Move to Jagran APP

जय जय अंबे जय जगदंबे जय जयकार करै छी हे

मधुबनी। शारदीय नवरात्र के महाष्टमी को पूजा पंडालों व गांवों में कौलिक भगवती की विशेष पूजा की गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 25 Oct 2020 12:42 AM (IST)Updated: Sun, 25 Oct 2020 05:04 AM (IST)
जय जय अंबे जय जगदंबे जय जयकार करै छी हे
जय जय अंबे जय जगदंबे जय जयकार करै छी हे

मधुबनी। शारदीय नवरात्र के महाष्टमी को पूजा पंडालों व गांवों में कौलिक भगवती की विशेष पूजा की गई। कौलिक भगवती को आज विशेष भोग लगाया गया। पूजा पंडालों में मां के अष्टमी रूप महागौरी स्वरूप के दर्शन को दिन भर भीड़ लगी रही। शहर के सप्ता, गिलेशन बाजार, कोतवाली चौक, भौआड़ा आदि स्थलों पर कोरोना नियम का पालन करते हुए लोगों ने जहां दर्शन कर मां से आशिर्वाद मांगा वहीं खोईंछ भरने की रस्म महिलाओं ने पूरी कर मां से आशिर्वाद मांगी। पूजा को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है। मां के दर्शन को दिन भर पूजा पंडालों में भीड़ रही। झंझारपुर : शनिवार को अनुमंडल के विभिन्न दुर्गा मंदिर पर मां भगवती के अष्टम रूप महागौरी की पूजा अर्चना की गई। महाअष्टमी के अवसर पर कई दुर्गा मंदिरों में छाग की बलि भी श्रद्धालुओं द्वारा दी गई। पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई मॉस्क में तो कई बिना मॉस्क के भी मां की आराधना में तल्लीन दिखे। कई पूजा मंदिरों में श्रद्धालुओं ने बताया कि इस बार वैयक्तिक मनोकामना के साथ साथ लोगों ने सामाजिक भलाई हेतु भी कामना की। लोगों ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सिर्फ माता ही लोगों की रक्षा कर सकती हैं। लोगों ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि महामारी के रोकथाम के शास्त्र सम्मत व्यवस्था है कि भगवती महामारी को रोकती हैं। महिला श्रद्धालुओं ने महाष्टमी के अवसर पर माता को खोंइछ भी भरी और पूरे परिवार की मंगल कामना की। झंझारपुर प्रखंड के मेंहथ भगवती के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार झा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार झा, गौरीशंकर राजहंस सहित अन्य ने बताया कि कोरोना को लेकर भक्तों के श्रद्धा में कोई कमी नहीं है। लोग खुद एहतियात बरत रहे हैँ। नारायणपुर नवदुर्गा पूजा समिति के सचिव राजकुमार राय, अध्यक्ष प्रो. उग्रनाथ झा, कोषाध्यक्ष बिनोद राय, कोठिया भगवती पूजा समिति के अध्यक्ष उमानन्द चौधरी, सचिव बिनोद कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष विनय कुमार झा, भाष्कर चौधरी मुखिया लालमोहन झा, लखनौर के मदनपुर भगवती पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार झा, सचिव मनोज झा, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार झा सहित अन्य ने बताया कि इस बार पूजा समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कोरोना के कारण नहीं किया गया है। बार-बार ध्वनि यंत्र से लोगों को सचेत किया जा रहा है। अनुमंडल के लखनौर, तमुरिया, सिमरा, बलिया, महरैल, उमरी, लोहना, रूपौली सभी पूजा स्थलों से शांतिपूर्वक महाष्टमी का पर्व मनाए जाने की जानकारी मिली है। सुरक्षात्मक ²ष्टिकोण से संबंधित थाना प्रभारी दंडाधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न पूजा स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं तथा आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। मधवापुर: : प्रखंड के बिहारी स्थित भगवती मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रा के आठवें दिन आठवीं शक्ति महागौरी की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही वैदिक मंत्रोंचार व भक्ति गीतों से इलाका सराबोर हो चला है। माता के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालु भक्तजनों की भाड़ी भीड़ उमड़ रही है। आसपास गांव के अलावा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों एवं पड़ोशी राष्ट्र नेपाल से आए भक्तों द्वारा मां के दर्शन, पूजन एवं खोईछ भरने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए पूजा समिति के स्वयं सेवकों को भीड़ नियंत्रित करने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी। पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि प्रतेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा की पूजा उत्साह पूर्वक धूमधाम से की जा रही है। लोग श्रद्धा पूर्वक मां की पूजा कर रहे हैं। मंदिर परिसर में मां दुर्गा समेत विभिन्न देवी देवताओं की आकर्शक प्रतिमा का निर्माण गांव के ही कुशल कलाकार के द्वारा कराया गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी नियमों व शर्तों का अनुपालन पूजा समिति के द्वारा किया जा रहा है। पूजा के सफल संचालन के लिए समिति सहित संपूर्ण ग्रामीण जुटे हुए है।

