Move to Jagran APP

वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अंतिम दिन 15 उम्मीदवारों का नामांकन

36 मैदान में अंतिम दिन सर्वाधिक उम्मीदवारों ने किया नामांकन। नामांकन दाखिल करने वालों में आठ महिलाएं शामिल। उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की कल होगी स्क्रूटनी।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 23 Apr 2019 09:44 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2019 09:44 PM (IST)
वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अंतिम दिन 15 उम्मीदवारों का नामांकन
वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अंतिम दिन 15 उम्मीदवारों का नामांकन

मुजफ्फरपुर, [जेएनएन]। वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अंतिम दिन सर्वाधिक 15 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस क्षेत्र से कुल 36 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस क्षेत्र के लिए 16 अप्रैल से नामांकन चल रहा था। इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य राजनैतिक दलों के तीन उम्मीदवार हैं। इनके नामांकन पत्र की स्क्रूटनी बुधवार को होगी। वैध पाए गए उम्मीदवार 26 अप्रैल को तीन बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद ही तय होगा कि कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए। उसी हिसाब से ईवीएम की व्यवस्था होगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने दी।

loksabha election banner

अंतिम दिन इन्होंने भरे पर्चे

अरविंद कुमार सिंह (निर्दलीय), रॉबिन कुमार (भारत प्रभात पार्टी), सतीश मिश्रा (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी), वीणा देवी (निर्दलीय), सुधा रानी (निर्दलीय), मोहन राय (गजपा), मुकेश राम (राष्ट्रवादी जनता पार्टी), पलटू राम (निर्दलीय), दिवेश कुमार कुशवाहा (निर्दलीय), बालकनाथ सहनी (राष्ट्रीय गणतंत्र पार्टी), पंकज कुमार (निर्दलीय), रेणु देवी (बहुजन मुक्ति पार्टी), शशिभूषण (भारतीय पंचायत पार्टी), लालजी कुमार राकेश (निर्दलीय) व आभा रानी (निर्दलीय)।

वैशाली से आठ महिला उम्मीदवार

वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 36 उम्मीदवारों में आठ महिलाएं हैं। जबकि मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सिर्फ दो महिला उम्मीदवार हैं।

दरभंगा से मुजफ्फरपुर को ईवीएम का बैलेट यूनिट

मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 22 उम्मीदवार होने के कारण यहां ईवीएम में दो बैलेट यूनिट लगाए जाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दरभंगा से पर्याप्त संख्या में बैलेट यूनिट प्राप्त हो गया है। वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की संख्या स्पष्ट होने के बाद बैलेट यूनिट की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोई परेशानी नहीं है।

कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट से कराया जाएगा मतदान

चुनाव कार्य में लगाए गए सरकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।

नामांकन के दौरान तीन गिरफ्तार

वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन के दौरान एक उम्मीदवार व दो प्रस्तावक को गिरफ्तार किया गया। इसमें 16 अप्रैल को निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. मो.नबी हसन, 17 अप्रैल को गरीब जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार सुषमा कुमारी के प्रस्तावक मदन ठाकुर व 23 अप्रैल को राष्ट्रीय गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार बालकनाथ सहनी के प्रस्तावक संजय सहनी शामिल है। इन सभी के खिलाफ अलग-अलग थाना में केस दर्ज है। जिसमें इनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी किया गया था।

नाम निर्देशन के अंतिम 16 अभ्यर्थियों ने भरे नामजदगी के पर्चें

बेतिया । सतरहवीं लोकसभा निर्वाचन को लेकर छठे चरण के चुनाव के लिए नामांकन के अंतीम दिन मंगलवार को वाल्मीकिनगर से 3 एवं प़चंपारण लोकसभा क्षेत्र से 13 अभ्यर्थियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिकल किए हैं। वाल्मीकिनगर से नामांकन दाखिल करनेवालों में निर्दलीय अभ्यर्थी मुन्ना सिंह, राधेश्याम यादव एवं सुरेश साह के नाम शामिल हैं। सभी प्रत्याशियों ने वाल्मीकिनगर के निवार्ची पदाधिकारी नंदकिशोर साह के समक्ष अपना नामजद्गी का पर्चा दाखिल किया।

