Move to Jagran APP

वाम दलों के बिहार बंद का रहा मिला जुला असर

वामपंथी दलों के बिहार बंद का जिले भर में मिला जुला असर रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों तक सड़क जाम रहने से आवागमन में ठहर सा गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 09 Jan 2019 11:00 PM (IST)Updated: Wed, 09 Jan 2019 11:00 PM (IST)
वाम दलों के बिहार बंद का रहा मिला जुला असर
वाम दलों के बिहार बंद का रहा मिला जुला असर

मधुबनी: वामपंथी दलों के बिहार बंद का जिले भर में मिला जुला असर रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों तक सड़क जाम रहने से आवागमन में ठहर सा गया।

loksabha election banner

बेनीपट्टी भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र एवं राज्य सरकार के गलत नीति के विरोध में बाजार के डा. आंबेडकर चौक के निकट एसएच 52 सड़क को जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सड़क जाम में भाकपा माले के अंचल सचिव श्याम पंडित, खेग्रामस के जिला सचिव बेचन राम, सोनधारी राम, शत्रुधन पासवान, शिवा राम, बीरवल दास, रामविनय पासवान, मलभोगिया देवी, भोगी सदाय, कालेश्वर सदाय, पलटू चौपाल, सैनी मंडल, शंभू मंडल, चंदे सदाय, सहित कई लोगो मौजूद थे। पुनि सह थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ¨सह, सअनि रामप्रवेश प्रसाद ने सड़क जाम कर रहे भाकपा माले कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। बाबूबरही: माकपा ,खेमयू ,सपा कार्यकर्ता द्वारा बुधवार को बाबूबरही बस स्टैन्ड में विभिन्न मांगों को लेकर माकपा अंचल मंत्री अशोक यादव की अध्यक्षता में सडक जाम किया गया। फलस्वरूप बाहनों की लम्बी कतार लग गई। यातायात बाधित हुए।मौके पर रामअवतार साह, महेन्द्र पासवान, अमानत मंसूरी,प्रमोद यादव, रामा यादव,खुशी लाल यादव, रामस्वरूप राय,रतन राय, रामप्रीत पासवान, रामबाबू महतो, मोहन साह आदि उपस्थित थे। झंझारपुर: विभिन्न मांगों के समर्थन में वाम दलों द्वारा बिहार बन्द के दौरान अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों पर लाल क‌र्फ्यू सा लग गया । झंझारपुर सीपीआई कार्यालय से राम नारायण यादव के नेतृत्व में जुलूश निकाल कर बैकों, विभिन्न कार्यालय को बन्द कराते हुए कोर्ट चौक को जाम कर उपेन्द्र ¨सह की अध्यक्षता में सभा की। जिसको प्रेम कान्त दास, किरण दास, देव चन्द्र ठाकुर, उदय भंडारी, लाल झा, विनोद मंडल, अधिवक्ता शंकर मुखिया, राम नारायण यादव, श्याम नरेश यादब, कामेश्वर यादब, छेदी पासवान, ब्रह्मदेव यादव, सरोज कुमार, तिलिया देवी, माले के बिजय दास, मिड डे मिल वर्कर्स युनियन के अजय कुमार अमर, बीणा देवी सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया।

वक्ताओं ने ट्रेड यूनियन के अखिल भारतीय हड़ताल एवं उसके समर्थन में वाम दलों द्वार आहूत बिहार बन्द को सफल बताते हुए तमाम छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, कर्मचारी, बैंक कर्मी का आभार प्रकट किया।

जयनगर:ट्रेड युनियन के आह्वान पर वामदलों के राष्ट्रव्यापी हडताल के समर्थन में बुधवार को वामदलों और राजद कार्यकर्ताओं ने जयनगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं सरकारी कार्यालयों को बंद कराया। डीवाईएफआई के राज्य सचिव शशिभूषण प्रसाद एवं भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण ¨सह के नेतृत्व में शहर में बंद के समर्थन में निकाले गये प्रतिरोध मार्च भाकपा के अंचल मंत्री राम एकबाल बनरैत, शहर मंत्री श्रवण साह, पूर्व अंचल मंत्री नरेश ठाकुर, मो. मुस्तफा, चलितर पासवान, रामचन्द्र पासवान, विजय शंकर कसेरा, मो. युनुस, मो. साबिर, गुड्डू गुप्ता, कपिलदेव ¨सह, दोरिक यादव, सूरज नारायण ठाकुर, ¨बदा मुखिया, भोला साह, सुरेश यादव, रामप्रसाद दास, राम खेलावन यादव, देवेन्द्र यादव सहित राजद के अमित कुमार, मो. सगीर, मो. रहमतुल्लाह, संजय पासवान,मो. जावेद, आलोक कुमार समेत अनेक वाम व राजद कार्यकर्ता शामिल थे।बंद का अनुमंडल मुख्यालय में मिला जुला असर रहा।सड़कों पर आवागमन अन्य दिनों की तरह देखने को मिला।

रहिका:वाममोर्चा के आह्वान पर बिहार बंद से आम जन जीवन अस्त व्यस्त सा हो गया।रहिका में भाकपा माले नेता प्रेम कुमार झा, ¨पकी ¨सह, संजीव कामत, तेजू यादव, कृपा नंद झा, निलकंठ मिश्र सहित अन्य के नेतृत्व मे रहिका-दरभंगा, रहिका- जयनगर, रहिका -मधुबनी, रहिका -बेनीपट्टी मुख्यमार्ग घंटों जाम रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.