Move to Jagran APP

उत्साहित दिखे लोकतंत्र के प्रहरी, जमकर किया मतदान

मधेपुरा। रिमझिम बारिश के बीच शुरू हुए मतदान में लोकतंत्र के प्रहरी ने अपना फैसला मंगलवा

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 Apr 2019 08:42 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2019 08:42 PM (IST)
उत्साहित दिखे लोकतंत्र के प्रहरी, जमकर किया मतदान
उत्साहित दिखे लोकतंत्र के प्रहरी, जमकर किया मतदान

मधेपुरा। रिमझिम बारिश के बीच शुरू हुए मतदान में लोकतंत्र के प्रहरी ने अपना फैसला मंगलवार को सुना दिया है। अब 23 मई का इंतजार है। मतदाताओं ने सांसद बनने की तमन्ना लिए 13 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया है। लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले छह विधानसभा में संध्या छह बजे तक मतदान हुआ। मतदान को लेकर सभी 1940 बूथ पर सख्त पहरा था। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर नौ हजार 304 अ‌र्द्धसैनिक व पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। वहीं आठ हजार 560 मतदान कर्मियों को मतदान कार्यो में लगाया गया था। मतदान को लेकर जिले की सीमा का सील कर दिया गया था। इसके लिए 35 चेक पोस्ट बनाया गया था। मधेपुरा में मुख्य लड़ाई महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव, राजद प्रत्याशी शरद यादव व जाप के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बीच है।

loksabha election banner

---------------------------

आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर देर से शुरू हुआ मतदान

आदर्श बूथ पीएस कॉलेज के बूथ संख्या 200 पर लिक एरर आने से आधा घंटा देरी साढ़े सात बजे मतदान शुरू हुआ। वहीं बिहारीगंज के बूथ संख्या 151 एवं 231 पर कंट्रोल यूनिट में तकनीकी खराबी आने के कारण करीब डेढ़ घंटा तक मतदान बाधित हुआ। साढ़े आठ बजे मतदान शुरू हुआ। जबकि बिहारीगंज के ही बूथ संख्या 239 पर 30 वोट के बाद तकनीकी खराबी आने से कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ। मुरलीगंज के 144 नंबर बूथ पर भी ईवीएम में खराबी के कारण आठ बजकर 24 मिनट पर मतदान शुरू हुआ। आलमनगर के बूथ संख्या 222 रतवारा मध्य विद्यालय में ईवीएम खराब होने के कारण काफी देर तक मतदान नहीं हो पाया। पुरैनी के बूथ संख्या 104 उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेरहो में ईवीएम में खराबी के कारण करीब डेढ़ घंटा तक मतदान बाधित रहा। चौसा के लौआलगान पूर्वी बिद टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 315 एवं 316 में मतदाताओं ने गांव में सड़क नहीं रहने के कारण वोट का बहिष्कार कर दिया था। जहां एसडीओ व डीएसपी के काफी मशक्कत के बाद दोहपर बाद तीन बजकर 15 मिनट पर मतदान शुरू हुआ। वहीं शहर में मतदान को लेकर जाप व राजद कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई। इसमें अमित पासवान नामक युवक जख्मी हो गए।

----------------------------------

धीरे-धीरे मतदान ने पकड़ी रफ्तार

लोकसभा क्षेत्र में धीरे-धीरे मतदान ने रफ्तार पकड़ी। सुबह आठ बजे पीएस कॉलेज के बूथ संख्या 200 में लिक एरर के कारण आधा घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ था। यहां 1171 मतदाता में 122 मतदाओं ने मतदान किया था। मानिकपुर मध्य विद्यालय बूथ संख्या 242 पर 1281 मतदाताओं में नौ बजे तक 150 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर के बूथ संख्या 69 पर 1236 मतदाताओं में साढ़े नौ बजे तक 115 लोगों ने वोट डाला था। वहीं सीताराम शालीग्राम हाईस्कूल के बूथ संख्या 287 पर 11 बजे तक 841 में 330 व सोनाय मध्य विद्यालय में 12 बजे तक बूथ संख्या 267 पर 697 मतदाताओं में 170 ने वोट डाला था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदान का रफ्तार बढ़ता गया।

----------------------------

प्रत्येक घंटा मतदान प्रतिशत

आठ बजे - पांच प्रतिशत

नौ बजे - 8.75 प्रतिशत

दस बजे - 14 प्रतिशत

11 बजे - 17.5 प्रतिशत

12 बजे - 25 प्रतिशत

01 बजे - 30 प्रतिशत

02 बजे - 37 प्रतिशत

03 बजे - 43 प्रतिशत

04 बजे - 48 प्रतिशत

05 बजे - 54 प्रतिशत

06 बजे - 61 प्रतिशत

---------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.