Move to Jagran APP

सीतामढ़ी के डुमरा में 19 में से 14 मुखिया औंधे मुंह गिरे, जिला परिषद में चार में एक को म‍िली जीत, देखें पर‍िणाम

Sitamarhi Mukhiya Chunav result डुमरा प्रखंड की 19 पंचायतों के 515 पदों के लिए 2404 प्रत्याशी थे मैदान में बेरबास मेथौरा व भासर मच्छा दक्षिणी कोमहरा विष्णुपुर लगमा से पुराने मुखिया जीते जिप में क्षेत्र संख्या 14 से इकलौते दोबारा जीत।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 22 Oct 2021 10:29 PM (IST)Updated: Fri, 22 Oct 2021 10:29 PM (IST)
सीतामढ़ी के डुमरा में 19 में से 14 मुखिया औंधे मुंह गिरे, जिला परिषद में चार में एक को म‍िली जीत, देखें पर‍िणाम
सीतामढ़ी के डुमरा में मतगणन स्‍थल पर लगी लोगों की भीड़। जागरण

सीतामढ़ी (डुमरा),जासं। चौथे चरण के पंचायत चुनाव में भी मतदाताओं ने गिने-चुने चेहरों को ही दोबारा मौका दिया है, अन्य सभी की करारी हार हुई है। आलम यह है कि डुमरा प्रखंड की 19 पंचायतों में से सिर्फ पांच पुराने चेहरे ही मुखिया पद पर दोबारा जीतकर आए हैं, बाकी 14 औंधे मुंह गिरे हैं। उसी तरह जिला परिषद की चार सीटों में से एक ही पुराना चेहरा जीतकर आया है, अन्य तीनों को हार का सामना करना पड़ा है। बेरबास से सीता देवी, मेथौरा से राजेश वात्स्यायन, कोमहरा विष्णुपुर से उषा देवी, लगमा से मौसमी रानी तो भासर मच्छा दक्षिणी पंचायत से मुखिया पद पर बबलू साह पुराने चेहरे हैं, जिन्हें मतदाताओं ने दोबारा मौका दिया है। जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या-14 से इकलौते भरत महतो को दोबारा जीत हासिल हुई है। डुमरा प्रखंड की 19 पंचायतों के 515 पदों के लिए 2404 प्रत्याशी मैदान में भाग्य आजमा रहे थे। जनता की बारी आई तो गिनती के ही जनप्रतिनिधियों की दोबारा वापसी हो सकी।

loksabha election banner

साढ़े दस बजते-बजते आने लगे चुनाव परिणाम

डुमरा प्रखंड के पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को सीतामढ़ी इंस्टीट््यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोसाईपुर स्थित मतगणना केंद्र पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। साढ़े दस बजते-बजते परिणाम आने शुरू हो गए। बेरबास, मनियारी, रंजीतपुर पूर्वी, विशनपुर, मेथौरा, मिर्जापुर, हरिछपरा, रामपुर परोरी, परोहा, भासर मच्छा उतरी, भूपभैरो, मुरादपुर, आजमगढ़ के रिजल्ट आते गए।

डीएम-एसपी सुबह से शाम तक मतगणना केंद्र पर डटे रहे

सीतामढ़ी : 2404 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। सात बजे से ही प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं का मतगणना केंद्र पर एंट्री शुरू हो गया। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच मतगणना निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासन ने कराने का दावा किया है। जिला निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार यादव, पुलिस कप्तान हर किशोर राय सुबह से शाम तक मतगणना केंद्र पर डटे रहे। तीन स्तरों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। मतगणना स्थल पर कोविड प्रोटोकाल का खास ख्याल रखने की सबको हिदायत दी गई थी। हालांकि, कई लोगों ने इसका पालन नहीं किया।

डुमरा प्रखंड में मुखिया पद पर कौन कहां से जीते-हारे

पंचायत जीते मिले वोट प्रतिद्वंदी मिले वोट

1. बेरबास सीता देवी 2079 जया देवी 1707

2. मनियारी अनिता देवी 2198 शीला ङ्क्षसह 1134

3. रंजीतपुर पश्चिमी रामपवेश पासवान 1040 विजय कुमार 881

4. रंजीतपुर पूर्वी मनोज कुमार 2763 रामचरण ङ्क्षसह 2291

5. विशनपुर रामाशंकर प्रसाद ङ्क्षसह 1041 कौशल राय 829

6. मिर्जापुर सूर्यकला देवी 1953 नेमत खातून 1666

7. मेथौरा राजेश वात्सायन 2455 वीरेंद्र कुमार रंजन 1451

8. मुरादपुर संजीव कुमार बाजीतपुरी 1643 नवेंदु कुमार ङ्क्षसह 1135

9. रामपुर परोरी राजेश्वर साफी 1559 रामशंकर दास 1389

10. भूपभैरो रेणु देवी 1272 मीना देवी 1074

11. भासर म'छहा उत्तरी अजित कुमार 2478 संजय कुमार 1510

12. भासर म'छा दक्षिणी बबलू साह 2677 बृजनंदन साह 2094

13. लगमा मौसमी रानी 3099 गीता कुमारी 2888

14. आजमगढ़ मोहन कुमार प्रियदर्शी 1944 कल्याण कुमार 1658

15. परोहा रानी कुमारी 870 पूनम देवी 772

16. रसलपुर कल्पना देवी 1673 कंचन कुमारी 1408

17. मिश्रौलिया आरती कुमारी 1580 कलमेश पासवान 1220

18. कुम्हारा बिसनपुर उषा देवी 3378 अर्चना कुमारी 2259

19. हरिछपरा ललन प्रसाद यादव 2202 अनिल कुमार यादव 1444


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.