Move to Jagran APP

एमयू के अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों में सभी विषयों के हैं 70 हजार 455 सीट

मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक शैक्षणिक सत्र 2019-2022 के लिए छात्र-छात्राओं का नामांक

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Apr 2019 08:35 PM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2019 08:35 PM (IST)
एमयू के अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों में सभी विषयों के हैं 70 हजार 455 सीट
एमयू के अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों में सभी विषयों के हैं 70 हजार 455 सीट

मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक शैक्षणिक सत्र 2019-2022 के लिए छात्र-छात्राओं का नामांकन यूएमआइएस पद्धति से लेने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। आन लाइन नामांकन के लिए मुंगेर विश्व विद्यालय ने सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालय के लिए सीट की संख्या महाविद्यालयवार तैयार कर ली है। छात्र-छात्राओं के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय के 17 अंगीभूत व 14 संबद्ध महाविद्यालय के लिए कला, विज्ञान एवं कॉमर्स विषयों में 70 हजार 455 सीटें निर्धारित की गई है। जो विषयवार कॉलेजों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है। विश्वविद्यालय शीघ्र ही छात्र-छात्राओं का नामांकन इस पद्धति द्वारा लिया जाएगा। जिसमें छात्र-छात्राओं को नामांकन से पूर्व विश्वविद्यालय के वेवसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा। जिसका शुल्क विश्वविद्यालय द्वारा 300 रुपये एसबीआइ के पेमेंट गेटवे द्वारा लिया जाएगा। यूएमआइएस द्वारा छात्र-छात्राओं को विषय और महाविद्यालय चयन करने की छूट होगी। नये नियम के तहत नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से छात्र- छात्राओं में खुशी व्याप्त है । इस संदर्भ विश्व विद्यालय के नोडल पदाधिकारी अमर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यूआईएमएस सिस्टम से नामांकन की प्रक्रिया की तैयारी विश्व विद्यालय द्वारा लगभग पूरी कर ली गई है। मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी। महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये सुचना के आधार पर विषयवार महाविद्यालय में सीटों का निर्धारण कर सूची तैयार कर ली गई है। विश्व विद्यालय के सभी अंगीभूत व संबंद्ध महाविद्यालय में कुल 70 हजार 455 सीट निर्धारित की गई है।

loksabha election banner

-----------

महाविद्यालयवार सीटों की सूची

17 अंगीभूत कॉलेजों में कला, विज्ञान और कॉमर्स के सीट

कॉलेज कला में सीट विज्ञान में सीट कॉमर्स में सीट

1. आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर 1430 390 195

2. बीआरएम कॉलेज, मुंगेर 1625 390 00

3. जेआरएस कॉलेज, मुंगेर 1365 390 00

4. जेएमएस कॉलेज, मुंगेर 975 0 195

5. जमालपुर कॉलेज, जमालपुर 1170 0 195

6. आरएस कॉलेज, तारापुर 1170 390 00

7. एसएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर 1040 390 00

8. केएसएस कॉलेज, लखीसराय 1235 390 00

9. बीएनएम कॉलेज, बड़हिया 975 390 00

10. डीएसएम कॉलेज, झाझा 1105 390 00

11. केडीएम कॉलेज, परबत्ता 1170 390 00

12. एसकेआर कॉलेज, बड़बिधा 1430 390 195

13. महिला कॉलेज, खगड़िया 1170 00 00

14. केडीएस कॉलेज, गोगरी 1105 390 00

15. कोशी कॉलेज, खगड़िया 1170 390 195

16. केकेएम कॉलेज, जमुई 1300 390 00

17. आरडी कॉलेज , शेखपुरा 1365 390 00

14 संबद्ध कॉलेजों में कला, विज्ञान और कॉमर्स के सीट

कॉलेज कला में सीट विज्ञान में सीट कॉमर्स में सीट

1. महिला कॉलेज, खगड़िया 2520 720 00

2. संजय गांधी महिला कॉलेज, शेखपुरा 3720 720 00

3. एसएस कॉलेज, मेहूस, शेखपुरा 3960 720 240

4. एमएस कॉलेज, अलौली, सोनीहार 1560 720 240

5. सीएनबी कॉलेज, हथियामा 2400 720 00

6. इंटरनेशनल कॉलेज, धोसैठ 3720 720 240

7. आरलाल कॉलेज, लखीसराय 3000 240 720

8. एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर 3000 240 720

9. धनराज सिंह कॉलेज, सिकंदरा 3000 240 720

10. एसके कॉलेज, लोहंडा 3120 720 480

11. पीपी यादव कॉलेज, चकाई 2640 720 240


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.