Move to Jagran APP

रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा

मधेपुरा। रामनवमी को लेकर प्रखंड मुख्यालय में भी जुलूस निकाली गई। वहीं शोभायात्रा जयघोष से गू

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Apr 2019 01:53 AM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2019 01:53 AM (IST)
रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा
रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा

मधेपुरा। रामनवमी को लेकर प्रखंड मुख्यालय में भी जुलूस निकाली गई। वहीं शोभायात्रा जयघोष से गूंजता रहा। भक्तों ने पारंपरिक ढंग से पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहरण किया गया। संवाद सूत्र, पुरैनी के अनुसार : मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के कोरचक्का, नयाटोला,नरदह,योगीराज, पुरैनी, अखाड़ाचौक, सहनी चौक, मकदमपुर, कहरटोली, भटौनी, फुलपुर, कड़ामा, दुर्गापुर, बालाटोल, बलिया, बथनाहा, कुरसंडी, बासुदेवपुर, नरकटिया टोला, बघरा, डुमरैल, चटनमा सहित विभिन्न हनुमान मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

loksabha election banner

ग्वालपाड़ा : रामनवमी पर के शुभ अवसर पर लक्ष्मी नारायण स्थान नोहर में कुंवारी को भोजन कराया गया। वहीं शाहपुर में भक्तिमय माहौल बना रहा।

आलमनगर : प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी मनाया गया। प्रखंड स्थित हरिहरपुर बजराहा में स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर रतवारा पंचायत के रतवारा बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में रामनवमी को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। वहीं कुंजौरी पंचायत के बजराहा स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन कर चैती नवरात्रा में मां दुर्गा का पूजा आराधना किया। प्रखंड क्षेत्र के आलमनगर पूर्वी पंचायत स्थित ब्राह्मण टोला में मां दुर्गा मंदिर परिसर में 24 घंटा अखंड राम धुन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसी दौरान प्रखंड के आलमनगर पूर्वी पंचायत स्थित सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर, थाना चौक स्थित बजरंगबली मंदिर आलमनगर मुख्य बाजार स्थित सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर, लदमा स्थित सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में बजरंगबली मंदिर परिसर में या अपने अपने घर में रामनवमी को लेकर ध्वजारोहण किया गया।

पुरैनी : मुख्यालय के अखाड़ा चौक गणेशपुर स्थित हनुमान मंदिर से रामनवमी के मौके पर शनिवार को भव्य रथ व शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में धर्मेन्द्र यादव,पवन कुमार झा,सुधीर मेहता,मुकेश राम,उत्तम झा, हीरा मंडल,इन्द्र कुमार ईलु,जयकांत मेहता,सुनील मेहता,गौरव यादव,भुजो यादव, भरत झा,माधव झा,प्रमोद दास,आयुष केडिया,कुमोद कुमार उर्फ सोनू झा,हिमांशु कुमार,गुलशन कुमार,विकास कुमार,शशि राम,हरिओम झा,कुंदन कुमार,संदीप झा,दीपक कुमार,रीतेश झा सहित काफी रामभक्त शामिल थे।

उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह रहा। प्रखंड मुख्यायलय के पटेल चौक,सरयुग चौक,टेढ़ी मोड़ और हरेली स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। हरेली स्थित मनोकामना हनुमान मंदिर में रामनवमी को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि रामनवमी के दिन से ही अष्टयाम की शुरुआत हुई। अष्टयाम का कार्यक्रम 16 अप्रेल तक चलेगा। जबकि 17 से 18 अप्रेल तक सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन होना है। वहीं 18 अप्रेल के रात्रि में झारखंड के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक भक्ति कार्यक्रम मैया जागरण का कार्यक्रम होगा। समिति के उपाध्यक्ष नीरज कुमार,पवन कुमार,कोषाध्यक्ष सुदिन कुमार,धीरेंद्र साह,समिति के वरीय सदस्य मनोज यादव,चंद्रनारायण यादव, मुसहरु साह,अभिनंदनयादव,सहदेव ,भोला,पंकज, गुड्डू ,गौरव, रणधीर ,सिटू, रूपन, सौरव सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे

सिंहेश्वर : प्रखंड मुख्यालय में काफी हर्षोलास व धूम-धाम से रामनवमी मनाई गई। इस अवसर पर युवा संघ के द्वारा भव्य शोभा रथ यात्रा निकाली गई। वहीं लोगों ने घर के आगे दीप जलाया। सिंहेश्वर मंदिर परिसर से जुलूस निकलकर दुर्गा चौक, पेट्रोल पंप, महावीर चौक, धनबाद चौक होते हुए मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त की गई। शोभा यात्रा जब मुख्य मार्ग पर थी जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिये संघ के सदस्य सहित प्रशासन भी लगातार कार्य कर रहे थे। इस दौरान आकर्षण झांकी भी निकाली गई थी। शोभायात्रा के दौरान सीओ के के सिंह, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता सहित पुलिस बल ने सक्रिय रहे। वहीं युवा संघ के अध्यक्ष मोहन भगत, पंकज कुमार, सोनू पूर्व उप प्रमुख राजेश मिठू मिश्रा बिट्टू झा अमन सिंह राजपूत, रंजन झा रोहित कुमार, मनिष कुमार, गोविन्द कुमार, राहुल कुमार, घनश्याम कुमार, सिन्टु कुमार, अनुराग कुमार, सागर कुमार, बिनोद कुमार, भानु कुमार, राकेश कुमार, बादल भगत नरेश राम मुरली कुमार सागर कुमार , संजीव शर्मा, सुमित वर्मा, आदर्श भगत सहित अन्य लोग शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.