Move to Jagran APP

सीएससी संचालक की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

संवाद सूत्र कुमारखंड (मधेपुरा) थाना क्षेत्र की बिशनपुर बाजार पंचायत में बदमाशों ने सीएससी (

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 06:59 PM (IST)Updated: Thu, 19 May 2022 06:59 PM (IST)
सीएससी संचालक की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम
सीएससी संचालक की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): थाना क्षेत्र की बिशनपुर बाजार पंचायत में बदमाशों ने सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) संचालक की घर जाते समय बुधवार की रात गोली मार दी। इलाज के लिए ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को रात में ही एसएच जाम कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार, पंचायत के टिकुलिया वार्ड 10 के बसुधा केंद्र संचालक पिटू कुमार मेहता टिकुलिया बाजार स्थित भागवत कांप्लेक्स में बुधवार की रात सेंटर बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर रामटहल मेहता के घर के सामने पहुंचते ही ताबरतोड़ गोली चला दी। एक गोली सीएससी संचालक के पीठ व दूसरी गोली पंजरे में लगी। गोली लगते ही वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। इस दौरान रात के अंधेरे और व्यस्त मार्ग का लाभ उठाकर बदमाश भाग गए। इस बीच एसएच 91 से गुजर रहे लोगों की नजर जब उनपर पड़ी तो लोग शोर मचाने लगे। शोर सुनते ही रामटहल मेहता समेत ग्रामीण दौड़ और उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा.राजीव रंजन ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुमारखंड पहुंच गए, जहां उन्होंने लोगों से घटना की जानकारी ली। सीएससी संचालक की मौत के बाद स्वजन शव लेकर घर लौट गए और घटना स्थल पर शव रखकर मीरगंज-जदिया एसएच-91 को जाम कर दिया। स्टेट हाईवे के जाम होते ही मीरगंज से जदिया और जदिया से मीरगंज की और जाने वाली मालवाहक गाड़ियों समेत पटना व दिल्ली की ओर जाने वाली बसे और बारात गाड़ियों की कतार लग गई। कई बारात गाड़ी गंगापुर उप वितरनी नहर के रास्ते एक किलोमीटर दूरी तय कर स्टेट हाईवे से बारात स्थल तक पहुंची। इस बीच श्रीनगर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार, शंकरपुर थानाध्यक्ष सियावर मंडल, बेलारी ओपीध्यक्ष टीएन शर्मा, भतनी ओपीध्यक्ष कामेश्वर शाफी घटना स्थल पर पहुंच गए। गुरुवार की सुबह होते ही घटना की जानकारी जंगल की आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते कई किलोमीटर तक स्टेट हाईवे पर जाम लग गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, अंचलाधिकारी शशि कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षण रविद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी दिनेश चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम, सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र मेहता, पंसस प्रभाष कुमार, अमित कुमार, मुश्फिक आलम जाम स्थल पर पहुंचकर जाम खत्म करने की पहल की। स्वजन व ग्रामीण पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी द्वारा न्याय के आश्वासन पर जाम तोड़ने की बात कही गई। इस दौरान लोगों ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव को मामले से अवगत कराया। एसडीपीओ अजय नारायण यादव व एसडीएम नीरज कुमार ने पहुंचकर विशेष टीम गठित कर घटना का पर्दाफाश करने की बात कही। उसके बाद लोग माने।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.