Move to Jagran APP

श्रद्धा व भक्ति से श्रद्धालुओं ने की शिल्पदेव विश्वकर्मा की पूजा

मधेपुरा। शिल्पदेव विश्वकर्मा की पूजा पूरे जिले में धूम-धाम से संपन्न किया गया। विश्वकर्मा पूजा के

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Sep 2018 06:42 PM (IST)Updated: Tue, 18 Sep 2018 06:42 PM (IST)
श्रद्धा व भक्ति से श्रद्धालुओं ने की शिल्पदेव विश्वकर्मा की पूजा
श्रद्धा व भक्ति से श्रद्धालुओं ने की शिल्पदेव विश्वकर्मा की पूजा

मधेपुरा। शिल्पदेव विश्वकर्मा की पूजा पूरे जिले में धूम-धाम से संपन्न किया गया। विश्वकर्मा पूजा के लिए सुबह से ही गैरजों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में लोग पूजा अर्चना में लीन रहे। शहर के बाई पास रोड स्थित चैती दुर्गा मंदिर के पास स्थित विश्वकर्मा मंदिर, विश्वविद्यालय चौक, कर्पुरी चौक, कॉलेज चौक सहित कई प्रतिष्ठानों विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई थी। सुबह से ही लोग श्रद्धा एंव भक्ति से पूजा में लगे रहे। इस दौरान फूल माला और मिठाई की दूकानों पर काफी भीड़ देखी गई। खासकर मिठाई की दूकानों काफी गहमागहमी देखी गई। संध्या में कुछ जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। विश्वकर्मा भगवान की पूजा के बाद आज उनका श्रद्धा एवं उत्साही माहौल में आज विसर्जन किया गया। विसर्जन में भक्तों ने रंग-अबीर उड़ा कर उन्हें विदाई दी।

loksabha election banner

--------------------------------------------------

बिहारीगंज में रहा उत्साह का माहौल

बिहारीगंज के अनुसार : प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को विश्वकर्मा पूजा घूमधाम से मनाया गया। मुख्यालय स्थित नरर्सिंग राईस मिल, टीवीएस शो रूम, संतोष मोटरसाइकिल पार्टस व गैराज, स्वाती राइस मिल, एकता स्टील व‌र्क्स, शर्मा फर्नीचर, शिव ज्योति आई केयर स्टेशन रोड, मनोज स्टूडियो, मुन्द्रिका बस, श्याम कास्ठ उधोग, पावर ग्रिड उदाकिशुनगंज, पावर सब स्टेशन बभनगामा, तारकेश्वर धर्मकांटा, स्कूलों के कम्प्यूटर सेक्शन तथा स्वर्णकार संघ सहित अन्य स्थलों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा- अर्चना की गई। विश्वकर्मा चौक पर बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा बनाई गई है। वहीं कई जगहों पर भक्तिमय अष्टयाम, शिवगुरू परिचर्चा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित की गई।

-----------------------------------

चौसा में उत्साह के माहौल में लोगों ने की पूजा

चौसा के अनुसार : चौसा प्रखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में  शांति पूर्ण माहौल में विश्कर्मा पूजा संपन्न हुआ। चौसा मुख्य बाजार, चौसा बस्ती, बस स्टैंड, मुरली चौक सहित ग्रामीण इलाकों में विश्कर्मा पूजा धूमधाम से आयोजित मनाया गया। वहीं चौसा, कलासन, फुलौत, भटगामा में बाबा विश्कर्मा की प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही श्रद्धाभाव से लोगो ने पूजा की। विश्कर्मा पूजा को लेकर कई जगहों  के गैरेज में छोटी छोटी प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया था।

------------------------------------------

पुरैनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

पुरैनी के अनुसार : प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों मे काफी भक्तिमय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के आयोजन से लेकर समापन तक मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों मे काफी चहल-पहल एवं भक्तिपूर्ण माहौल देखा गया। मौके पर विभिन्न गैराज, पेट्रोल पंप, लघु-कुटीर उद्योग, वाहन मालिकों व चालकों एवं विभिन्न प्रतिष्ठान के संचालकों ने अपने-अपने वाहनों एवं प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई कर उसे दुल्हन की तरह सजाकर आधुनिक रूप प्रदान किया। तत्पश्चात काफी भक्ति भावना के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। वहीं रात्रि में औराय स्थित पावर सब-स्टेशन एवं पिपरपांती टोला स्थित मंदिर परिसर में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

---------------------------------------

घैलाढ़ में भी विश्वकर्मा पूजा का किया गया आयोजन

घैलाढ़ के अनुसार : प्रखंड क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया। इस दौरान बजरंग चौक पथराहा पर विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर एक दिवसीय भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार की रात को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा शक्ति जिलाध्यक्ष सह जीप प्रतिनिधि डॉ. बीके आर्यन और लोजद प्रखंड युवा अध्यक्ष राजनंदन यादव ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. आर्यन ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आपसी भाईचारे का संदेश मिलता है। युवा अध्यक्ष राजनंदन यादव ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी सहमति के साथ साथ भाईचारा का संदेश छोड़ जाता है। कार्यक्रम के सफल संचालन में राम यादव, अभय कुमार मुन्ना, संजय यादव, अमरेंद्र कुमार, शुशील कुमार, अंगद कुमार, श्याम चौधरी, बैधनाथ कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

----------------------------

पूजा में आकर्षक ढंग से सजाया गया था पंडाल

अरार के अनुसार : विश्वकर्मा पूजा पूरे प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया। मौके पर प्रखंड के ग्वालपाड़ा, अरार, रेशना, पिरनगर, शरौनी, शाहपुर, सहित अन्य गांव में बाबा विश्वकर्मा कि पूजा श्रद्धा पूर्वक कि गई। मंदिर में पूजा पंडाल को आर्कषक ढंग से सजाया गया। वहीं मौके पर ग्वालपाड़ा प्रखंड के पिरनगर में मेला का आयोजन किया गया। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभांरम्भ जिला पार्षद ¨डपल देवी ने फीता काटकर किया ।मौके पर मौजूद जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार ने कहा मेला आपसी सछ्वाव का प्रतीक है।

------------------------------

ग्रामीण क्षेत्र में दिखा उमंग और भक्ति का नजारा

कुमारखंड के अनुसार : प्रखंड क्षेत्र में शांति पूर्ण वातावरण विश्वकर्मा संपन्न हुई। इस दौरान जगह-जगर प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान अंदिपट्टी और बेला सदी में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। आयोजित मेला का उद्घाटन मुरलीगंज नगर परिषद अध्यक्ष श्वेतकमल उर्फ बौआ यादव ने फीता काटकर किया। मौके पर नगर अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित कर कहा कि मेला सामाजिक सरोकार का प्रतीक है। इस अवसर पर विधि व्यवस्था के तहत श्रीनगर थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, सअनि केके ¨सह अनिल कुमार ¨सह, अब्दुल अहद समेत अन्य पुलिस अधिकारी पूरी रात गश्त करते रहे। इस अवसर पर मेला आयोजक सह पैक्स अध्यक्ष राजेन्द्र मुखिया समेत लोजपा जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान, मुखिया श्यामसुंदर राम, अर¨बद कुमार, प्रभाष कुमार, रविन्द्र कुमार, सूर्यनारायण मुखिया, उमेश कुमार, क्रांतिवीर, राजेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष शशि भूषण, मु.नसीम, लक्ष्मी प्रसाद, बिन्दू कुमार, दिलीप कुमारआदि मेला कमेटी के दर्जनों युवा मौजूद थे।

-------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.