 मौके पर सहायक निवार्ची पदाधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद रहे। वहीं प़चंपारण लोकसभा सीट से 13 अभ्यर्थियों ने निवार्ची पदाधिकारी डा़ निलेश रामचंद्र देवरे के समक्ष नामजद्गी के पर्चे दाखिल किए। नामजद्गी का पर्चा भरनेवालो में जनता कांगे्रस पार्टी के लालबाबू प्रसाद श्रीवास्तव, बहुजन आजाद पार्टी के मो़ शाहिद अनवर, बसपा के राकेश कुमार , शिवसेना के त्रिपुरारी कुमार तिवारी, राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी के दिनानाथ यादव, निर्दलीय मो़ शोएब, नफीस अहमद, रामायण यादव, शशिभुषण कुमार, सुनीता देवी, अवधेश कुमार , संजय कुमार पटेल एवं अजय कुमार ङ्क्षसहा के नाम शामिल है। मौके पर सहायक निवार्ची पदाधिकारी रङ्क्षवद्र नाथ प्रसाद ङ्क्षसह भी मौजूद रहे।

26 तक लिए जाएंगे नाम वापस

जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा़ देवरे ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है और जांच के बाद उनका नामांकन पत्र वैद्य पाया जाता है, तो वे अपने स्वेक्षा से 26 अप्रैल को तीन बजे अपराहन तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी के लिए निर्धारित प्रपत्र को भरकर निवार्ची पदाधिकारी को अभ्यर्थी देंगे। वहीं 26 अप्रैल को हीं तीन बजे अपराहन के बाद बचे अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक चिंह का आवंटन भी कर दिया जाएगा।

अंतिम दिन शिवहर में 11 व पूर्वी चंपारण में 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

मोतिहारी। लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मंगलवार को शिवहर लोकसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी राधाकांत साह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शमीम आलम, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश्वर यादव, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल कलाम खां, निर्दलीय प्रत्याशी संजीरा देवी, भारतीय आम जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार तिवारी, निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश प्रसाद, बहुजन आजाद पार्टी के प्रत्याशी आनंद कुमार मौर्य, निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार चावला, भारत प्रभात पार्टी के नबी हुसैन और निर्दलीय प्रत्याशी सरोज कुमार शामिल हैं। सभी प्रत्याशियों ने यहां के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रमण कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

पूर्वी चंपारण में छह का नामांकन

पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से मंगलवार को अखिल भारतीय अपना दल के प्रत्याशी शेख सेराज, राष्ट्रीय गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी दिनेश सहनी, निर्दलीय प्रत्याशी अनिकेत पांडेय, निर्दलीय प्रत्याशी शेख अजमेर आलम, निर्दलीय प्रत्याशी मनोज तिवारी और अखिल भारतीय देसी पार्टी के प्रत्याशी रंधीर कुमार तिवारी ने पूर्वी चंपारण के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम शशिशेखर चौधरी के दफ्तर में दाखिल होकर अपने-अपने समय के हिसाब से नामांकन की प्रक्रिया पूरी की।

पूर्वी चंपारण में 25 और शिवहर लोकसभा में 26 प्रत्याशियों ने अबतक किया नामांकन

मोतिहारी। लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया की प्रक्रिया मंगलवार की शाम समाप्त हो गई। जिला निर्वाची पदाधिकारी रमण कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से 25 और शिवहर लोकसभा क्षेत्र से कुल 26 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन की अब संवीक्षा की जाएगी। इसके बाद प्रत्याशी नाम वापसी कर सकते हैं।

 नाम वापसी के बाद भी अगर प्रत्याशियों की संख्या 16 से कम नहीं हुई तो दो बैलेट युनिट लगाना पड़ सकता है। क्योंकि दोनों लोकसभा क्षेत्र में एक बैलेट यूनिट से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। हालांकि नामांकन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद बुधवार 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 26 अप्रैल तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। अब देखना यह है कि कितने प्रत्याशियों का नामांकन रद होता है और कितने प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.