Move to Jagran APP

नक्‍सलियों का तांडव, फूंके सात वाहन, आठ मजदूरों को किया अगवा

बिहार के मुंगेर में नक्‍सलियों का तांडव देखने को मिला। निर्माण कार्य में लगे सात वाहनों को आग के हवाले कर दिया। आठ मजदूरों को अगवा कर लिया।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Thu, 31 May 2018 02:05 PM (IST)Updated: Thu, 31 May 2018 11:57 PM (IST)
नक्‍सलियों का तांडव, फूंके सात वाहन, आठ मजदूरों को किया अगवा
नक्‍सलियों का तांडव, फूंके सात वाहन, आठ मजदूरों को किया अगवा

मुंगेर [जेएनएन]। बिहार के मुंगेर जिले में नक्‍सलियों का तांडव देखने को मिला। हवेली खड़गपुर झील परिसर में 87 करोड़ की राशि से आरके कंस्ट्रक्सन द्वारा कराए जा गाद व मिट्टी सफाई कार्य स्थल पर बुधवार की देर रात हथियारबंद नक्सलियों ने हमला बोल दिया। सिंधुवारिणी के समीप लेवी को लेकर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया और सात वाहनों में आग लगा दिया। साथ ही कार्य में लगे आठ मजूदरों को अगवा कर लिया। हालांकि चार मजदूर को कुछ घंटे के बाद मुक्त कर दिया गया। जबकि, चार मजदूर अब भी नक्सलियों के कब्जे में हैं।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने चार पोकलेन, दो हाईवा व एक बाइक को जला दिया। इस संबंध में मजदूर गिरीडीह निवासी लालू प्रसाद यादव और अनिल कुमार ने कहा कि लगभग साढ़े दस बजे हम लोग जब खाना खा रहे थे, तो साइट पर कोई नहीं था। अचानक हमलोगों ने देखा कि पोकलेन में आग लगी हुई है। हमलोग जैसे ही आग बुझाने के लिए दौड़े तो पहले से कार्यस्थल को घेरकर खड़े नक्सलियों ने फायरिंग करते हुए रूकने को कहा।  इससे हमलोग सहम गए।

इसके बाद नक्सलियों ने नजदीक आकर मारपीट करते हुए हमारे आठ साथियों जिसमें गिरीडीह निवासी उज्जवल कुमार, सहदेव  मंडल, संजीव पांडे, चतरा निवासी दीपक कुमार, पिंटू अंसारी, गया निवासी मु.मकसुद, मु.हमीद, मु.समीम का अपहरण कर लिया। लगभग चार घंटे के बाद नक्सलियों ने मात्र चार लोग मु.शमीम, सहदेव मंडल, पिंटू अंसारी और संजीव पांडे को मुक्त कर दिया।

वहीं नक्सली घटना की सूचना पाते ही पुलिस के द्वारा चार अन्य मजूदरों को मुक्त कराने के लिए कांबिंग ऑपरेशन शुरु किया गया है। एसपी गौरव मंगला स्वयं एएसपी अभियान राणा नवीन सिंह, एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस बल के साथ काबिंग आपरेशन की कमान संभाले हुए हैं।

नक्सलियों द्वारा बुधवार को हवेली खड़गपुर में आरके कंस्ट्रक्सन के साइट पर हमला कर कई वाहनों में आग लगा दिया गया है। इस घटना के बाद कुछ मजदूर गायब हैं। गायब मजदूरों में कुछ वापस लौट आए हैं। मुंगेर एसपी स्वयं घटना स्थल पर कैंप किए हुए हैं। पुलिस लगातार सर्च आपरेशन चला रही है। शीघ्र ही शेष मजदूरों को भी सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

जीतेंद्र मिश्रा, डीआइजी मुंगेर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.