Move to Jagran APP

आइजी ने प्रशिक्षु अधिकारियों को पढ़ाया पुलिस मैनुअल का पाठ

मधुबनी। पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार ने शनिवार को पंडौल व सकरी थाने का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 10:55 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 10:55 PM (IST)
आइजी ने प्रशिक्षु अधिकारियों को  पढ़ाया पुलिस मैनुअल का पाठ
आइजी ने प्रशिक्षु अधिकारियों को पढ़ाया पुलिस मैनुअल का पाठ

मधुबनी। पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार ने शनिवार को पंडौल व सकरी थाने का निरीक्षण किया। उनके आने से पूर्व ही एसपी डॉ.सत्य प्रकाश, सदर एएसपी कामिनी बाला, जयनगर के एएसपी शौर्य सुमन, सर्किल इंस्पेक्टर अमित कुमार, बीएमपी के सूबेदार शिवजी पासवान पुलिस बल के साथ पंडौल थाने पर मौजूद थे। पंडौल थाने पर आइजी को बीएमपी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सिरिस्ता संबंधी सभी अभिलेखों की सूक्ष्मता से जांच की। साथ ही वहां उपस्थित दो प्रशिक्षु आइपीएस समस्तीपुर के वैभव शर्मा व दरभंगा के हिमांशु, दो प्रशिक्षु एएसपी आलोक कुमार व राकेश रंजन और प्रशिक्षु दरोगा विपिन कुमार यादव व आयशा कुमारी को सिरिस्ता के सभी अभिलेखों के संबंध में बारीकी से जानकारी देते हुए समझाया। उन्होंने पुलिस मैनुअल के बारे में विस्तार से बताते हुए थाना में लगने वाले 17 तख्तियों के बारे में गहनता से निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षु पदाधिकारियों को विस्तार पूर्वक बताया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अभिलेखों में पाई त्रुटियों को लेकर पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार को एक हफ्ते के अंदर उन त्रुटियों को दूर कर लेने का निर्देश दिया। बीएमपी महिला सिपाहियों की किट परेड ली। कहा कि सभी पदाधिकारियों व सिपाहियों को पूरी यूनिफॉर्म में रहना चाहिए। पुलिस महानिरीक्षक ने पंडौल थाने के पूरे परिसर का निरीक्षण किया। माल खाना में रखे सामानों को देखा व हाजत की साफ-सफाई, थाना भवन की स्थिति का सूक्ष्मता से जायजा लेते हुए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे भवन की जर्जरता को लेकर एक रिपोर्ट बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग को दें, ताकि पंडौल थाने के भवन की पूर्ण मरम्मत्ति हो सके। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से विभिन्न कांडों की प्रगति व कार्रवाई के बारे में भी पूछताछ की। निर्देश दिया कि सभी पुलिस पदाधिकारी ससमय मामलों का निष्पादन करें। चौकीदारों की परेड लेते हुए कहा कि वर्तमान हालात में चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। चौकीदारों को अपने माहाल की पूरी जिम्मेदारी लेनी ही होगी। यदि कहीं शराब की खरीद बिक्री होती है तो तुरंत थानाध्यक्ष को सूचित करें। यदि वह ऐसा नहीं करता है और बाद में छापेमारी में शराब बरामद होती है तो चौकीदार व दफादारों पर कार्रवाई की जाएगी। पंडौल थाना परिसर के सौंदर्यीकरण को देख उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। थाना के सभी पदाधिकारियों को आपसी सहयोग के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। लगभग छह घंटे पंडौल थाना का निरीक्षण व प्रशिक्षु पदाधिकारियों का प्रशिक्षण भी चलता रहा। देर शाम वे सकरी थाना पहुंचे। वहां थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार, सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एसआई एसएन सिंह, जगदेव मंडल, विमल कुमार सिंह, अमोद कुमार झा, मदन मोहन झा, एएसआई मनोज कुमार सिंह, अबुल कलाम एजाज, तैयब हसन, अरुण कुमार, रामप्रवेश प्रसाद सहित सभी पुलिस पदाधिकारी, चौकीदार व वफादार दोनों थाना पर उपस्थित रहे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.