Move to Jagran APP

आयुष्मान भारत : अस्पतालों में 663 मरीजों का हुआ इलाज

लखीसराय जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 80690 परिवार किए गए चिह्नित 56732 लाभुकों को

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 Oct 2019 07:35 PM (IST)Updated: Mon, 21 Oct 2019 06:18 AM (IST)
आयुष्मान भारत : अस्पतालों में 663 मरीजों का हुआ इलाज
आयुष्मान भारत : अस्पतालों में 663 मरीजों का हुआ इलाज

लखीसराय जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 80,690 परिवार किए गए चिह्नित

loksabha election banner

56,732 लाभुकों को मिला प्रधानमंत्री का पत्र, 25 हजार परिवार को मिला गोल्डन कार्ड संवाद सहयोगी, लखीसराय : गरीब तबके के परिवार के मरीजों का प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करने को लेकर केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चलाई है। उक्त योजना के तहत जिले के 80,690 परिवार को चिह्नित किया गया है। इसमें से 56,989 परिवार को प्रधानमंत्री का पत्र भेजा गया है जिनमें अबतक 56,732 परिवार को उपलब्ध कराया गया है। पता गलत रहने के कारण शेष 257 परिवार को पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। तमाम प्रयास के बावजूद अबतक मात्र 25 हजार एक परिवार का ही गोल्डन कार्ड बन पाया है। अब तक मात्र 663 मरीजों का इलाज किया जा सका है। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रखंडवार चिह्नित परिवार

------------------

चानन प्रखंड : चिह्नित परिवार की संख्या - 7,916

लखीसराय प्रखंड : चिह्नित परिवार की संख्या - 10,022

सूर्यगढ़ा प्रखंड : चिह्नित परिवार की संख्या - 24,808

रामगढ़चौक प्रखंड : चिह्नित परिवार की संख्या - 8,175

बड़हिया प्रखंड : चिह्नित परिवार की संख्या - 6,452

हलसी प्रखंड : चिह्नित परिवार की संख्या - 10,395

पिपरिया प्रखंड : चिह्नित परिवार की संख्या - 3,910

नगर परिषद लखीसराय : चिह्नित परिवार की संख्या - 2,221

नगर पंचायत बड़हिया : चिह्नित परिवार की संख्या - 6,791 प्रधानमंत्री का पत्र, बनने वाले गोल्डन कार्ड व इलाज होने वाले मरीजों की संख्या

-------------------------------------------------------------------

सदर अस्पताल व पीएचसी लखीसराय

--------------

प्रधानमंत्री के पत्र की संख्या - 16,762

बनने वाले गोल्डन कार्ड की संख्या - 4,521

इलाज होने वाले मरीजों की संख्या - 289

मरीज के इलाज करने के एवज में विभाग से मांग की जाने वाली राशि - 24,95,200 रुपये रेफरल अस्पताल बड़हिया

---------------------

प्रधानमंत्री के पत्र की संख्या - 7,632

बनने वाले गोल्डन कार्ड की संख्या - 3,028

इलाज होने वाले मरीजों की संख्या - 54

मरीज के इलाज करने के एवज में विभाग से मांग की जाने वाली राशि - 4,36,000 रुपये पीएचसी सूर्यगढ़ा

-------------

प्रधानमंत्री के पत्र की संख्या - 13,676

बनने वाले गोल्डन कार्ड की संख्या - 2,649

इलाज होने वाले मरीजों की संख्या - 39

मरीज के इलाज करने के एवज में विभाग से मांग की जाने वाली राशि - 3,36,000 रुपये पीएचसी हलसी

------------

प्रधानमंत्री के पत्र की संख्या - 8,344

बनने वाले गोल्डन कार्ड की संख्या - 1,333

इलाज होने वाले मरीजों की संख्या - 125

मरीज के इलाज करने के एवज में विभाग से मांग की जाने वाली राशि - 8,65,600 रुपये पीएचसी रामगढ़चौक

----------------

प्रधानमंत्री के पत्र की संख्या - 7,505

बनने वाले गोल्डन कार्ड की संख्या - 1,768

इलाज होने वाले मरीजों की संख्या - 128

मरीज के इलाज करने के एवज में विभाग से मांग की जाने वाली राशि - 11,55,700 रुपये पीएचसी पिपरिया

--------------

प्रधानमंत्री के पत्र की संख्या - 3,066

बनने वाले गोल्डन कार्ड की संख्या - 772

इलाज होने वाले मरीजों की संख्या - 28

मरीज के इलाज करने के एवज में विभाग से मांग की जाने वाली राशि - 2,14,000 रुपये कोट

---

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चिह्नित परिवार गोल्डन कार्ड बनवाने के प्रति उदासीन हैं। यही कारण है कि जिले में उक्त योजना के तहत चिह्नित 80,690 परिवार में से अब तक मात्र 25 हजार एक परिवार ही गोलडन कार्ड बनवा सके हैं। उक्त योजना के तहत चिह्नित परिवार को गोल्डन कार्ड बनवाकर अस्पताल में मुफ्त इलाज कराने को ले जागरूक किया जाएगा।

- डॉ. सुरेश शरण, प्रभारी सिविल सर्जन, लखीसराय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.