Move to Jagran APP

हरीने टीम ने दरभंगा को 81 रनों से हरा सेमिफाइनल में बनाई जगह

मधुबनी। मधवापुर के रामनिरंजन जनता स्नातक कॉलेज मैदान में आयोजित एमपीएल टी-20 क्रिकेट टून

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 11:17 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 11:17 PM (IST)
हरीने टीम ने दरभंगा को 81 रनों से हरा सेमिफाइनल में बनाई जगह
हरीने टीम ने दरभंगा को 81 रनों से हरा सेमिफाइनल में बनाई जगह

मधुबनी। मधवापुर के रामनिरंजन जनता स्नातक कॉलेज मैदान में आयोजित एमपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम क्वाटर फाइनल मैच में हरीने टीम ने दरभंगा को 81 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरीने टीम के खिलाड़ी टुन्ना के सर्वाधिक 37, मुन्ना के 30, गोल्डी 25 रन की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर कुल 154 रन बनाए। जवाब में उतरी दरभंगा की टीम 16,5 ओवर में 10 विकेट पर 73 रन पर सिमट गई। इस तरह हरिने की टीम 81 रन के बड़े स्कोर से दरभंगा की टीम को पराजित किया। मैच को देखने बड़ी संख्या में नेपाल-भारत के दर्शक पहुंचे थे। और चौके-छक्के की बारिश पर तालियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष बलराम कुमार झा की उपस्थिति में बैंक प्रबंधक आदित्य मिश्र, गुलाब प्रसाद, सचिव राजेश साह, बबलू मिश्र, अमित साह, मुन्ना साह, रमन कुमार झा आदि लोगों ने विजेता टीम के हरिने टीम खिलाड़ी ऑल राउंडर मुन्ना को मैन ऑफ द मैच के खिताब प्रदान किया। मुन्ना ने 30 रन बनाकर तीन विकेट लेने में सफल रहे, आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रभुनाथ मिश्र ने बताया कि आगामी 19 जनवरी को हरिने और जनकपुर एवं 20 जनवरी को मुजफ्फरपुर और उमगांव टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका अशोक चंद्रा व अरुण मिश्र एवं मैच का आंखों देखा हाल प्रभुनाथ मिश्र, राजकिशोर साह, विकास चंद्रा राकेश नायक एवं प्रभाष कुमार सुना रहे थे। खेल मनोरंजन, स्वास्थ्य व करियर का बेहतर साधन : बीडीओ मधुबनी। बीडीओ अजेश कुमार ने कहा है कि खेल हमें मनोरंजन प्रदान करता है। स्वस्थ रखता है और करियर प्रदान करने में भी भूमिका निभाता है। वे यंग क्रिकेट क्लब बाबूबरही की ओर से स्थानीय जन प्ल्स टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। कहा कि लंबे अरसे से हम कोरोना जैसे महामारी के संकट के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में कुछ राहत तो मिली है। लाजमी है खेल देखने को लोगों की भीड उमडेगी। ऐसे में कोरोना के गाइडलाइन को नहीं भूलने का आहवान किया। कहा कि आइपीएल युवाओं के लिए एक प्लेटफार्म तैयार किया है। थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने कहा कि खेल हमें जहां मानसिक मजबूती प्रदान करता है, वहीं हमें अनुशासन भी सिखाता है। इसे प्रतिशोध नहीं, बल्कि खेल की भावना से खेलें। कार्यक्रम का फीता काटकर उदघाटन बीडीओ अजेश कुमार, एएएचओ रामाशीष कामती व जिला पार्षद जहांगीर अली ने की। मौके पर रामकिशोर राय, मो. इजहारूल हक, मो. हासिम, सूर्यदेव सिंह, भरत साह, पम्मू यादव, नवल किशोर राय, विनोद चौधरी, एके सिंह, मिथिलेश यादव, खालिद एकबाल, सुभाष कुमार मिश्र, पप्पू चौधरी, पुन्नू साह आदि उपस्थित थे। टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला अंधराठाढी की टीम ने लिया, जबकि जयनगर को क्षेत्ररक्षण का जिम्मा मिला।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.