Move to Jagran APP

West Champaran News: अब GMCH में मिलेगी समुचित आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं, रेफर की परंपरा पर लगेगी रोक

West Champaran News जिलाधिकारी ने नये वर्ष में जी.एम.सी.एच. के सी-ब्लाॅक के सभी 06 फ्लोर को क्रियाशील कराने का दिया आदेश। कार्यकारी एजेंसी को अविलंब भवन पूर्ण करने का निर्देश। जिलाधिकारी बोले- मरीजों को हर हाल में जी.एम.सी.एच.में ही मुहैया करायी जाए समुचित इलाज एवं सुविधाएं।

By Murari KumarEdited By: Published: Thu, 03 Dec 2020 10:21 AM (IST)Updated: Thu, 03 Dec 2020 10:21 AM (IST)
West Champaran News: अब GMCH में मिलेगी समुचित आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं, रेफर की परंपरा पर लगेगी रोक
अब GMCH में मिलेगी समुचित आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं.

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा  है कि जिलेवासियों को समुचित इलाज के लिए जिले के बाहर  नहीं जाना पड़े, इसके लिए हम सभी को समन्वित प्रयास करना होगा। 06 फ्लोर वाले जीएमसीएच के सी-ब्लाॅक के दो फ्लोर फंक्शनल कराये गये है, शेष चार फ्लोर पर चिकित्सीय व्यवस्था से संबंधित सभी आवश्यक संसाधन शीघ्र अधिष्ठापित करायी जाय। पूरी तरह से सभी आवश्यक संसाधनों, सुविधाओं के अधिष्ठापन के बाद वर्तमान में संचालित सदर अस्पताल को जीएमसीएच में ही शिफ्ट करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जाय।  कार्यकारी एजेंसी एल एण्ड टी द्वारा कार्य पूर्णता की तिथि को लगातार आगे बढ़ाए जाने से एम.जे.के. सदर अस्पताल शिफ्ट नहीं हो पा रहा था। कार्यकारी एजेंसी को आदेश दिया गया है कि समयबद्ध तरीके से जनवरी तक सी-ब्लाॅक के सभी 06 फ्लोर को तैयार कराये ताकि सदर अस्पताल को शिफ्ट किया जा सके।

loksabha election banner

कॉलेज परिसर में बनेंगे 225 शौचालय

 जीएमसीएच की चिकित्सीय व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं ऐसी हो कि आने वाले हर व्यक्ति को बेहतरीन सेवा स्थानीय स्तर पर ही मुहैया हो सके। पूर्व से शौचालय आदि की काफी कमी रही है, जिसे जी.एम.सी.एच.में शिफ्टिंग के पश्चात दूर कर लिया जायेगा। कार्यकारी एजेंसी द्वारा यह जानकारी दी गयी कि ब्लाॅक-सी के 06 फ्लोर में तत्काल 182 शौचालय क्रियान्वित कराया जायेगा एवं भविष्य में कुल 225 शौचालय क्रियान्वित हो जाएगा।

ब्लडबैंक होगा समृद्ध

चम्पारणवासियों को स्थानीय स्तर पर ही सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि की सुविधा के साथ-साथ आवश्यक जेनरिक दवाएं स्थानीय स्तर पर ही प्राप्त हो सकेगी। शिफ्टिंग के उपरांत सी ब्लाॅक के ग्राउंड फ्लोर पर पैथोलाॅजी, ब्लडबैंक एवं एमरजेंसी क्रियान्वित किया जायेगा। ब्लड बैंक के लिए कंपोनेंट सेपरेटर की व्यवस्था भी करायी जा रही है ताकि ब्लड बैंक सुचारू रूप से क्रियान्वित हो सके। संबंधित अधिकारियो ंको आदेश दिया गया है कि विधिवत तरीके से ब्लडबैंक के लाइसेंस के लिए भी विभाग को आवेदन समर्पित किया जाय।

लगेगा अत्याधुनिक एक्सरे व सीटी स्केन

अस्पताल प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गयी कि वर्तमानमें 100 एम.ए. का एक्स-रे मशीन संचालित है। इसे विकसित कर 500 एम.ए. का मशीन अधिष्ठापित कराया जा रहा है ताकि मरीजों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हो सके। सीटी स्कैन एवं अल्ट्रासाउण्ड मशीनें भी क्रियान्वित हैं।

रेफर की परंपरा पर लगेगी रोक 

अस्पताल प्रबंधन के द्वारा विभिन्न प्रकार के डाॅक्टर यथा-आॅथोपैडिक, गाइनोकलोजिस्ट, सर्जरी की भी उच्च कोटि की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी ताकि बेहतरीन इलाज के लिए रेफर करने के मामलों में कमी लायी जा सके। इसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि वे सभी आवश्यकताओं की एक स्टैंडर्ड चेकलिस्ट तैयार कर लें एवं इसी के अनुरूप तैयारियां करें ताकि छोटी से छोटी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके, कुछ छूटे नहीं।

प्रसव कक्ष में होगी आधुनिक सुविधा

 गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए बेहतर समुचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया करायी जाय। साथ ही अस्पताल में  इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों को समुचित इलाज तथा सेवा हर हाल में मुहैया करायी जाय।

बनेगा कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर

 विगत समय में अस्पताल में विधि-व्यवस्था की समस्याएं आती रही है इसके लिए सीसी कैमरा का अधिष्ठापन, मुख्य प्रवेश द्वार पर ही रिसेप्शन की व्यवस्था, मरीज के साथ आने वाले एटेंडेट के लिए गेट पास, वेटिंग हाॅल की व्यवस्था करायी जाय। साथ ही बेहतर संवाद एवं अनुश्रवण हेतु पूर्णकालिक रूप से कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर को फंक्शनल कराया जाय।

दवा की कमी की नहीं होगी शिकायत

 कई बार दवा की उपलब्धता के बावजूद बाहर से दवा की खरीद की शिकायतें प्राप्त होती है। इसके लिए उपलब्ध आवश्यक दवाओं की सूची को फ्लेक्स के माध्यम से सुगोचर स्थल पर प्रदर्शित किया जाय। साथ ही निरंतर रूप से डाॅक्टर, नर्सेंज एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच की जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि रोस्टर वाइज डाॅक्टर, नर्सेज तथा अन्य कर्मी अपने कर्तव्य पर ह रहाल में उपस्थित रहे।

आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन अनिवार्य

 प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र में जेनरिक दवाईयों की दुकान खोली जानी है। इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही आयुष्मान भारत योजना का समुचित ढंग से क्रियान्वयन हेतु भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।

सफाई की कराएं बेहतर व्यवस्था

बाॅयो मेडिकल वेस्ट के प्राॅपर तरीके से निष्पादन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही अस्पताल के समुचित साफ-सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।  आमजनों की सरकारी अस्पताल के प्रति पूर्व अवधारणा को बदलने के उदेश्य से बेहतर से बेहतर सुविधाएं समन्वित प्रयास कर मुहैया करायी जाय ताकि सरकार के महत्वाकांक्षी आकांक्षा की प्रतिपूर्ति हो सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.