Move to Jagran APP

ग्रामीण इलाके में सूर्य दर्शन का इंतजार करते रहे व्रती-श्रद्धालु, देर से किया अ‌र्घ्यदान

लखीसराय । शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही आस्था के महापर्व छठ अनुष्ठा

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Nov 2020 08:17 PM (IST)Updated: Sat, 21 Nov 2020 08:17 PM (IST)
ग्रामीण इलाके में सूर्य दर्शन का इंतजार करते रहे व्रती-श्रद्धालु, देर से किया अ‌र्घ्यदान
ग्रामीण इलाके में सूर्य दर्शन का इंतजार करते रहे व्रती-श्रद्धालु, देर से किया अ‌र्घ्यदान

लखीसराय । शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही आस्था के महापर्व छठ अनुष्ठान की प्रक्रिया पूरी हो गई। हालांकि आसमान में बादल छाए रहने के कारण सूर्य दर्शन के लिए व्रती एवं श्रद्धालुओं को काफी इंतजार करना पड़ा। देर से लोगों ने अ‌र्घ्यदान किया। घाटों पर मेला के नजारे के बीच बच्चों ने पूजा-पाठ के बीच मस्ती भी की। बैलून का आकाश में उड़ाया एवं आतिशबाजी भी की।

loksabha election banner

बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार : लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार को बड़हिया प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। नगर पंचायत बड़हिया स्थित बीएनएम कॉलेज गंगा घाट, श्याम किशोरी बाबू, खाक चौक गंगा घाट, पुरानी पोखर, इंदुपुर पोखर एवं प्रखंड क्षेत्र के जैतपुर गंगा घाट, खुटहा डीह गंगा घाट, चेतनटोला गंगा घाट, दरियापुर, सदायबीघा, सायरबीघा, ज्वास, धीराडाढ, रायपुरा, ऐजनीघाट, पाली आदि गांव के श्रद्धालु हरूहर नदी स्थित घाट पर तथा डुमरी, गंगासराय, प्रतापपुर गाव सहित विभिन्न गांव स्थित तालाबों में छठव्रती एवं श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। इस दौरान कॉलेज गंगा घाट पर बीडीओ नीरज कुमार, सीओ रामआगर ठाकुर, नपं कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, थानाध्यक्ष डीके पांडेय कैंप करते हुए विधि व्यवस्था पर नजर रखा। बड़की पोखर बड़हिया परिसर में लोगों ने लाठी डंडे एवं तलवार से करतब दिखाकर श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया।

चानन प्रतिनिधि के अनुसार : किऊल नदी व एलकेवी नहर के अलावे आहर, तालाबों में भगवान भास्कर को व्रतियों ने पवित्र स्नान कर अनुष्ठान के साथ अ‌र्घ्य अर्पित किया। ऐसे मौके पर विभिन्न छठ घाटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। प्रखंड क्षेत्र के कुंदर, चुरामनबीघा, मननपुर बस्ती, बसुआचक, भलूई, मननपुर बाजार, संग्रामपुर, जानकीडीह बेलदरिया, धनबह, वंशीपुर, सिगारपुर आदि गांवों में छठ घाटों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की। चुरामनबीघा नव युवक पूजा समिति द्वारा आकर्षक घाटों को सजाया गया था। बसुआचक के एलकेवी नहर किनारे व मननपुर बाजार के किऊल नदी के भलूई घाट पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया था।

सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार : शनिवार को उदयाचल सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का पर्व छठ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। सुबह चार बजे से ही किऊल नदी के सूर्यगढ़ा बाजार घाट, बाबाधाम घाट, जगदीशपुर घाट, शाम्हो पुल घाट, पटेलपुर ईंट भट्ठा घाट, बाबा गौरी शंकर घाट, नंदपुर घाट के अलावे रामपुर तालाब आदि जगहों पर भीड़ उमड़ पड़ी। छठव्रतियों द्वारा जल में खड़ा रह भगवान भाष्कर की आराधना की गई। थानाध्यक्ष चंदन कुमार की देखरेख में एनएच 80 पर सड़क पार करने से लेकर घाटों तक चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। छठव्रतियों व डाला लेकर घाट जा रहे श्रद्धालुओं के लिए पटेल चौक, थाना चौक तथा महावीर मंदिर चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था की गई।

पीरी बाजार प्रतिनिधि के अनुसार : पीरी बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में शनिवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य देकर लोगों ने सुख, समृद्धि की कामना की। पीरी बाजार क्षेत्र के विभिन्न तालाब घाटों पर श्रद्धालुओं ने शनिवार को सुबह उगते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। शुक्रवार की संध्या लोगों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य दिया था। चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा का महापर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। छठ पर्व के आखिरी दिन रविवार को सुबह उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ यह महापर्व संपन्न हो गया। इस दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। महा तालाब, कसबा तालाब, अभयपुर रेलवे क्रॉसिग समेत कई स्थानों पर भगवान भास्कर एवं छठ माता की प्रतिमा स्थापित की गई थी। प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया था। कसबा तालाब पर पीरी बाजार थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे, एएसआइ ललन राम, दंडाधिकारी श्रीकांत प्रसाद कैंप करते दिखे।

हलसी प्रतिनिधि के अनुसार : हलसी में शांति एवं भाईचारे के साथ छठ मनाई गई। घाटों की सफाई एवं सजावट की गई थी। बच्चों एवं युवाओं ने आतिशबाजी की। महिलाओं ने पारंपरिक छठ गीत गाकर पूजा-अनुष्ठान किया। प्रखंड के हलसी, धीरा, मोहद्दीनगर, गेरुआ पुरसंडा, प्रतापपुर, कैंदी, मतासी, घोंघसा, बल्लोपुर , साढ़माफ, सेठना, सिरखिन्डी, नोमा, खैरमा, भनपुरा, गौरा, तरहारी, ठेकही, राता आदि गांवों में काफी संख्या में छठ व्रतियों की भीड़ थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतम आनंद, सीओ विवेक कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा द्वारा निगरानी की जा रही थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.