Move to Jagran APP

Top Muzaffarpur News of the day, 3rd July 2019, गला रेतकर किसान की हत्या, ईंट-भट़ठा व्यवसायी हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार, वृद्धजन पेंशन मामले में साहब 'सुस्त', ट्रेनों में लगेगा हेड ऑन जेनरेशन सिस्टम, पीआइसीयू में हर बेड पर होंगे कैमरे

Top Muzaffarpur News of 3rd July 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 03 Jul 2019 05:29 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2019 05:29 PM (IST)
Top Muzaffarpur News of the day, 3rd July 2019, गला रेतकर किसान की हत्या, ईंट-भट़ठा व्यवसायी हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार, वृद्धजन पेंशन मामले में साहब 'सुस्त', ट्रेनों में लगेगा हेड ऑन जेनरेशन सिस्टम, पीआइसीयू में हर बेड पर होंगे कैमरे
Top Muzaffarpur News of the day, 3rd July 2019, गला रेतकर किसान की हत्या, ईंट-भट़ठा व्यवसायी हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार, वृद्धजन पेंशन मामले में साहब 'सुस्त', ट्रेनों में लगेगा हेड ऑन जेनरेशन सिस्टम, पीआइसीयू में हर बेड पर होंगे कैमरे

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 3rd July 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

loksabha election banner

गला रेतकर किसान की हत्या, सड़क किनारे पड़ा था शव, इलाके में सनसनी East champaran News

पूर्वी चंपारण जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के ढेकहा के फकीरा टोला सितार चंवर के पुल के समीप मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने फकीरा टोला के ही एक किसान मोहरलाल प्रसाद की गला रेतकर हत्या कर दी। बुधवार की सुबह सड़क के किनारे शव पड़ा देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। खोजी कुत्तों और एक्सपर्ट टीम के साथ सदर पुलिस उपाधीक्षक मुरली मनोहर मांझी के नेतृत्व में घटना की जांच की जा रही है।

ईंट-भट़ठा व्यवसायी हत्याकांड का मुख्य आरोपित राकेश-ऋषि गिरफ्तार Muzaffarpur News

मीनापुर के तुर्की गांव के ईंट -भट़ठा व्यवसायी अजय कुमार हत्याकांड के मुख्य आरोपित राकेश राय व उसके साथी ऋषि को पुलिस ने कटिहार से गिरफ्तार कर लिया है। मोबााइल सर्विलांस के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है। शिवहर का रहने वाला ऋषि अप्राथमिक आरोपित है। उस पर अजय को गोली मारने का आरोप है। हालांकि पुलिस अधिकारी दोनों की गिरफ्तारी के संबंध में कुछ नहीं बता रहे हैं। वह रुन्नीसैदपुर थाना के बतरौली गांव का रहने वाला है। यह गिरफ्तारी मंगलवार की दोपहर हुई। पुलिस उसे लेकर देर रात तक मुजफ्फरपुर पहुंच सकती है। बुधवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर सकती है।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन मामले में साहब 'सुस्त', 4578 आवेदनों का वेरिफिकेशन लंबित Muzaffarpur News

60 वर्ष की उम्र पार कर चुके हर वृद्ध को पेंशन देने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन' योजना में साहेब सुस्त हैं। सरकार जहां इस योजना का लाभ हर वृद्ध को देने के उद्देश्य से प्रकिया को सरल कर रही है, वहीं साहबों की सुस्ती योजना को लेकर उनकी लापरवाही बयान कर रही है। जिले में इस योजना के तहत मिले 7555 आवेदनों में 4578 लंबित हैं। गांव में पंचायत सचिव व नगर क्षेत्र में टैक्स दारोगा की सुस्ती की वजह से वेरिफिकेशन लंबित है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से 236 आवेदन लंबित हैं। 159 आवेदन रद किए गए हैं। ज्ञात हो कि योजना के तहत 60 वर्ष से 80 वर्ष तक के वृद्ध को 400 एवं 80 से अधिक उम्र के वृद्धों को 500 रुपये महीना पेंशन देने का प्रावधान है।

वैशाली एक्सप्रेस समेत दस ट्रेनों में लगेगा हेड ऑन जेनरेशन सिस्टम Muzaffarpur News

एलएचबी रैक से चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों में हेड ऑन जेनरेशन सिस्टम (एचओजी) लगेगा। यह सिस्टम प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य स्थान तक विद्युत इंजन से चलने वाली ट्रेनों में काम करेगा। ट्रेनों के कोच में बिजली की सप्लाई विद्युत इंजन से ओएचई से पैटोग्राफ द्वारा प्राप्त बिजली का ट्रैक्शन ट्रांसफार्मर और लोड कनवर्टर के माध्यम से की जाती है। अब नए सिस्टम से कोच में लगीं लाइट, पंखे व एसी चलेंगे।

पीआइसीयू में हर बेड पर होंगे कैमरे, बाहर से बच्चों को देख सकेंगे परिजन Muzaffarpur News

एईएस (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रॉम) से बच्चों को बचाने के लिए कई स्तर पर निर्णय लिए जा रहे हैं। एसकेएमसीएच परिसर में बनने वाली सौ बेड की पीआइसीयू आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। हर बेड पर कैमरा लगाया जाएगा। ताकि, यहां अनावश्यक भीड़ नहीं लगे। परिजन भी पीडि़त बच्चे को बाहर से देख सकेंगे। वहीं उनकी मॉनीटरिंग भी एक स्थान से हो सकेगी। एसकेएमसीएच में एईएस पीडि़त बच्चे की जांच व इलाज के लिए आई केंद्रीय टीम की ओर से यह प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा टीम ने जांच का भी दायरा बढ़ा दिया है। कई पीडि़त बच्चों की मांसपेशियों (मसल्स) के नमूने लिए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.