Move to Jagran APP

सीबीएसई 10वीं में आइपीएस के बच्चों ने लहराया परचम

मधुबनी। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर प्रमाणित कर दिया है कि जिले के शैक्षणिक क्षेत्र में संस्थान आज भी उत्कृष्ट है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Jul 2020 12:32 AM (IST)Updated: Thu, 16 Jul 2020 12:32 AM (IST)
सीबीएसई 10वीं में आइपीएस के बच्चों ने लहराया परचम
सीबीएसई 10वीं में आइपीएस के बच्चों ने लहराया परचम

मधुबनी। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर प्रमाणित कर दिया है कि जिले के शैक्षणिक क्षेत्र में संस्थान आज भी उत्कृष्ट है। छात्र ओबादा 97 प्रतिशत, मो. फैजान आलम 96.4 प्रतिशत, आदित्य कुमार झा 96.2 प्रतिशत और आर्यन शंकर 96.2 प्रतिशत, कुमार पीयूष 96 प्रतिशत, आदित्य राज ने 95.8 प्रतिशत प्राप्त किया है। वहीं, 90 प्रतिशत से अधिक 49 बच्चें और 80 प्रतिशत से अधिक 149 और 226 बच्चों ने 70 प्रतिशत हासिल किया है। स्कूल के निदेशिका डॉ. निकहत रियाजी ने रिजल्ट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसका श्रेय अभिभावकों के वर्षाें की स्कूल के प्रति विश्वास, शिक्षकों की शिक्षण शैली, समर्पण और छात्रों के अनवरत परिश्रम का प्रतिफल है। स्कूल के प्राचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह स्कूल एक सुंदर, सुसभ्य, संयुक्त परिवार की भांति है।

loksabha election banner

----------

विवेकानंद मिशन विद्यापीठ के 72 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण :

विवेकानंद मिशन विद्यापीठ, माधोपुर, पंडौल के छात्रों ने सीबीएसई 10वीं में परचम लहराया है। स्कूल के कुल 100 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण हुए। 72 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए। जिसमें कुमारी मुस्कान 93.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। शिवम् ठाकुर 93.0 प्रतिशत, सौम्या 91.6 प्रतिशत, युवराज कुमार 91.4 प्रतिशत एवं शिवम कश्यप 91.2 प्रतिशत लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। मौके पर विद्यालय के निदेशक श्रवण पूर्वे ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बेहतर रिजल्ट विद्यार्थीयों एवं शिक्षकों के अथक मेहनत का परिणाम है। प्रधानाचार्य अरविन्द रावत ने बच्चों को बधाई दी।

------------

डीपीएस के बच्चों का उत्कृष्ट परिणाम :

सीबीएसई 10वीं परीक्षा में डीपीएस, बसुआरा के बच्चों ने काफी उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया है। इन बच्चों में प्रियांशु कुमारी 95.4, आलोक कुमार 94.4, अभिषेक कुमार 92.4, आलोक कुमार 92•8, रश्मि कुमारी 91.8, सत्यम कुमार 90.8 एवं पलक कुमारी सहित 39 बच्चे का रिजल्ट 90 प्रतिशत से अधिक रहा। विद्यालय के 100 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के प्राचार्य रविशंकर चौधरी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता का श्रेय बच्चों की मेहनत, विद्यालय के शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं विद्यालय की विधि-व्यवस्था है। विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार सिंह ने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। विद्यालय के निदेशक मंडल सदस्य ध्रुव नारायण त्रिपाठी एवं शिक्षक मिथिलेश कुमार सिन्हा ने बच्चों को मिठाई खिलाया।

-------------

डॉक्टर बनना चाहता है राज :

शहर के रीजनल सेकेंडरी स्कूल के छात्र राज प्रियदर्शी सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्णता प्राप्त कर विद्यालय एवं समाज का मान बढाया है। राजनगर प्रखंड के राघोपुर बलाट निवासी शिक्षिका नूतन कुमारी एवं अधिवक्ता रामशरण साह के पुत्र राज अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक शिवनाथ मंडल, संतोष झा और दादा रिटायर्ड शिक्षक रामअनुग्रह साह, दादी शांति देवी एवं तिलिया देवी को दिया है। राज प्रियदर्शी आगे डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है।

--------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.