Move to Jagran APP

Top Muzaffarpur News of the day, 9th July 2019, बस ने कार में मारी ठोकर, निर्देश के कार्यालय पर सीबीआइ छापा, सेमीफाइनल मैच देखने को उत्साहित खेल प्रेमी, SKMCH में एईएस वार्ड के लिए जगह चिह्नित, जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के शिकार तालाब

Top Muzaffarpur News of 9th July 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 09 Jul 2019 05:46 PM (IST)Updated: Tue, 09 Jul 2019 05:46 PM (IST)
Top Muzaffarpur News of the day, 9th July 2019, बस ने कार में मारी ठोकर, निर्देश के कार्यालय पर सीबीआइ छापा, सेमीफाइनल मैच देखने को उत्साहित खेल प्रेमी, SKMCH में एईएस वार्ड के लिए जगह चिह्नित, जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के शिकार तालाब
Top Muzaffarpur News of the day, 9th July 2019, बस ने कार में मारी ठोकर, निर्देश के कार्यालय पर सीबीआइ छापा, सेमीफाइनल मैच देखने को उत्साहित खेल प्रेमी, SKMCH में एईएस वार्ड के लिए जगह चिह्नित, जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के शिकार तालाब

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 9th July 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

loksabha election banner

बस ने कार में मारी ठोकर, चिकित्सक समेत चार गंभीर रूप से जख्मी Muzaffarpur News

जिले के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज के समीप ओवरटेक करने के क्रम मे एक तेज़ रफ्तार बस ने कार में जबरदस्त ठोकर मार दी। इससे कार में बैठे डॉक्टर समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान डॉक्टठर दिग्विजय सिंह, जयनंदन सिंह, राम रणविजय सिंह एवं अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया जिसमें दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

मुजफ्फरपुर में निर्देश के कार्यालय पर सीबीआइ का छापा, हड़कंप Muzaffarpur News

बालिका गृह यौन हिंसा मामले में सीबीआइ मंगलवार को फिर सक्रिय हुई। सीबीआइ की टीम ने जिले के सदर थाना अंतर्गत मझौलिया स्थित एनजीओ निर्देश के मुख्य कार्यालय में छापेमारी की। मोतिहारी में निर्देश बालिका आश्रय गृह का संचालन हो रहा था। वहां इस संस्था के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सीबीआइ इसी मामले की जांच के लिए पहुंची है। अभी छापेमारी जारी रही है। टीम के पहुंचने की सूचना पर संस्था की संचालिका रंभा सिंह भी वहां पहुंची।

INDvNZ : पहला सेमीफाइनल मैच देखने को उत्साहित खेल प्रेमी, टीवी से चिपके लोग Muzaffarpur News

विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच। मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच। मंगलवार को खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था। मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के सभी जिलों में क्रिकेट का लोगों में जुनून दिख रहा हैं। कई दिनों से सेमीफाइनल मैच देखने का इंतजार हो रहा था। विश्व कप का सेमीफाइनल मैच और मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड टीम के बीच को लेकर हर वर्ग के लोगों खासकर युवाओं में उत्साह खूब दिख रहा है।

एसकेएमसीएच में एईएस वार्ड के लिए जगह चिह्नित, जल्द शुरू होगा निर्माण Muzaffarpur News

हर साल बच्चों पर कहर बरपाने वाली बीमारी एईएस (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) से निपटने की एसकेएमसीएच में तैयारी शुरू है। मरीजों की संख्या के अनुपात में अतिरिक्त वार्ड बनाने की पहल जारी है। 100 बेड का नया एईएस वार्ड का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने बताया कि स्थल चयन किया जा चुका है। यह कक्ष पूर्णत: वातानुकूलित होगा। अत्याधुनिक मशीनें और उपकरणों की व्यवस्था होगी। विशेषज्ञ चिकित्सक और अनुभवी कर्मियों की तैनाती रहेगी। इस बीच बीमारी पर शोध भी जारी रहेगा। आने वाले दिनों में इस सुविधा का व्यापक स्तर पर लाभ मरीजों को मिलने लगेगा। कार्य शुरू करने को लेकर आवश्यक पहल तेज कर दी गई है।

जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के शिकार तालाब, मिटता जा रहा अस्तित्व Muzaffarpur News

प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते क्षेत्र के तालाबों की स्थिति दयनीय है। उड़ाही नहीं कराए जाने से इनमें जल संचय नहीं हो पा रहा है। वहीं कुछ तालाबों पर अतिक्रमण कर लिया गया है तो कुछ अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सकरा प्रंखड मुख्यालय के पास सबहा का तालाब प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है। प्रंखड कार्यालय के इतने करीब होने के बावजूद किसी प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को इसमें जल संचय के लिए उड़ाही कराने का ध्यान नहीं दिया।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.