Move to Jagran APP

शिविर लगा कर सुनी गई फरियाद, आन द स्पाट हुआ मामले का निष्पादन

मुंगेर । सरकार आपके द्वार स्वच्छता हमारा अधिकार कार्यक्रम के तहत शनिवा को विभिन्न प्रखंडा

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Sep 2018 12:07 AM (IST)Updated: Sun, 16 Sep 2018 12:07 AM (IST)
शिविर लगा कर सुनी गई फरियाद, आन द स्पाट हुआ मामले का निष्पादन
शिविर लगा कर सुनी गई फरियाद, आन द स्पाट हुआ मामले का निष्पादन

मुंगेर । सरकार आपके द्वार स्वच्छता हमारा अधिकार कार्यक्रम के तहत शनिवा को विभिन्न प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया गया। टेटिया बम्बर प्रखंड के धौरी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय खगरौन में मुखिया पवन परेश की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ ²ष्टि पाठक ने पंचायत को शौच मुक्त करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने की अपील की। शिविर में कौशल युवा विकास के लिए 50 , प्रधानमंत्री आवास योजना के 05, वृद्वावस्था पेंशन के लिए 10 आवेदन आए। बीईओ शिव प्रसाद सिह, सीडीपीओ शोभारानी, पीओ जयप्रकाश कुमार आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

तारापुर : प्रखंड के बेलाडीह पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता बीडीओ श्याम कुमार ने की। संचालन पंचायत के सरपंच राम करन पासवान ने किया। शिविर में समाजिक सुरक्षा पेंशन के 10 आवेदन आए। जबकि, राजस्व लगान वसूली को लेकर 12 आवेदन आया।

हवेली खड़गपुर: तेलियाडीह पंचायत के जवायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए सात, प्रधानमंत्री आवास योजना में दो, शौचालय के दस, बीआरसीसी के तीन आवेदन मिले। मौके पर उपमुखिया रितुराज कुमार ¨सह, बीडीओ सत्यनारायण पंडित, जेएसएस सिद्धलाल टुडु, कृषि समन्यवक, पंचायत सचिव आदि मौजूद थे।

असरगंज : मकवा पंचायत के जोरारी रविदास टोला के प्रांगन में मुखिया ज्योति वैद्य की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने शौचालय प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया। इस पर पदाधिकारी ने कहा कि लाभुक अपना नाम बेसलाईन सूची में देखें। नहीं मिलने पर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा। शिविर में जिला परिषद सदस्य अनिल वैद्य, पंचायती राज पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी जयशंकर ¨सह, सुपरवाईजर दिप्ती कुमारी , डा. विपिन कुमार , शिक्षा पदाधिकारी शिव प्रसाद ¨सह , पंचायत सेवक राजनीति पंडित , रोजगार सेवकर, ललन कुमार आदि मौजूद थे। बरियारपुर : बरियारपुर उतरी पंचायत के नाटय कला परिषद भवन में बीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। जबकि, मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ खगेश चंद्र झा मौजूद थे। मौके पर पेंशन, आवास योजना, मनरेगा,सहित कई मामले लाए गए। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी इकवाल अहमद, जीपीएस सुनील कुमार, सीडीपीओ,कनीय अभियंता विद्युत सुजीत कुमार, मुखिया रूवी देवी आदि मौजूद थी। हेमजापुर: बाहाचौकी पंचायत के सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता बाहाचौकी पंचायत की मुखिया सिम्पल कुमारी ने की। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन लिए गए। वहीं, आन द स्पाट ग्रामीणों का आधार कार्ड भी बनाया गया। शिविर में आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से सीधे मिलकर अनकी समस्याओं को निपटाने का प्रयास किया जाता है। वहीं, विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गुंजन मौली, पूर्व मुखिया अवधेश कुमार, पीआरएस रंजीत कुमार, वार्ड सदस्य जितेन्द्र कुमार ¨सह, देवेन्द्र कुमार, मिथलेश ¨सह, संगीता देवी, मनोज कुमार ¨सह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.