Move to Jagran APP

Top Muzaffarpur News of the day, 30 May 2020, समस्तीपुर में कोरोना पॉजिटिव मृत प्रवासी के दाह संस्कार को पहुंची टीम पर हमला, शिवहर में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव

Top Muzaffarpur News of 30 May 2020। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Murari KumarEdited By: Published: Sat, 30 May 2020 06:42 PM (IST)Updated: Sat, 30 May 2020 06:42 PM (IST)
Top Muzaffarpur News of the day, 30 May 2020,  समस्तीपुर में कोरोना पॉजिटिव मृत प्रवासी के दाह संस्कार को पहुंची टीम पर हमला, शिवहर में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव
Top Muzaffarpur News of the day, 30 May 2020, समस्तीपुर में कोरोना पॉजिटिव मृत प्रवासी के दाह संस्कार को पहुंची टीम पर हमला, शिवहर में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 30 May 2020। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

loksabha election banner

शिवहर में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव केस

जिले में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव केस। दोनों संदिग्ध शिवहर प्रखंड के हैं निवासी। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने की है पुष्टि। कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक कोरोना संदिग्धों को आइसोलेशन में रखा गया है। जिलावासियों में कोरोना का खौफ बढ़ता दिख रहा। 

पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर

दिल्ली से पश्चिम बंगाल जा रहे एक प्रवासी की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शनिवार को प्रशासन की टीम उसका अंतिम संस्कार करने गंडक के किनारे मोक्षधाम पहुंची। कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार की जानकारी जैसे ही वहां के ग्रामीणों को लगी, वे उग्र हो गए। प्रशासन की टीम को शव जलाने से रोक दिया। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर बरसाने भी शुरू कर दिए। जिससे उन्हें वहां से भागना पड़ा। 

श्रीमैथिलीपुत्र प्रदीप का निधन

दरभंगा : मिथिलांचल में प्रचलित भगवती वंदना जगदम्ब अहिं अविलम्ब हमर, हे माई अहां बिनु आस ककर...के रचयिता श्रीमैथिलीपुत्र प्रदीप का शनिवार की सुबह निधन हो गया। शहर के वार्ड 42 स्थिति स्वयंप्रभा नगर में अपने आवास पर सुबह साढ़े छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना मिलते ही मिथिलांचल के साहित्यिक व आध्यात्मिक जगत में शोक की लहर फैल गयी। उनके आवास स्वयंप्रभा निकुंज पर उनके अंतिम दर्शन को अनुयायियों का तांता लग गया। नगर विधायक संजय सरावगी ने उनके आवास पर पहुंच पुष्पांजलि अर्पित की। वे 85 वर्ष के थे। पांच वर्ष पूर्व उन्हें पैरालिसिस का अटैक हुआ था। तब से वे अपने आवास पर ही रह रहते थे।

एईएस को मात देने के लिए प्रचार वाहन रवाना

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले में एईएस व चमकी बुखार के मामले बढ़ने लगे हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। शनिवार को इसी क्रम में प्रचार वाहनों को प्रभावित इलाकों में रवाना किया गया। इनको जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने हरी झंडी दिखाई। समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों में 25 वाहनों को रवाना किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.