Move to Jagran APP

15 दिवसीय बाबा तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

किशनगंज। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बेसरबाटी पंचायत के चुरली मैदान में 15 दिवसीय बाबा तिलका मा

By JagranEdited By: Published: Fri, 02 Nov 2018 01:30 AM (IST)Updated: Fri, 02 Nov 2018 01:30 AM (IST)
15 दिवसीय बाबा तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
15 दिवसीय बाबा तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

किशनगंज। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बेसरबाटी पंचायत के चुरली मैदान में 15 दिवसीय बाबा तिलका मांझी फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन गुरुवार को भव्य रूप से किया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने नगर ठाकुरगंज स्थित श्रीहरगौरी मंदिर व चुरलीहाट के मांझी स्थान में पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत खेल मैदान में वनवासी कल्याण आश्रम का झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम गाया गया।

loksabha election banner

इस मौके पर बहादुरगंज व पोठिया की आदिवासी महिलाओं द्वारा पारंपरिक संथाली सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति कर अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं नगर विकास मंत्री ने आयोजन समिति के सदस्यों व खेल प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड के एक छोटे से स्थान में इतने बड़े फुटबॉल मैच का आयोजन होता देख काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि खेल में सबसे अच्छी बात यह होती है कि खेल में कोई ऊंच नीच नहीं होता, सभी एक समान होते हैं। उन्होंने कहा कि फुटबॉल मैच लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। उन्होंने बताया कि ऐसे खेल के आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ती है।

बताते चलें कि चुरलीहाट मैदान में आयोजित 15 दिवसीय बाबा तिलका मांझी फुटबाल टूर्नामेंट का गुरुवार को तीसरे वर्ष भी भव्य तरीके से आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के उदघाटन कार्यक्रम में कटिहार के विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ उदय कृष्ण यादव, नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल, एसएसबी 19 वीं बटालियन के इंस्पेक्टर अमरेश विश्वास, आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश धानुका, भाजपा नेता टीटू बदवाल, कुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष राहुल कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष मो. सज्जाद हुसैन, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक राजीव केसरी, भाजपा नेत्री अर्पिता साहा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

-----------

उद्धघाटन मैच में सोनापुर मिशन 05-02 से किया आगाज -

15 दिवसीय बाबा तिलका मांझी फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाघाटन मैच में बंगाल की सोनापुर मिशन व दालकोला फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें सोनापुर मिशन ने दालकोला को 5-2 से पराजित कर अगले राउंड प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के शुरुआती समय में ही सोनापुर मिशन की टीम ने गोल दागकर अपनी बढ़त बना ली थी। मध्यांतर तक सोनापुर टीम 2-1 से आगे थी। मध्यांतर के बाद सोनापुर ने तीन गोल दागे जबकि दालकोला एक ही गोल कर पाई और परिणाम स्वरूप तीन गोल से पिछड़कर दालकोला टूर्नामेंट से बाहर हो गई। सोनापुर मिशन की टीम से 14 नम्बर की जर्सी पहने स्ट्राइकर महेश टुडू ने तीन गोल दागे और उन्हें आयोजन समिति ने उदघाटन मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया। इस मैच में रेफरी झारखंड फुटबॉल फेडरेशन से निबंधित सुनील मरांडी व कमेंटेटर के रूप में विकास कुमार व चंदन ¨सह ने अपना योगदान दिया। टूर्नामेंट के उद्धघाटन मैच को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश धानुका, राजेन्द्र तिवारी, वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय हित रक्षा प्रमुख अजय ¨सह, सुबोध कुमार ¨सह, जिला सचिव मुकेश हेम्ब्रम, आयोजन कमेटी के संयोजक शिवशंकर महतो, सह-संयोजक निरंजन राय, अरूण ¨सह, मीडिया प्रभारी पप्पू तिवारी, पूर्व संयोजक सुबोध ¨सह, गुरुदेव चरण ¨सह, गंगा बासकी, दीनानाथ सहनी, रेणुका कुमारी, शिखा कुमारी, संतोष कुमार, विनोद कुमार, उमेश ठाकुर, अर्जुन हेम्ब्रम, चतुर हासदा, सकरात बसकी, सुनील हेम्ब्रम, संतोष हासदा, विनोद मरांडी, मोहन मुर्मू, पंसस सुनील हेम्ब्रम, रघु सोरेन, सुनिराम टुडू एवं पंकज टुडू आदि ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.