Move to Jagran APP

Events in Muzaffarpur, {18 February 2020}। जानें मुजफ्फरपुर में आज क्या कुछ खास हो रहा

Muzaffarpur Top Events Today - Events in Muzaffarpur on 18 February 2020 – महाशिवरात्रि की तैयारी को बैठक अमरख मंदिर परिसर मनियारी में सुबह 830 बजे से।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 18 Feb 2020 07:23 AM (IST)Updated: Tue, 18 Feb 2020 07:23 AM (IST)
Events in Muzaffarpur, {18 February 2020}। जानें मुजफ्फरपुर में आज क्या कुछ खास हो रहा
Events in Muzaffarpur, {18 February 2020}। जानें मुजफ्फरपुर में आज क्या कुछ खास हो रहा

Muzaffarpur Top Events Today - Events in Muzaffarpur on 18 February 2020 - मुजफ्फरपुर में महाशिवरात्रि की तैयारी को बैठक अमरख मंदिर परिसर, मनियारी में  सुबह 8:30 बजे से। वार्षिक खेलकूद महोत्सव सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पानापुर करीयात में सुबह 10 बजे से।

loksabha election banner

18 फरवरी, मंगलवार को मुजफ्फरपुर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

* महाशिवरात्रि की तैयारी को बैठक अमरख मंदिर परिसर, मनियारी में  सुबह 8:30 बजे से। 

* बुद्धिजीवियों की बैठक करमचंद बलड़ा, मनियारी में सुबह 9 बजे से।

* लोक चेतना दल का धरना समाहरणालय परिसर में सुबह 9 बजे से।

* महाशिवरात्रि को लेकर बैठक जगदीशपुर शिवमंदिर परिसर में सुबह 9:30 बजे से।

* वार्षिक खेलकूद महोत्सव सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पानापुर करीयात में सुबह 10 बजे से।

* एनसीसी बी सर्टिफिकेट की परीक्षा चक्कर मैदान में सुबह 11 बजे से।

* जदयू का प्रशिक्षण स्थल सकरी सरैया में सुबह 11 बजे से।

* टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में सुबह 11 बजे से।

* टैक्सेशन बार एसोसिएशन का धरना वाणिज्यकर कार्यालय में सुबह 11 बजे से।

* औपबंधिक प्रमाणपत्र का लोकार्पण कुलपति आवास में सुबह 11 बजे से।

* आंख के ऑपरेशन को कैंप पंचायत भवन, गायघाट में सुबह 11 बजे से।

* शिवरात्रि की तैयारी को बैठक शक्ति नाथ महादेव मंदिर हरपुर, बंदरा में सुबह 11 बजे से। 

* शिक्षकों का धरना बीआरसी भवन, बंदरा में सुबह 11 बजे से। 

* क्विज का आयोजन विशुनपुर सरैया, पारू में सुबह 11 बजे से। 

* एनआरसी, सीएए को लेकर सभा तुर्की चौक बोचहां में दोपहर 12 बजे। 

* पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम भाजपा मंडल कार्यालय गंज बाजार, मीनापुर में दोपहर 12 बजे से। 

* श्रीमद्भागवत कथा सकरी चांदपुरा, बंदरा में दोपहर 12 बजे से। 

* पुल की मांग को लेकर बैठक मेघ रतवारा, बंदरा में दोपहर 1:30 बजे से।   

* दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन एलएस कॉलेज सभागार में शाम 3 बजे से।

* जदयू की प्रेसवार्ता इमलीचट्टी में शाम 4.30 बजे से।

* भाकपा का प्रतिरोध मार्च सह पुतला दहन कार्यक्रम कल्याणी चौक में शाम 5 बजे से। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.