Move to Jagran APP

समस्तीपुर में संविधान निर्माता बाबासाहेब की मनाई गई जयंती, डीएम ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Birth anniversary समस्तीपुर के अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर बुधवार को जयंती मनाई गई। अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में एसडीओ कार्यालय में कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

By Murari KumarEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 04:26 PM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 04:26 PM (IST)
समस्तीपुर में संविधान निर्माता बाबासाहेब की मनाई गई जयंती, डीएम ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
एसडीओ कार्यालय स्थित डॉ. भीम राव आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर उपस्थित डीएम व अन्य।

समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर बुधवार को जयंती मनाई गई। अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डीएम ने कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष भुपनेश्वर राम ने की। मौके पर जिला सचिव लक्ष्मी दास, जिला उपाध्यक्ष लाल बाबू राम, नथुनी पासवान, जिला कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र प्रसाद, संयुक्त सचिव नरेश रजक, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिवनाथ रजक, जिला कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, अनुमंडल सचिव दिलीप कुमार पासवान, अरविंद कुमार राम, असित कुमार राम, डाॅ. प्रमोद पासवान, डॉ. पवन पासवान, विरेंद्र रजक, रणवीर कुमार, प्रकाश चंद्र भारती, ब्रजेश कुमार, महेश कुमार, मीना देवी, सुनील कुमार, रूपेश कुमार, विकास रजक, रामनाथ प्रसाद, संजीव बैठा, अर्जुन कुमार, राम उदगार बैठा आदि उपस्थित रहे।

loksabha election banner

बाबा साहब बहुमुखी प्रतिभा के थे धनी

भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130 वी जयंती बुधवार को शहर के गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए समारोहपूर्वक मनाई गई। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शाह जफर इमाम ने की। संचालन वरीय शिक्षक बलवंत प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात विभिन्न वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विभिन्न पक्षों की चर्चा करते हुए उन्हें भारत का एक महान सपूत करार दिया। अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाध्यापक ने कहा कि बाबा साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे एक साथ अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक तथा कानून विशेषज्ञ थे।

 भारत के संविधान के निर्माण में उन्होंने महती भूमिका अदा की और इस देश के संविधान को व्यापक, उदार एवं धर्म निर्पेक्ष बनाने में अपना अमिट योगदान दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ एक दलित नेता के रूप में चिन्हित करना उनके व्यक्तित्व को संकुचित करना है। कार्यक्रम को शिक्षक शारदानंद चौधरी, अशोक कुमार साह, कपिल देव मिश्र, बाल्मिकी कुमार, यशवंत कुमार, संतोष कुमार चौधरी, नरेश कुमार निराला एवं सुजीत कुमार ने संबोधित करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर शिक्षिका संगीता कुमारी, अर्चना कुमारी, पवन कुमार भगत, अरविंद कुमार, डॉ अब्दुल कादिर, अशोक कुमार राय, गणेश पौद्दार, पूजा शर्मा, बबीता रानी, सुनील कुमार एवं मो. हमीदुर रहमान तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी विजय कुमार, शम्से आलम शम्स, अंजू कुमारी तथा सुनील कुमार उपस्थित रहे।

अभाविप ने बाबा साहेब के बताए मार्गों पर चलने का लिया निर्णय

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा भारतीय संविधान के जनक डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाया। उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान एक सभा आयोजित हुई। अध्यक्षता नगर सह मंत्री सिंटू पांडेय ने की। जिला संयोजक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब ने जिस तरह समाज में फैले जातिवाद और भेदभाव को मिटाने के लिए जितना प्रयास किया आज उसी का परिणाम है कि हमसब एक सामाजिक समरसता के भाव से समाज में रहते हैं। युवाओं को उनके विचार का अनुसरण करते हुए समाज को एक सूत्र में बांधे रखना चाहिए। वर्तमान परिवेश में कुछ देशद्रोही विचार के लोग बाबा साहब के नाम पर समाज में विकृतियां फैला रहे हैं। इससे हम सभी को सचेत रहने की जरूरत है। बाबा साहब के नाम से संगठन बनाकर देश में गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा कर रहे हैं। वैसे लोगों को मुंह तोड़ जवाब देना है। मौके पर समस्तीपुर व बेगूसराय विभाग संयोजक रंधीर कुमार, जिला कल्याण छात्रावास प्रमुख मनीष कुमार, बीआरबी कॉलेज छात्रसंघ महासचिव विवेक सिन्हा, विशाल यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राबिन कुमार, अनुपम झा, आर्यन प्रभात आदि उपस्थित रहे।

आंबेडकर के मूल विचार को अपनाकर दी जा सकती सच्ची श्रद्धांजली

ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इम्प्लाईज एसोसिएशन के मंडलीय कार्यालय में बाबा साहेब की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंडल मंत्री लालबाबू राम ने कहा की केवल आंबेडकर जयंती या महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर लेने से कोई आंबेडकरवादी नहीं हो जाता, उनके मूल विचार शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो को धरातल पर उतारकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजली दे सकते हैं। मंडल मंत्री शशि रंजन कुमार ने कहा की हमें हर हाल में समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करना ही होगा और बगैर शिक्षा के यह कभी संभव नहीं है। बाबा साहेब के प्रथम मूल मंत्र शिक्षित बनो को अंगीकार कर ही हम सभी समस्याओं को हल कर सकते हैं। मौके पर सीनियर डीपीओ ओम प्रकाश सिंह, मुख्य कारखाना प्रबंधक वेद प्रकाश, सहायक कार्मिक अधिकारी अरुण कुमार मंडल, पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश रजक, बिरेन्द्र राम, नवल कुमार, मंगनी लाल मंडल, धर्मेंद्र कुमार, कन्हैया लाल पासवान आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.