Move to Jagran APP

बाल दिवस पर याद किए गए चाचा नेहरू

मधेपुरा। बाल दिवस के अवसर पर जिले में जगह-जगह कई कार्यक्रम आयेाजित हुआ। वहीं जिला मुख्याल

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Nov 2019 02:08 AM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 02:08 AM (IST)
बाल दिवस पर याद किए गए चाचा नेहरू
बाल दिवस पर याद किए गए चाचा नेहरू

मधेपुरा। बाल दिवस के अवसर पर जिले में जगह-जगह कई कार्यक्रम आयेाजित हुआ। वहीं जिला मुख्यालय स्थित किरण पब्लिक स्कूल, जेपी नगर, पीपरपत्ता में खेलकूद आयोजित किया गया। किरण पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच खेल कूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य मु. आकिब और खेल शिक्षक संतोष कुमार के हाथों किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों के बीच स्पून रेस, चेयर रेस, बैडमिटन, कबड्डी, इत्यादि करवाया गया। मौके पर विद्यालय प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पंडित नेहरू को आधुनिक भारत का जनक कहा जाता है। बच्चों से विशेष लगाव के कारण उनके जन्मदिन को हर वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने देश में कई विकास के काम किए एवं शिक्षा पर भी उनका विशेष ध्यान रहा। विद्यालय प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी छात्र छात्राएं आज के स्पो‌र्ट्स डे के दिन उत्कृष्ट स्थान को प्राप्त किए हैं उनको विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में छात्रा सिद्धि पिया, सनाली, अंशिका कुमारी, साक्षी, सानिया स्नेहा, चांदनी, अनुपम, इत्यादि छात्र-छात्राओं ने खेलकूद में बेहतरीन स्थान प्राप्त किया। मौके पर विद्यालय के मु. सुफियान, दीपक झा, डॉ. जमील, अख्तर, सुजाता मिश्रा, विकास कुमार, सुरेश कुमार, अनिल कुमार इत्यादि मौजूद थे।

loksabha election banner

------------------

हर्षोल्लास के मना बाल दिवस

संवाद सूत्र, मधेपुरा : आरआर ग्रीन फील्ड नेशनल स्कूल मधेपुरा में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाल दिवस पर उपस्थित प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने बताया आज का दिन बच्चों को आने वाले दिनों के लिए पूर्ण रूप से तैयार करना है। बच्चों में बहुत काबिलियत है जरूरत है तो उनके इस प्रतिभा को पहचानने की हर बच्चा अद्वितीय है। हम अपने बच्चे की तुलना किसी भी बच्चे से ना करें अगर करना ही है तो उनका उत्साहवर्धन करें। इस मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी बाल दिवस के अवसर पर आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता रखी गई जिसमें मार्बल स्पून कबड्डी, दौड़, म्यूजिकल चेयर, लौंग जंप, हाई जंप में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी शिक्षकों ने प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू के नेतृत्व में बच्चों की हौसला अफजाई की। मौके पर प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू, सर्वेश सिंह, अवधेश कुमार, आशीष कुमार, आशीष, अविनाश कुमार, रुकशाना, मु. काशिम, मोहन कुमार, चंदन विकाश सिंह, मु. आदिल, अनीश, धीरज, राकेश रंजन, रईश आदि उपस्थित थे।

