Move to Jagran APP

पश्चिम चंपारण के महराजा स्टेडियम में लहराया तिरंगा, तीन बेटियों को दिया गया लाडली किट्स

West Champaran News 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह संपूर्ण जिला क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय महाराजा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जिलाधिकारी कुंदन कुमार 9.00 बजे पूर्वाह्न राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। इस अवसर पर जिलास्तरीय पदाधिकारी कर्मी गणमान्य व्यक्ति आम नागरिक छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 26 Jan 2021 04:12 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jan 2021 04:12 PM (IST)
पश्चिम चंपारण के महराजा स्टेडियम में लहराया तिरंगा, तीन बेटियों को दिया गया लाडली किट्स
पश्चिम चंपारण के महराजा स्टेडियम में लहराया तिरंगा

पश्चिम चंपारण, जागरण संवाददाता। 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह संपूर्ण जिला क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय महाराजा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जिलाधिकारी कुंदन कुमार  9.00 बजे पूर्वाह्न राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। इस अवसर पर जिलास्तरीय पदाधिकारी, कर्मी, गणमान्य व्यक्ति,  आम नागरिक, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, द्वारा गणतंत्र दिवस परेड का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

loksabha election banner

महराजा स्टेडियम में लहराया तिरंगा

मुख्य समारोह स्थल के बाद समाहरणालय प्रांगण में जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। विकास भवन में उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इसके साथ ही सभी कार्यालय प्रधान द्वारा अपने कार्यालय तथा आवंटित महादलित बस्तियों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया ।

तीन बेटियों को दिया किट्स 

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर दिनांक-24.01.2021 को जन्म लेने वाली 03 बेटियों के अभिभावकों को लाडली किट्स प्रदान किया गया। जिनमें सजरून नेशा, पति-अब्दुलैस अंसारी, ग्राम-रामनगर, रीता देवी, पति-गूंजन राउत, ग्राम-मझौलिया शेख तथा कविता देवी, पति-लक्ष्मण राम, ग्राम-भोगाड़ी, मझौलिया के नाम शामिल हैं। लाडली किट्स में बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र, बधाई पत्र दिया गया। इसके अलावा मां और बेटी का स्वास्थ्य उतम कैसे रहे, बिटिया का टीकाकरण कब-कब कराना है, कंगारू देखभाल, स्तनपान, मस्तिष्क ज्वर में क्या करें, क्या नहीं करें आदि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सभी सरकारी अस्पतालों के आपातकालीन नंबर, डाॅक्टर्स के नंबर भी लाडली किट्स बाॅक्स में है। साथ ही सरकार द्वारा बेटियों के कल्याण एवं उत्थान हेतु चलायी जा रही विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं कन्या उत्थान योजना आदि की जानकारी भी लाडली किट्स में उपलब्ध करायी गयी है ताकि समय-समय पर बेटियों को इसका समुचित लाभ मिल सके।

स्वतंत्रता संग्राम में पश्चिम चम्पारण जिला के योगदान एवं बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समग्र इतिहास में पश्चिम चम्पारण जिला का अतुलनीय योगदान रहा है। 

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिले में क्रियान्वित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। साथ ही बी.पी.एल. घरों में मुफ्त बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। वहीं घने वनक्षेत्र एवं गंडक नदी से घिरे गांवों में जहां यातायात की समुचित सुविधा नहीं हैं, वहां सौर ऊर्जा प्रणाली द्वारा घरों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप बिजली के पुराने तारों को बदलने की कार्रवाई पूर्ण की जा रही है। 

178 पोखर का कराया जीर्णोद्धार

जिलाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली के तहत जिला में अबतक कुल 5804 लाख पौधे लगाये गए हैं। सार्वजनिक जल संचयन योजनाओं के तहत 178 तालाब/पोखर का निर्माण कार्य प्रारंभ करते हुए 160 योजनाओं को पूर्ण कराया गया है। साथ ही 29 आहरों एवं 897 पईनों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। जिलान्तर्गत सार्वजनिक चापाकल के किनारे 1041 सोख्ता निर्माण कार्य एवं सार्वजनिक कुओं के किनारे कुल-364 सोख्ता का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। साथ ही जल संग्रह हेतु 38 चेकडैम का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। वहीं नये जल स्रोतों के सृजन हेतु 321 योजनाओं पर कार्य पूर्ण किया गया है। जिलान्तर्गत 350 भवनों की छतों पर वर्षा जल संचयन संरचना निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है।

उन्होंने कहा कि जीविका परियोजना द्वारा गरीबी निवारण एवं महिला सशक्तीकरण की दिशा में ग्रामीण स्तर पर कार्य किया जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान जीविका दीदियों द्वारा लगभग 10 लाख मास्क का उत्पादन करते हुए विभिन्न विभागों को आपूर्ति की गयी है। वहीं जिले में वापस लौटे 20742 परिवारों को समूहसात करते हुए उनमें से कुल-387 परिवारों को स्थायी रोजगार हेतु विभिन्न जीविकोपार्जन गतिविधियों से जोड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। कन्या भू्रण हत्या को रोकने, कन्या के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु 02 वर्ष तक के बच्चियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिले में अबतक 24052  बच्चियों को लाभ दिया जा चुका है। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कुल-70366 गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है।

पश्चिम चम्पारण जिले को प्रोडक्शन सेंटर के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। सरकार एवं जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि आने वाली पीढ़ियों को रोजगार हेतु बाहर नहीं जाना पड़े, उन्हें विभिन्न प्रकार के रोजगार इसी जिले में मुहैया हो सके तथा वे जीविकोपार्जन अच्छे तरीके से कर सके।

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यहां की गंगा-जमुनी तहजीब विश्व विख्यात है। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता विधि-व्यवस्था का संधारण एवं कानून का राज स्थापित करना है। राज्य के सभी नागरिक बिना भय के अमन-चैन से रहें तथा साम्प्रदायिक सौहार्द, भाई-चारा बनाये रखें, समाज के सभी वर्गों को न्याय एवं उनका हक मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जिला प्रशासन द्वारा आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके फलस्वरूप कानून एवं विधि-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि आज इस महान अवसर पर हम समाज के सभी धर्मों, सम्प्रदायों, वर्गों, जातियों के लोगों का आह्वान करते हैं कि देश और राज्य को आगे बढ़ाने में मिल जुलकर काम करें एवं जागरूक रहकर एक स्वस्थ एवं समृद्ध देश का निर्माण करें। आप सभी जिलेवासियों के स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की खूब-खूब मंगलकामनाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.