Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harlakhi Vidhan Sabha Chunav Result: हरलाखी में JDU के सुधांशु शेखर की बंपर जीत, CPI उम्मीदवार को 36000 वोटों से हराया

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 09:41 PM (IST)

    Harlakhi Vidhan Sabha Election Result 2025: जेडीयू के सुधांशु शेखर ने सीपीआई के राकेश कुमार पांडेय को 36,236 वोटों से हराकर हरलाखी सीट पर लगातार द ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरलाखी में JDU के सुधांशु शेखर जीते।

    डिजिटल डेस्क, हरलाखी (मधुबनी)। Harlakhi Vidhan Sabha Election Result 2025 हरलाखी विधानसभा सीट पर एक बार फिर जेडीयू की आंधी चली है। सुधांशु शेखर ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए इस सीट पर लगातार दूसरी बार कब्ज़ा जमाया है। घोषित नतीजों में उन्होंने सीपीआई के राकेश कुमार पांडेय को 36,236 वोटों के भारी अंतर से हरा दिया। जन सुराज पार्टी इलेक्शन में चर्चित होने के बावजूद चौथे नंबर पर खिसक गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा रहा मुकाबला?

    11 नवंबर को हुए मतदान के बाद शुरुआत से ही संकेत मिलने लगे थे कि इस बार भी हरलाखी में जेडीयू की पकड़ मजबूत है। जदयू के सुधांशु शेखर ने हर राउंड में बढ़त बनाए रखी और अंत में एकतरफा जीत दर्ज की। सीपीआई के राकेश कुमार पांडेय दूसरे स्थान पर रहे, जबकि जन सुराज पार्टी का ‘मिथिला एक्सपेरिमेंट’ यहां असर नहीं दिखा।

    2020 का जलवा, 2025 में भी कायम

    2020 में सुधांशु शेखर ने 17,593 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।
    इस बार उनका जनाधार दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया और 36,236 वोटों के विशाल अंतर ने साफ कर दिया कि हरलाखी में जेडीयू का समीकरण पहले से भी मजबूत हो चुका है।

    राजनीतिक पृष्ठभूमि

    2015 में यह सीट आरएलएसपी के पास थी, 2020 में जेडीयू ने इसे जीतकर कब्ज़ा जमाया और 2025 में उसी जनादेश को और भारी समर्थन के साथ दोहराया गया है। जन सुराज पार्टी के मैदान में उतरने से भले मुकाबले की चर्चा हुई हो, लेकिन वोटों में इसका असर दिखा नहीं — पार्टी चौथे स्थान पर रही।

    हरलाखी ने क्या संदेश दिया?

    नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि हरलाखी की जनता ने विकास के एजेंडे पर जदयू को दोबारा मौका दिया है। सुधांशु शेखर की बढ़त बताती है कि इलाके में उनका जनाधार लगातार मज़बूत होता जा रहा है, वहीं विपक्ष उनकी लहर में टिक नहीं पाया।