------------------------

बाल दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम

संवाद सूत्र, मुरलीगंज (मधेपुरा): काशीपुर स्थित बीआर आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन बालदिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत देश के महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेंम्बर ऑफ कामर्स बाबा दिनेश मिश्र और हरिपुरकला पंचायत की मुखिया डॉ. लक्ष्मी कुमारी के साथ निदेशक डॉ. मानव भारती एवं प्राचार्या डॉ. मौसम सिंह ने संयुक्त रूप से उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। बाल दिवस के मौके पर वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का पारितोषिक भी वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित मुखिया डा. लक्ष्मी ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलकूद में बच्चे खराब हो जाते थे लेकिन अब ऐसा नही है। लेकिन वर्तमान समय में बच्चे इस क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए कई ऊंचे मुकामों को हासिल करते हैं। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित चेंबर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष बाबा दिनेश मिश्र ने बच्चों संबोधित करते हुए कहा कि आपके मेहनत एवं प्रतिभा के कारण स्कूल का नाम जिले के नामचीन स्कूलों में शामिल हो गया हैं। वहीं स्कूल के निदेशक डा. मानव भारती ने कहा कि हमारे छात्र सभी विधाओं में अपनी प्रतिभा की बदौलत विद्यालय का नाम रोशन करते आ रहे हैं। इससे विद्यालय परिवार अपने को गौरवान्वित महसूस करती हैं। स्कूल की प्राचार्या डॉ. मौसम सिंह ने बताया कि चार दिनों तक चल रहे वार्षिक खेल महोत्सव का समापन सह पुरस्कार वितरण बाल दिवस के अवसर पर किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में पिक द मार्बल, म्यूजिकल चेयर रेस, जिलेबी रेस, मैथमेटिकल रेस, गनी शेक रेस, पासिग द बोल, टग आफ वार, फ्राग रेस, चेस, बैडमिटन, खो-खो, कबड्डी एवं क्रिकेट में सफल प्रतिभागीयों को शिल्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया। मौके पर स्कूल के उप निदेशक कुमार गौरव, उप प्राचार्य इंजीनियर अभिजीत आनंद, सेंटर हेड राकेश कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे। वही दूसरी ओर प्रखंड व नगर क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में भी बाल दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। चिलड्रेन फ्यूचर, एमपी क्लासेज, एमपी पब्लिक स्कूल, ब्राइट फ्यूचर, संस्कार भारती, मुरलीगंज पब्लिक स्कूल में भी पंडित नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाया गया।

------------------------

नेहरू ने रखी आधुनिक भारत की नींव संवाद सूत्र, मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित माया विद्या निकेतन के मुख्य परिसर नया नगर मदनपुर विद्यालय परिसर में संयुक्त रूप से बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंग-बिरंगी पहनावे से सजे बच्चों से पूरा परिसर गुलजार हो रहा था। विद्यालय के एमपी हॉल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सबसे पहले भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। उसके बच्चों ने विद्यालय द्वारा आयोजित संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटी छोटी कई मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं भाषण व कविता के द्वारा चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। मौके पर अपने उद्घाटन संबोधन में विद्यालय की संचालिका सह निजी विद्यालय संघ की जिला सचिव चंद्रिका यादव ने कहा की पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के साथ साथ दूरदर्शी सोच के भी धनी थे। यही कारण है कि उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता भी कहा जाता है। मौके पर मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर, विद्यालय के उप प्राचार्या, मदन कुमार, परीक्षा नियंत्रक कृष्णा कुमार, सरिता, भांजा आलोक कुमार, मंजू घोष, वर्षा दधीचि, दिलीप कुमार, प्रवीण, सुरेश कुमार, उत्तम दास, गौरी शंकर, मनीष, रिजवान, गणेश कुमार, खुर्शीद आलम, नूतन, इस्नीग्धा, कविता, मयूरी, अंशु, कुंदन, कुदरत, चन्दन कुमार, चन्द्रशेखर झा, राखी जमुआर, सहित बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद थे।

---------------------

चाचा नेहरू को बच्चों से गहरा लगाव संवाद सूत्र आलमनगरा, (मधेपुरा) : प्रखंड क्षेत्र के डीएवी स्कूल परिसर में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच विद्यालय के निदेशक इंजीनियर नवीन कुमार के द्वारा मिठाई बांटी गई। वहीं बच्चों को तिलक लगाया गया। मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए इंजीनियर नवीन कुमार निषाद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम इस दिवस के माध्यम से जहां शिक्षा का अलख अभी तक नहीं पहुंच सका है वहां शिक्षा काी लौ को प्रज्जवलित करें। मौके पर प्राचार्य डॉ. आर माथिया, शिक्षक स्वरूप कुमार, उदय प्रकाश, अमित आनन्द, ब्रजेश कुमार झा, विज्या रानी, सवर्ण प्रिया, प्रीति पाठक, मकदली मुर्मु, श्याम बिहारी, राजकुमार जयसवाल, प्रभाष सरकार, अनुपम राय, साहिबालिनी, स्वर्ण प्रिया, संजय कुमार पाठक, अमरजीत कुमार, आनामिका, सुशीला, अजनबी, प्रेमलता, ऐलीजाबेथ, देशराज यादव, हन्ना, मोनिका सहित कई लोग उपस्थित थे।

-----------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.