Move to Jagran APP

भूकंपरोधी भवन निर्माण कर ही रह सकते सुरक्षित

इंसान बचाना है, इंसानियत बच जाएगी। मेहनत अपनी आज की कल भारत को बचाएगी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Nov 2018 12:08 AM (IST)Updated: Wed, 21 Nov 2018 12:08 AM (IST)
भूकंपरोधी भवन निर्माण कर ही रह सकते सुरक्षित
भूकंपरोधी भवन निर्माण कर ही रह सकते सुरक्षित

मधुबनी। इंसान बचाना है, इंसानियत बच जाएगी। मेहनत अपनी आज की कल भारत को बचाएगी। हम बनाएंगे भूकंपरोधी मकान। हम राजमिस्त्री सीख रहे हैं 'रचना भूकंपरोधी, जन जन की नींव के प्रहरी हैं हम। ऐसे में इन्हें राजमिस्त्री नहीं आधुनिक विश्वकर्मा कहिए जनाब। अंचल परिसर मे कुछ इस तरह के बातों से लबरेज प्रखंडभर से आये राजमिस्त्रियों की जुटी भीड़ के बीच बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तकनीकी सलाहकार डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी ने उनकी खुलकर हौसला अफजाई की। साथ में आगे उन्होंने यह भी बताया कि भूकंप रोधी प्रशिक्षण इंसान बचाने की एक मुहिम है इसे आप लोग अपने-अपने समाज में निरंतरता के साथ फैलाएं। उन्होंने अपना एवं प्रशिक्षकों का मोबाइल नंबर साझा करते हुए राजमिस्त्रियों एवं ग्रामीणों से कहा कि वह भूकंपरोधी चक्रवात रोधी एवं बाढ़रोधी भवन निर्माण एवं पुराने भवनों के प्रबलन में तकनीकी सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं ।उन्होंने कहा की आपदा कभी भी आ सकती है। ऐसे में सोच में बदलाव लाएं। उन्होंने कहा कि भूकंप रोधी मकान बनाने के तमाम कानून बने लेकिन जमीनी तौर पर गांव के राजमिस्त्री हुनर मंद हो जाएं तो भूकंप रोधी मकान बनने से ना सिर्फ जानमाल बचेगा बल्कि लागत भी कम आएगी । बताया कि मकान बनवाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बीम कॉलम एवं नींव सभी आपस में एक दूसरे से मजबूती से बंधे रहे। मकान बनवाते समय डिजाइन के हिसाब से सरिया का प्रयोग करें कभी भी जंग लगी सरिया का प्रयोग ना करें। सरिया के जाल बांधने के लिए सही तरीके का प्रयोग करें। छज्जे और सीढ़ीओ में इसका विशेष ध्यान रखें । यदि मकान की दीवारें 5 इंच की बन रही है तो हर तीसरे रद्दे के बाद 8 एमएम की दो सरिया दीवार में अवश्य डालें। कंक्रीट में सही मात्रा में शुद्ध पीने का पानी मिलाए कंक्रीट एवं दीवार की पर्याप्त तराई करें तथा छतों पर बड़ा पानी का टंकी नहीं रखें। इन उपायों को अपनाकर मकानों को आसानी से भूकंप रोधी बना सकते हैं। इंजीनियर ट्रेनर एवं मेसन ट्रेनर द्वारा वर्ग प्रशिक्षण एवं स्थलीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है। दक्ष राजमिस्त्रियों को पिछले दिनों प्राधिकरण से सम्मान पाने का मौका मिल चुका है । परीक्षा में जो सफल होंगे वही भूकंप रोधी मकान बनाने का विशेषज्ञ बनकर इस ब्लॉक से उस ब्लॉक तक भूकंप रोधी भवन के निर्माण एवं रिट्रोफि¨टग का कमान संभालेंगे । डॉक्टर चौधरी द्वारा स्वरचित गीत दम निकले इस मुहिम की खातिर यही मेरा अरमान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। सीओ संजीव रंजन के अलावे इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण अंचल कर्मी उपस्थित थे

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.