योग्य दंपति से परिवार नियोजन को ले करें विचार-विमर्श : सीएस
लखीसराय। जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में गुरुवार को सिविल सर्जन डा. राज किशोर प्रसाद की देखरेख ...और पढ़ें

लखीसराय। जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में गुरुवार को सिविल सर्जन डा. राज किशोर प्रसाद की देखरेख में प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य विषय पर जिले के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डा. श्री प्रसाद ने कहा कि प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यशाला का उद्देश्य परिवार नियोजन को बढ़ावा देना एवं माता व नवजात की समुचित देखभाल करना है। उन्होंने कहा कि इसके तहत जिले के सभी योग्य दंपति की सूची तैयार कर उसे पंजी पर अंकित करना है। इसके बाद आशा कार्यकर्ता प्रत्येक माह चिन्हित योग्य दंपति से मिलकर परिवार नियोजन कराने को लेकर उनसे विचार-विमर्श किया जाना है। योग्य दंपति द्वारा परिवार नियोजन कराने की सहमति एवं परिवार नियोजन कराने के तरीके अपनाने के उनके द्वारा सुझाव के अनुरूप परिवार नियोजन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि योग्य दंपति के संबंध में प्राप्त सारी जानकारी को रिकार्ड पंजी पर अंकित किया जाना है। योग्य दंपति में शामिल महिला के गर्भवती होने पर मोबाइल के माध्यम से उन्हें समय-समय पर टीकाकरण कराने की सूचना दी जाएगी। इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद डा. विकास कुमार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. मुकेश कुमार, डा. अशोक कुमार भारती, डीपीएम मो. खालिद हुसैन सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।