Move to Jagran APP

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा छात्रसंघ चुनाव

जिले के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में रविवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण रहा। जिले में अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए कुल 353 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 25 Feb 2018 10:52 PM (IST)Updated: Mon, 26 Feb 2018 01:42 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा छात्रसंघ चुनाव
कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा छात्रसंघ चुनाव

मधुबनी। जिले के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में रविवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण रहा। जिले में अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए कुल 353 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें 75 महिला प्रत्याशी हैं। मधुबनी में पहले ही 8 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुल 46425 मतदाता करेंगे। जिसमें 21170 महिला मतदाता हैं। प्रथम तीन घंटे में मतदान का प्रतिशत कम रहा। धीरे-धीरे मतदान में गति आई।

loksabha election banner

मतदान आज सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतदान से घंटों पूर्व छात्र मतदाता अपने-अपने कॉलेज के बूथों पर पहुंचने लगे थे। समय पर तैयारी पूरी कर ली गई थी। शहर के जेएन कॉलेज, आरके कॉलेज, डीएनवाई कॉलेज एवं महिला कॉलेज पर दिन भर मतदान को ले गहमा-गहमी रही। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। आरके कालेज में करीब 10 हजार वोटर है। जिसमें 2130 मत पड़े। जेएन कालेज में 4600 मत में 541 वोट पड़े और महिला कालेज में 5200 वोट में 385 मत पड़े।

जयनगर : अनुमंडल मुख्यालय के डी बी कालेज में रविवार

को छात्रसंघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। निर्वाची पदाधिकारी सह

प्राचार्य बिमलेन्दु मिश्र ने बताया कि लगभग 23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 3117 मतदाताओं में से 700 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी, जयनगर थाना अध्यक्ष उमाशंकर राय, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुनिल कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने मतदान

केंद्रों का जायजा लेते हुए निर्वाचन से जुड़े कर्मियों को हरहाल में

निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दिया। पर्यवेक्षक के रूप में डा.

चन्द्रगुप्त कुमार साह मौजूद थे।

रहिका : रहिका बीएम कालेज परिसर में छात्र संघ

चुनाव मे सभी प्रत्याशी का मत छात्र मतदाताओ ने बैलेट पर मुहर लगा भाग्य

का फैसला कैद कर लिया । जानकारी रहे कि कुल 1872 मतदाता है।

बेनीपट्टी : कालिदास विद्यापति साइन्स कालेज

उच्चैठ में छात्र संघ का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई जहां छात्र

एवं छात्राओं ने अपने मतों का प्रयोग किए। शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर आरओ डा.मंगलानंद मिश्र, प्रो. योगानंद झा, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, सीओ पूरेन्द्र कुमार ¨सहए पुनि सह थानाध्यक्ष हरेराम साह, बिस्फी के सीओ राकेश कुमार, नारायण जी झा, अनि रवीन्द्र प्रसाद, सअनि अरूण कुमार सहित कई भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थें।

बाबूबरही : प्रखंड क्षेत्र के सीएमजे दोनबारीहाट महाविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। कुल 419 छात्र- छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि यहां छात्र छात्राओं की संख्या 2800 है। कुल 5 पदों के लिए 14 उम्मीदवार मैदाने जंग मेंहै। यह जानकारी प्रधानाचार्य डा. महेश प्रसाद सिन्हा ने दी।

पंडौल : प्रखंड के दो अंगीभूत कॉलेजों में विश्वविद्यालय प्रशासन व स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता इन्तेजाम कर रखी थी। एमएलएस कालेज सरिसबपाही के चुनाव पदाधिकारी कृष्णकांत झा व मिडिया प्रभारी राजीव झा ने बताया कि यहाँ कुल छ पदों में से उपाध्यक्ष सह सचिव व कोषाध्यक्ष पहले ही निर्विरोध हो चुके है। महज तीन पदों अध्यक्ष, सचिव व समिति सदस्य के लिए मतदान हुए है । कालेज में कुल 847 मतदाता है जिनमे 483 छत्राएँ व 364 छात्र है। वही पंडौल आरएन कालेज पर कुल छ पदों के लिए 30 उम्मीदवारों के बीच मतदान हुए है । चुनाव पदाधिकारी एचएन महतो व एआरओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया की कालेज में कुल 2857 मतदाता है जिसमे 1652 छात्र व 1205 छात्राएं हैं। प्रखंड के दो अंगीभूत कॉलेजों में रविवार को हुए छात्र संघ चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम रहे । एमएलएस सरिसबपाही में पंडौल थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, एएसआई गुलाम सरवर, दंडाधिकारी प्रखंड सांखिकी पर्वेक्षक घुरण दास व अन्य

पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे। आरएन कालेज पंडौल में प्राचार्य

एचएन महतो, वरीय दंडाधिकारी पुरनेंद्रूनाथ झा, आरओ सुरेन्द्र कुमार,

अबजर्बर एसए अफसा, बीसिओ संजय कुमार व एसआई धीरेन्द्र कुमार ¨सह उपस्थित

थे ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.