Move to Jagran APP

इस बार यदि भुतही ने मारी उछाल तो सर्वनाश तय

मधुबनी। जिले से कई प्रमुख नदियां गुजरती है। जिसमें अधिकांश शुभदायिनी कहलाती है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 28 May 2020 12:04 AM (IST)Updated: Thu, 28 May 2020 06:06 AM (IST)
इस बार यदि भुतही ने मारी उछाल तो सर्वनाश तय
इस बार यदि भुतही ने मारी उछाल तो सर्वनाश तय

मधुबनी। जिले से कई प्रमुख नदियां गुजरती है। जिसमें अधिकांश शुभदायिनी कहलाती है। केवल भुतही ही ऐसी नदी है जो संहारक के नाम से जानी जाती है। यह अपनी धारा के साथ अविरल रूप से भारी मात्रा में बालू लाकर घर आंगन को पाट कर सपाट सफेद मैदान में तब्दील कर देती है। इस नदी पर नकेल कसने के लिए बांध का निर्माण कर इसे काबू करने का प्रयास तो किया गया। लेकिन वह भी पूर्ण सफल होती नहीं दिखती। प्रतिवर्ष कई जगह पर तटबंध को तोड़ कर लोगों को बेघर कर देना इस नदी की फितरत है। यू कहें कि यह सर्वघातक है तो अतिशयोक्ति नहीं। जिस तरह तटबंध की वर्तमान हालत है और जिस तरह काम हो रहा है यदि शीघ्र इसे पूरा नहीं किया गया तो इसके उछाल मारने पर सर्वनाश निश्चित है। जिले के फुलपरास एवं घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के महथौर, हनुमाननगर,धौसही,फुलपरास, रामनगर,सुरियाही,गोरगमा,बलुआहा टोल,परसा,कालीपुर,इस्लामपुर,किसनीपट्टी, होते हुए रजुआही तक भुतही बलान नदी गुजरती है। फुलपरास प्रखंड क्षेत्र में लगभग 07 किलोमीटर और घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र में लगभग 05 किलोमीटर है। जिसमे हनुमाननगर,रामनगर,बलुआहा टोल,इस्लामपुर,किसनीपट्टी में पानी का दवाव अधिक रहता है।इस्लामपुर से किसनीपट्टी के बीच गत वर्ष के बाढ़ में लगभग आधा दर्जन जगहों पर पश्चिमी कोशी तटबंध में पानी रिसाव की समस्या है। इधर तटबन्ध में बोरा भरकर सुरक्षा कार्य किया गया है। खुटौना में यह नदी जिसमें अनियमितता का आलम यह है कि बाढ़ से पहले बोरा जगह छोड़ दिया है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। भूतही ने गत वर्ष खुटौना के खुशीहाल पट्टी में करीब एक किमी में तटबंध को तोड़कर करीब एक दर्जन गांव में भारी तबाही मचाई। जिससे दो सौ से अधिक घर के लोग सड़क पर आ गए। खुशीहाला पट्टी की तो इसने खुशी ही छीन ली। मस्जिद व बड़े-बढ़े पक्के घर को जमींदोज कर दिया। यहां तटबध मरम्मत का काम अभी भी अधूरा है। यदि गत वर्ष की तरह पहले नदी उछली तो सर्वनाश निश्चित है।

prime article banner

कार्यपालक अभियंता सतीश कुमार ने कहा कि कमजोर बिदु को पाटने व सुरक्षित करने का काम चालू है। शीघ्र ही सुरक्षात्मक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.