Bihar Crime: मधुबनी के युवक की चेन्नई में उसके ही साथियों ने चाकुओं से गोदकर कर दी हत्या, एक साथी हुआ गिरफ्तार
मधुबनी में एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। मृत युवक के भाई पर अन्य साथियों द्वारा रुपए चोरी करने का आरोप लगाया गया जिसका विरोध करने पर मो. आजाद साफी को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया।
संवाद सूत्र, मधुबनी: मधुबनी में एक युवक की चेन्नई में चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। जयनगर थानाक्षेत्र के बरही के रहने वाले मो. आजाद साह की उसके ही साथियों ने चेन्नई में चाकू से गोद कर हत्या कर दी। मृतक के भाई मो. सलाम ने बताया कि मो. आजाद अपने दूसरे भाई मो. अजहर साह बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिराही गांव रहने वाले अपने अन्य साथियों के साथ चेन्नई में एक किराए के कमरे में रहकर काम करता था।
मृत युवक के भाई पर अन्य साथियों द्वारा रुपए चोरी करने का आरोप लगाया गया, जिसका विरोध करने पर मो. आजाद साफी को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद युवक का शव उसके भाई को सौंप दिया गया।
आजाद साह का शव चेन्नई से पहुंचने पर स्वजनों ने आरोपी के घर के सामने शव को रखकर जमकर हंगामा किया। शव गुरुवार दोपहर बाद बरही गांव लाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।
मृतक के बड़े भाई मो. कलाम साह ने बताया कि आजाद बीते 10 सालों से गांव के कुछ लोगों के साथ चेन्नई में काम करता था। वहीं किराए के मकान में गांव के ही मो. इरफान एवं भुल्ला के साथ रहता था। उसके बगल के एक कमरे में बरही के ही ईद मोहम्मद, गुलाब साह, मो अली हसन गुड्डू, बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिराही गांव निवासी मुस्ताक साह, कारी शेख और मो. फैजान साह रहते हैं।
आरोप लगाया कि इन छह लोगों ने मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी। करीब एक माह पूर्व रुपये चोरी का आरोप उसके भाई पर इन लोगों ने लगाया था। विरोध पर उसके साथ विवाद हुआ था। मंगलवार की देर शाम आजाद के रूम के समीप सीढ़ी के पास कुछ लोगों ने चाकू से उसपर हमला कर दिया। मृतक के भाई ने आगे बताया कि चेन्नई के डी टू अन्नासलाई थाना पुलिस ने मो. अली हसन गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य सहयोगी फरार चल रहे हैं।
जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया चेन्नई में जयनगर के एक युवक की हत्या कर दी गई है। उसका शव आज यहां पहुंचा। मृतक के स्वजन ने हत्यारोपित के घर पर शव को रखकर हंगामा किया। सुरक्षा की दृष्टि से वहां चौकीदार की तैनाती की गई है। बरही गांव में मृत युवक और आरोपित का घर आमने-सामने हैं।