Move to Jagran APP

Indian Railway: रेल यात्री ध्यान दें, स्वतंत्रा सेनानी समेत 20 स्पेशल ट्रेनों का होगा आज से परिचालन

पूर्व मध्य रेलवे ने जारी की सूची सभी स्टेशनों को भेजी गई सूचना। 12 सितंबर से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समेत 20 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। यानी कुल 80 ट्रेनें चलेंगी

By Murari KumarEdited By: Published: Fri, 11 Sep 2020 07:41 PM (IST)Updated: Sat, 12 Sep 2020 07:27 AM (IST)
Indian Railway: रेल यात्री ध्यान दें, स्वतंत्रा सेनानी समेत  20 स्पेशल ट्रेनों का होगा आज से परिचालन
Indian Railway: रेल यात्री ध्यान दें, स्वतंत्रा सेनानी समेत 20 स्पेशल ट्रेनों का होगा आज से परिचालन

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए 12 सितंबर से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समेत 20  स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। यानी कुल 80 ट्रेनें चलेंगी। जिसमें पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों के लिए चलने वाली 20 ट्रेनें शामिल हंै। पूर्व मध्य रेलवे ने इसकी सूचना जारी कर दी है। सभी स्टेशन के प्रभारी को पत्र भेजकर जानकारी दी गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 12 सितंबर से पहले 230 एसी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसके अतिरिक्त 80 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा।

loksabha election banner

 पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 8 ट्रेनें, जबकि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेनें होंगी। स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित की जाएगी। यह स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होगी। इसमें कोई भी अनारक्षित बोगी नहीं होगा। 12 सितंबर से जयनगर से नई दिल्ली चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के नाम पर 02561 और 02562 स्पेशल ट्रेन चलेगी।

 इसके साथ ही सिकंदराबाद से दरभंगा चलने वाली 07007 और 07008 स्पेशल ट्रेन, मुजफ्फरपुर से बलसाड़ चलने वाली 09051 और 09052 स्पेशल ट्रेन, धनबाद से फिरोजाबाद जाने वाली 03307 और 03301 स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके साथ ही 05933 डिब्रूगढ़ अमृतसर स्पेशल ट्रेन,  डिब्रूगढ़ लालगढ़ चलने वाली 05909 और  05 910 स्पेशल ट्रेन चलेगी । इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री  सीट की बुङ्क्षकग करा सकते हैं।  बुङ्क्षकग चालू कर दी गई है। यात्रियों को सफर करने के दौरान लॉकडाउन के हर नियम का पालन करना अनिवार्य है। नियम का नहीं पालन करने वाले यात्री को सफऱ से वंचित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कंफर्म टिकट वाले को ट्रेनों और स्टेशन पर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.