Move to Jagran APP

जिलास्तर पर ईवीएम कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्णय

झंझारपुर लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न चुनावी कोषांगों की तैयारियों की समीक्षा तथा प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Apr 2019 10:46 PM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2019 10:46 PM (IST)
जिलास्तर पर ईवीएम कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्णय
जिलास्तर पर ईवीएम कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्णय

मधुबनी। झंझारपुर लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न चुनावी कोषांगों की तैयारियों की समीक्षा तथा प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी सतय प्रकाश, अपर समाहर्ता सह झंझारपुर के निर्वाची पदाधिकारी दुर्गानंद झा, डीडीसी अजय कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी विकाश कुमार समेत चुनाव से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रेक्षक ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा किया। सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी गई की झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 683 गश्ती सह ईवीएम संग्रह दल को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा चुका है। जो 22 अप्रैल को आठ बजे सुबह में वाट्सन उच्च विद्यालय मधुबनी में अपना योगदान देंगे। उन्हें नियुक्ति पत्र, गश्ती दल दंडाधिकारी का कर्तव्य संबंधी अनुदेश, संचार योजना उपलब्ध कराना, जिला आदेश की प्रति, मेडिकल किट, रूट चार्ट तथा पीसीसीपी को उपलब्ध कराए जाने वाले वाहन की संख्या तथा वाहन चालक का नाम एवं मोबाईल संख्या रहेगा।

loksabha election banner

खजौली विधान सभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या-299 तथा पीसीसीपी की संख्या-101, बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र में 314 मतदान केन्द्र तथा 119 पीसीसीपी की संख्या, राजनगर-अजा विधान सभा में 331 मतदान केन्द्र तथा 149 पीसीसीपी, झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र में 320 मतदान केन्द्र तथा पीसीसीपी की संख्या 98, फुलपरास विस क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-323 तथा पीसीसीपी की संख्या-112 तथा लौकहा विस क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-304 तथा पीसीसीपी की संख्या-104 है। झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन में 1929 मतदान केन्द्र है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा नोडल पदाधिकारी कार्मिक प्रबंधन कोषांग,मधुबनी को गश्ती दल दंडाधिकारी को नियुक्ति पत्र हस्तगत कराने,पार्टी मिलान(गश्ती दल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी) एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य सामग्री वितरण के लिए अपने स्तर से विधानसभावार दो-दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया। डिस्पैच केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति प्राथमिक उपचार से संबंधित सभी उपकरणों के साथ करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया।

कार्यपालक अभियंता-पीएचईडी को स्वच्छ पेयजल की अस्थाई व्यवस्था करने तथा नगर परिषद मधुबनी के कार्यपालक अभियंता को विधानसभावार सफाई कर्मी की प्रतिनियिुक्ति का निदेश दिया। सेक्टर दंडाधिकारी/जोनल दंडाधिकारी वाट्सन उच्च विद्यालय से अपने निर्धारित बूथों के लिए सुरक्षित ईवीएम एवं वीवीपैट प्राप्त कर पूर्व से निर्धारित कल्स्टर पर ही रात्रि विश्राम करने का निदेश दिया। उन्होंने यह भी बताया गया कि वाहन का सतत जीपीएस ट्रैकिग /मोबाईल एप्प जीपीएस ट्रैकिग पर रखा जायेगा। जिससे नियमित भ्रमण पर सतत निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर ईवीएम कंट्रोल रूम का गठन किया जायेगा। ईवीएम एवं वीवीपैट बदलने की सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष एवं निर्वाची पदाधिकारी को देने का निदेश दिया गया। जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को सभी गश्ती दल दंडाधिकारी के मोबाईल में ईएलई ट्रेस एप्प अपलोड है या नहीं सुनिश्चित करने तथा नहीं होने पर अपलोड कराने का निदेश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से सेक्टर दंडाधिकारी के साथ अपने क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। साथ ही परिवहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को माइक्रो आब्जर्वर के लिए रिग बस की सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.