Move to Jagran APP

राष्ट्रीय लोक अदालत में 550 से अधिक मामलों का निपटारा

मधुबनी। स्थानीय व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को हुआ। इसमें 550 से अधिक मामलों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर हुआ।

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 Sep 2019 11:11 PM (IST)Updated: Sat, 14 Sep 2019 11:11 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत में 550 से अधिक मामलों का निपटारा
राष्ट्रीय लोक अदालत में 550 से अधिक मामलों का निपटारा

मधुबनी। स्थानीय व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को हुआ। इसमें 550 से अधिक मामलों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर हुआ। सर्वाधिक बैक ऋण मामले थे। विभिन्न बैंकों के ऋणियों से दो करोड़ से अधिक धनराशि पर समझौता हुआ। वहीं 80 लाख रुपये से अधिक की राशि बैंक ऋाणियों से वसूल की गई। लोक अदालत मे स्टेट बैंक के 169 ऋण मामले, पंजाब नैशनल बैंक के 174, सेंट्रल बैंक के 68, यूको बैंक के 23, ओरियंटल बैंक के एक, बैंक आफ बडौदा के 28, एलडीबी के सात, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के 25, इंडियन ओवरसीज बैंक के एक, इंडियन बैंक के 29 ऋण मामलों का निष्पादन हुआ। वहीं बीएसएनएल के सात मामलो का निष्पादन हुआ और 26,200 रुपये की वसूली की गई। इसके अलावा 24 सुलहनीय क्रिमिनल वादों का भी निष्पादन हुआ। जबकि दो मामला मोटर एक्सीडेंट क्लेम से संबंधित था जिसका निष्पादन हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सैयद कमरूल हसन रिजवी के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज कृष्ण मुरारी शरण के निदेशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चार बैंच का गठन किया गया था। जिला जज कृष्ण मुरारी शरण ने हर बेंच का मुआयना किया और दिशा निर्देश दिए। सुबह में वारिश के बावजूद दूर दराज से पक्षकार राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामलों के निष्पादन के लिए आए। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन के लिए लोक अदालत कर्मी सुशांत चक्रवर्ती, संतोष कुमार निशांत, संतोष दत्त, मो.सुलेमान सहित न्यायिक कर्मी सक्रिए रहे।

loksabha election banner

चार बेंच का हुआ था गठन

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन के चार बेंच का गठन किया गया था। बेंच प्रथम में पीठासीन पदाधिकारी एडीजे मो.इशरतुल्लाह और सदस्य अधिवक्ता बलदेव झा थे। बेंच दो में पीठासीन पदाधिकारी सीजेएम सत्यप्रकाश और सदस्य अधिवक्ता सितेश चंद्र झा, बेंच तीन में न्यायिक दंडाधिकारी गोपाल प्रसाद गुप्ता और सदस्य अधिवक्ता अजय आनंद तथा बेंच चार में पीठासीन पदाधिकारी न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष रवि तथा सदस्य अधिवक्ता कश्यप कुमार थे।

बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय में ढाई सौ मामले निपटे

फोटो : 14 एमडीबी 19

बेनीपट्टी (मधुबनी) संस : व्यवहार न्यायलय बेनीपट्टी के परिसर में अनुमंडल विधिक सेवा समिति के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में ढाई सौ मामलों का निपटरा हुआ। इसमें बैंको, विद्युत, बीएसएनएल, न्यायलय की सुलहनीय मामलों का निष्पादन किया गया। इसके माध्यम से 60 लाख 45 हजार रूपये की राजस्व वसूली की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में तीन पीठों का गठन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफल संचालन को लेकर प्रथम पीठ के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रीतम कुमार रतन व अधिवक्ता ओम, दूसरी पीठ में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में न्यायधीश अमित कुमार तिवारी एवं अधिवक्ता वैद्यनाथ ठाकुर, तीसरे पीठ के लिए पीठासीन पदाधिकारी न्यायधीश पुष्पम किशोर, अधिवक्ता ब्रजेश कुमार मौजूद थे। राष्ट्रीय लोक अदालत में एसीजेएम ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से अपराधिक मामले जो सुलहनीय प्राकृति हैं उसका निष्पादन किया गया है। इससे पहले इसका उदघाटन एसीजेएम प्रीतम कुमार रतन, एसडीजेएम एवं सचिव सुनील कुमार त्रिपाठी, न्यायधीश अमित कुमार तिवारी, न्यायधीश पुष्पम किशोर एवं एसडीएम मुकेश रंजन व डीएसपी पुष्कर कुमार ने किया। मौके पर पीपी राजदेव तिवारी, प्रभारी प्रशासन अशोक कुमार ठाकुर, पवन कुमार साह, प्रभात कुमार झा, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.