Move to Jagran APP

मोहर्रम पर नहीं निकलेगा ताजिया जुलूस, प्रशासन सख्त

मधवापुर थाना परिसर में सोमवार को मोहर्रम के मद्देनजर विधि व्यवस्था कोरोना संक्रमण एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मसलों पर शांति समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 25 Aug 2020 02:11 AM (IST)
Hero Image
मोहर्रम पर नहीं निकलेगा ताजिया जुलूस, प्रशासन सख्त

मधुबनी । मधवापुर थाना परिसर में सोमवार को मोहर्रम के मद्देनजर विधि व्यवस्था, कोरोना संक्रमण एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मसलों पर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सीओ रामकुमार पासवान, थानाध्यक्ष अनिल कुमार, एसआई विमल कुमार सिंह, प्रशिक्षु दरोगा रौशन कुमार, शांति समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। अधिकारियों ने बैठक में शामिल लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में घर पर ही त्योहार मनाने की अपील की। सीओ रामकुमार पासवान व थानाध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार मोहर्रम पर ताजिया जुलूस नहीं निकले जाएंगे। कोरोना वायरस को लेकर पूरे राज्य में आगामी छह सितंबर तक लॉकडाउन है। इसी को ध्यान में रखते हुए मोहर्रम के मौके पर सभी लोग राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश का पालन करें। इन आदेशों का तोड़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है। मोहर्रम को लेकर चिहित स्थानों पर ताजिया रखा जाएगा। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि नियमों के उल्लंघन पर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगा। सभी जगहों पर दण्डाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। उन्होंने सभी लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण पर्व मनाने की अपील की। बैठक में सरपंच बलराम कुमार झा, पंसस नुरूल नदाफ, ललन सिंह, चेतन रश्मि, अनवारूल हक, रफी अंसारी, गफूर अंसारी, जमील अख्तर, गजेन्द्र सिंह सहित शांति समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें