Move to Jagran APP

Valmiki Nagar, Lok Sabha Election Phase 6: NDA व महागठबंधन की लड़ाई को तिकाेना बना रही BSP

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में होने वाले मतदान में वाल्मीकिनगर में एनडीए के वैद्यनाथ प्रसाद महतो और महागठबंधन के शाश्वत केदार के बीच मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे बसपा के दीपक यादव।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 11 May 2019 07:41 PM (IST)Updated: Sat, 11 May 2019 08:23 PM (IST)
Valmiki Nagar, Lok Sabha Election Phase 6: NDA व महागठबंधन की लड़ाई को तिकाेना बना रही BSP
Valmiki Nagar, Lok Sabha Election Phase 6: NDA व महागठबंधन की लड़ाई को तिकाेना बना रही BSP

बगहा [सुनील आनंद]। वाल्मीकिनगर में एनडीए के वैद्यनाथ प्रसाद महतो और महागठबंधन के शाश्वत केदार के बीच मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे बसपा के दीपक यादव। जदयू के वैद्यनाथ प्रसाद महतो इस क्षेत्र से 2009 में सांसद रह चुके हैं। उन्हें मोदी फैक्टर और नीतीश कुमार के काम पर भरोसा है, जबकि शाश्वत अपनी विरासत के साथ महागठबंधन के कोर वोटर को सहेज रहे। इस सीट के लिए 12 मई को मतदान होना है। वाल्मीकिनगर में छह विधानसभा सीट हैं। इनमें वाल्मीकिनगर, बगहा, रामनगर, नरकटियागंज, सिकटा और लौरिया शामिल हैं। रामनगर सीट आरक्षित है। 

loksabha election banner

13 प्रत्‍याशी आजमा रहे हैं किस्‍मत
इस बार कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। बगहा, लौरिया और रामनगर विधानसभा क्षेत्र भाजपा के कब्जे में है, जबकि वाल्मीकिनगर से निर्दलीय विधायक हैं, जो फिलवक्त जदयू में शामिल हो चुके हैं। सिकटा से जदयू के विधायक हैं, वे बिहार सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री हैं। नरकटियागंज सीट कांग्रेस के कब्जे में है। एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगर में सभा कर चुके हैं। संसदीय क्षेत्र में अधिक मत वाले थारू आदिवासियों के क्षेत्र हरनाटांड, बगहा और दियारा के भितहा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा कर चुके हैं।

कांटे की लड़ाई में स्‍थानीय बनाम राष्‍ट्रीय मुद्दा
वाल्मीकिनगर में कांटे की लड़ाई के बीच चुनाव का मुद्दा स्थानीय और राष्ट्रीय भी है। वैद्यनाथ महतो चुनावी दौरों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे, राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक विकास का जिक्र करते हुए यह भी समझाते हैं कि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए क्यों जरूरी है। दूसरी तरफ शाश्वत क्षेत्रीय मुद्दों के साथ-साथ यह भी बता रहे कि देश एवं लोकतंत्र खतरे में है।

कुल मतदाता : 1456598

पुरुष मतदाता : 786312 
महिला मतदाता : 670236 
थर्ड जेंडर : 122 
कुल मतदान केंद्र : 1217 
कुल प्रत्याशी : 13 


2014 के नतीजे

1. सतीशचंद्र दुबे (भाजपा): 364013 
2. पूर्णमासी राम (कांग्रेस) : 246218 
3. वैद्यनाथ प्रसाद महतो (जदयू) : 81612 
हार-जीत का अंतर : 117795

2009 के नतीजे

1. वैद्यनाथ प्रसाद महतो (जदयू) 277696 
2. फखरूद्दीन (निर्दलीय) 94,021 
3. मनन मिश्र (बसपा) 46058
हार-जीत का अंतर : 183675

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.