Move to Jagran APP

Bihar Bus Fair Hike: मुजफ्फरपुर से पटना का बस किराया हो सकता 135 रुपये, अन्य जगहों के बारे में जानें

Bihar Bus Fair Hike बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक में लिया गया निर्णय एक सप्ताह में बसों में चस्पा होगी किराया तालिका। 14 मार्च की मध्य रात्रि (15 मार्च) से निजी बसों के भाड़े में 25 फीसद की वृद्धि होगी। डीजल की कीमत बढऩे का यात्रियों पर पड़ा असर।

By Ajit kumarEdited By: Published: Mon, 01 Mar 2021 10:33 AM (IST)Updated: Mon, 01 Mar 2021 10:33 AM (IST)
Bihar Bus Fair Hike: मुजफ्फरपुर से पटना का बस किराया हो सकता 135 रुपये, अन्य जगहों के बारे में जानें
19 से 28 फरवरी तक डीजल की कीमत में 20 रुपये की वृद्धि हो चुकी है।

मुजफ्फरपुर, जासं। डीजल की कीमत बढऩे का खामियाजा बसों से सफर करने वालों को भी भुगतना होगा। 14 मार्च की मध्य रात्रि (15 मार्च) से निजी बसों के भाड़े में 25 फीसद की वृद्धि होगी। भाड़ा लागू होने के बाद मुजफ्फरपुर से पटना का भाड़ा करीब 135 रुपये होने की उम्मीद है। हालांकि फेडरेशन द्वारा एक सप्ताह के अंदर हर रूट का भाड़ा तय कर दिया जाएगा। किमी के अनुसार भाड़ा तय होगा। रविवार को बैरिया स्थित एक पेट्रोल पंप परिसर में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक में भाड़ा वृद्धि का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता करते हुए फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि 19 से 28 फरवरी तक डीजल की कीमत में 20 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। कीमत में वृद्धि अभी जारी रहने की उम्मीद है। साथ ही परिवहन क्षेत्र से जुड़ी हर चीज की कीमत काफी बढ़ गई है। ऐसे में किराया बढ़ाना विवशता है। एक सप्ताह के अंदर भाड़ा चार्ट सभी बसों में चस्पा कर दिया जाएगा। 

loksabha election banner

यह भी पढ़ें :  यह मुजफ्फरपुर है, पुल‍िस-शराब माफ‍िया की म‍िलीभगत है और यहां 'मौत' की PAWRI हो रही है

जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि कोरोना काल से ही परिवहन व्यवसाय चौपट हो गया है। डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि ने ट्रांसपोटर्स को भाड़ा बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है। जिला प्रवक्ता कामेश्वर महतो ने कहा कि डीजल की कीमत और वाहन संबंधी अन्य हर काम में शुल्क एवं मोटर स्पेयर्स की कीमत बढऩे के बाद भी यात्री हित में 25 फीसद ही किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में फेडरेशन के संरक्षक अमरनाथ पांडेय, आलोक सिंह, मुन्ना सिंह समेत बड़ी संख्या में बस ऑनर मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से अनुमानित किराया

स्थान - वर्तमान भाड़ा - अनुमानित

पटना : 110 रु. - 135 रु.

देवरिया : 65 रु. - 82 रु.

दरभंगा : 85 रु. - 107 रु.

मधुबनी : 145 रु. - 182 रु.

सहरसा : 290 - 363

अररिया : 290 रु. - 363 रु.

पूर्णिया : 300 रु. - 375 रु.

सुपौल : 245 रु. - 307 रु.

मधेपुरा : 290 रु. - 363 रु.

जयनगर : 175 रु. - 219 रु.

झंझारपुर : 145 रु. - 182 रु.

केसरिया : 100 रु. - 125 रु.

सिवान : 200 रु. - 250 रु.

गोपालगंज : 175 रु. - 219 रु.

चकिया : 85 रु. - 107 रु.

मोतिहारी : 105 रु. - 132 रु.

रक्सौल : 175 रु. - 219 रु.

बेतिया : 175 रु. - 219 रु.

अरेराज : 145 रु. - 157 रु.

हाजीपुर : 90 रु. - 113 रु.

ढाका : 145 रु. - 182 रु.

बगहा : 230 रु. - 288 रु.

वाल्मिीकिनगर : 290 रु. - 363 रु.

नरकटियागंज : 215 रु. - 269 रु.

रून्नीसैदपुर : 55 रु. - 69 रु.

सीतामढ़ी : 85 रु. - 107 रु.

भिट्टामोड़ : 130 रु. - 163 रु.

सोनबरसा : 130 रु. - 163 रु.

(नोट : अनुमानित भाड़ा फेडरेशन द्वारा 2018 में तय किये गए भाड़ा में 25 फीसद वृद्धि कर बनाया गया है। फेडरेशन से जारी किराये में आंशिक बदलाव हो सकता है।)

-----------------------

2018 में 25 से 30 फीसद हुई थी वृद्धि

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने सितंबर 2018 में बसों का भाड़ा बढ़ाया था। भाड़े में 25 से 30 फीसद की वृद्धि की गई थी। किराया 30 सितंबर 2018 की मध्य रात्रि से लागू हुआ था।  

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur:  अभी तो पार्टी शुरू भी नहीं हुई थी, मैरेज डे से ठीक पहले होटल व्यवसायी की गर्भवती पत्नी...

यह भी पढ़ें: Darbhanga Flight Service News: होली 2021 से पहले यात्र‍ियों को नई उड़ान का ग‍िफ्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.