Bihar: जलती चिता से पुलिस ने निकाले विवाहिता के शव के अवशेष, अंतिम संस्कार के बाद सास-ससुर फरार; हत्या का आरोप
Bihar Crime मृतका के पिता ने बताया कि दामाद ने सूचना दी कि बेटी की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई। इधर ससुरालवाले लाश को जलाने लेकर पहुंचे इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी।
मधुबनी, जागरण संवाददाता। बाबूबरही थाना पुलिस ने बुधवार को जलती चिता से एक विवाहिता की लाश निकाली। मृतका के पीहर पक्ष ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता के बयान पर पति-सास-ससुर पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
फुलपरास थाना के महुलिया गांव निवासी उपेंद्र महतो की शिकायत पर पुलिस आननफानन में कार्रवाई करने पहुंची। हालांकि, तब तक विवाहिता की लाश काफी जल चुकी थी। पुलिस ने पानी डालकर बचे हुए अवशेष को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार, एक साल पहले उपेंद्र महतो की बेटी रंजू की बाबूबरही थाना के लोहा पीपर गांव निवासी ललन महतो से शादी हुई थी। आरोप है कि ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। आशंका जताई जा रही है कि जहर खाने से उसकी मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम में विवाहिता की मौत हो गई थी। ससुराल वालों ने आननफानन में पिपटाघाट के किनारे उसकी चिता तैयारी की। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। ससुराल वाले चिता में आग लगाकर तुरंत वहां से भाग गए। तभी पुलिस पहुंच गई।
वहीं, मौके पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक लाश काफी जल चुकी थी। पुलिस ने पानी डालकर शव के बचे हूए अवशेष को निकाला और मधुबनी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतका के पिता के बयान के अनुसार उनका दामाद ललन महतो मुंबई में रहता है। उसने सूचना दी कि बेटी की तबियत खराब है और वह बाबूबरही के निजी अस्पताल लाइफ केअर में भर्ती है।
पिता ने बताया कि सूचना पर जब अस्पताल पहुंचे तो जानकारी मिली कि बेटी की मौत हो चुकी है और ससुराल वाले उसे जलाने के लिये पिपटाघाट की ओर ले गए हैं। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दे दी थी। वह जब पिपटाघाट पहुंचे तो शव को चिता पर रखकर आग लगा दी गई थी।
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजे गए अवशेष
ससुराल वाले चिता को आग लगाकर वहां से चले गए थे। इसके बाद खोजते हुए पुलिस पहुंची लेकिन तब तक शव का अधिकांश भाग जल चुका था। फिर भी पुलिस ने पानी डालकर आग बुझाई और शव के बचे अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा।
पिता के बयान पर पति ललन महतो, ससुर और सास पर केस दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस पहले हत्या के कारण को जानने में जुटी है।