loksabha election banner

खुटौना : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को भगवती दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई। भगवती की खोइंछ भराई को मंदिरों में महिलाओं के आने का क्रम भोर से ही आरंभ हुआ जो दिनचढे तक जारी रहा। खुटौना में दस बजे से बलिप्रदान आरंभ हो जाने के कारण खोइंछ भराई को रविवार के लिए स्थगित रखा गया। ललमनियां, लौकहा, धनुषी, अन्धारवन, नहरी, चतुर्भुज पिपराही, परसाही तथा सिकटियाही में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भगवती की खोइंछ भराई कर सुख, सौभाग्य एवं समृद्धि की कामना की। क्षेत्रीय सांसद रामप्रीत मंडल तथा आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने शुक्रवार शाम संयुक्त रूप से दुर्गीपटी में पूजापंडाल का उद्घाटन किया। दोनों नेताओं ने प्रखंडवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं।

झंझारपुर:नवरात्रि पर्व की धूम संपूर्ण अनुमंडल क्षेत्र में दिखाई दे रही है। भक्ति और श्रद्धा के साथ दुर्गा पूजा का पर्व मनाया जा रहा है। कोरोना पर भक्त जनों की आस्था भारी पर रहा है। इस क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में भक्त जनों की अपार भीड़ देखी गई। सुवह से देर रात तक मैया दुर्गा की दर्शन के लिए लोग पहुंचते रहे। अनुमंडल मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में कन्हौली पाठशाला दुर्गा स्थान, झंझारपुर बाजार दुर्गा स्थान, अरड़िया दुर्गा मंदिर, सिमरा, मझौरा, मोहना, महरैल, नवटोल, कैथिनियां आदि दुर्गा मंदिर में दुर्गा मैया एवं अन्य देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई है। इस बार की पूजा में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पूर्णत प्रतिबंध लगाए जाने के कारण भक्तों का आगमन मात्र मैया के दर्शन और आराधना तक ही सीमित देखा जा रहा है।

-------------------------------------------------------------- बाक्स के लिए

जयनगर: जयनगर बस्ती पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर में संगमरमर की स्थापित मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं के दर्शन को श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। तंत्र विद्या पर आधारित मां दुर्गा के भव्य व आकर्षक मंदिर की शारदीय नवरात्र के अवसर पर छटा देखते ही बनती है। दशकों से है दुर्गा पूजा की परम्परा जयनगर बस्ती में शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की पूजा की परम्परा दशकों पुरानी है। पूर्व में एक खपरैल के दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती थी, फिर उस मंदिर का भी जीर्णोद्धार करवाया गया। वर्ष 2003 में दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा तंत्र विद्या पर आधारित मंदिर का निर्माण कराया गया। उसके बाद मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की संगमरमर प्रतिमा की शंकराचार्य की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा की गई। तब से पूरे सीमावर्ती इलाकों में मनोवांछित फल देने वाली मां के रूप में विख्यात होने के कारण दूर दराज से भी श्रद्धालु पहुंचते है। 27 वर्षों से एक ही कमेटी के देखरेख में हो रही है पूजा जयनगर बस्ती में स्थित दुर्गा मंदिर में विगत 27 वर्षों से एक ही कमिटी के देख रे़ख में पूजा का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह, सचिव दिलीप कुमार झा एवं कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सह के नेतृत्व में शारदीय नवरात्र का आयोजन किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.