-:दो

चालक छोटू मियां-7782977320 और बड़का मियां-9031601451


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.