Move to Jagran APP

जनता करेगी फैसला, कौन बनेगा मधेपुरा का 16वां सांसद

मधेपुरा। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 23 अप्रैल को मतदान होगा। सुबह सात बजे से लेकर संध्या छह बज

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Apr 2019 02:38 AM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2019 02:38 AM (IST)
जनता करेगी फैसला, कौन बनेगा मधेपुरा का 16वां सांसद
जनता करेगी फैसला, कौन बनेगा मधेपुरा का 16वां सांसद

मधेपुरा। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 23 अप्रैल को मतदान होगा। सुबह सात बजे से लेकर संध्या छह बजे तक मतदान होना है। मतदान को लेकर लोकसभा क्षेत्र में 1940 बूथ बनाया गया है। सभी बुथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। ताकि मतदान में व्यवधान न हो। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर 21 कंपनियों की तैनाती की गई है। इस बाद चुनाव में 13 प्रत्याशी मैदान में है। लेकिन मुख्य लड़ाई महागठबंधन के राजद प्रत्याशी शरद यादव, राजग के जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव एवं जाप के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बीच है। रविवार की संध्या प्रचार का अंतिम दिन था। चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान का प्रतिशत बढ़ानी बड़ी जिम्मेवारी इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान चलाया है। उम्मीद है कि प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां 60.02 प्रतिशत मतदान हुआ था। अधिकारियों की मानें तो इस बार मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी। इसके लिए हर स्तर से प्रयास किया जा रहा है। मतदाता इन बातों का रखें ख्याल -मतदान के लिए मतदान पर्ची के साथ फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र ले जाएं

loksabha election banner

- मतदाता पहचान पत्र नहीं रहने की स्थिति में वे 11 वैकल्पिक दस्तावेज के आधार पर भी मतदान कर सकते हैं। इसके लिए वे पासपोर्ट, ड्राईविग लाइसेंस, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड के जरिये भी मतदान कर सकते हैं। - मतदाता अपने निजी वाहन को बूथ के 200 मीटर के दायरे से बाहर अपने निजी वाहन खड़ा करें।

- प्रलोभन व उपहार लेकर किसी खास अभ्यर्थी को मतदान करना है अपराध मतदान कर्मी के लिए महत्वपूर्ण बातें - पहले बीयू का स्लाइड स्वीच 01 पर एवं दूसरे बीयू का स्लाइड स्वीच 02 पर रखें।

वीवी पैट का तेज रोशनी से बचाकर रखें।

- मॉक पोल से पूर्व वीवी पैट का ऑन-ऑफ स्वीच जांच करने के बाद सीयू का स्वीच ऑन करें।

- मॉक पोल करें और ध्यान रखें कि ईवीएम का परिणाम वीवी पैट स्लीप की गणना के बराबर हो।

मॉक पोल के बाद डाले गए मतों को क्लीयर करें।

- पोल के दौरान सीयू के क्लोज बटन का रबर कैप हमेशा बंद रखें।

- चुनाव से पूर्व वीवी पैट के ड्राप बाक्स में कोई मत तो नहीं है।

- मतदान समाप्ति के बाद सीयू का क्लोज बटन अवश्य दबाएं।

प्रत्याशी - दल - चुनाव चिह्न 1. राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव - जाप - हाकी और बाल

2. दिनेश चंद्र यादव - जदयू - तीर

3. शरद यादव - राजद - लालटेन

4. अनिल भारती - राष्ट्रवादी जनता पार्टी - ट्रैक्टर चलाता किसान

5. उमाशंकर - बहुजन मुक्ति पार्टी - चारपाई

6. मनोज मंडल - आम अधिकार मोर्चा - चपाती रोलर

7. राजीव कुमार यादव - बलिराजा पार्टी - खाने से भरी थाली

8. सुरेश कुमार भारती - असली देशी पार्टी - बोतल

9. मु. अरसद हुसैन - निर्दलीय - एअरकंडीस्नर

10. सुमन कुमार झा - निर्दलीय - नारियल फार्म

11. राजो साह - निर्दलीय - कप और प्लेट

12. विनय कुमार मिश्र - निर्दलीय - अलमारी

13. जयकांत यादव - निर्दलीय - बल्ला छह विधानसभा है लोकसभा के अंदर विधानसभा मतदाता

आलमनगर - 3,29,362

बिहारीगंज - 2,97,889

मधेपुरा - 3,18,110

सोनवर्षा - 2,99,630

सहरसा - 3,53,941

महिषी - 2,85,284

कुल - 18,84,216 2014 का चुनावी परिणाम प्रत्याशी पार्टी कुल मत प्राप्त प्रतिशत

पप्पू यादव राजद 3,68,937 35.65

शरद यादव जदयू 3,12,728 30.22

विजय कुमार भाजपा 2,52,534 24.04

2014 का चुनावी परिणाम

प्रत्याशी पार्टी कुल मत प्राप्त प्रतिशत

पप्पू यादव राजद 3,68,937 35.65

शरद यादव जदयू 3,12,728 30.22

विजय कुमार भाजपा 2,52,534 24.04


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.