Move to Jagran APP

नगर निकायों की व्यवस्था करें सुदृढ़ : जिलाधिकारी

किशनगंज। नगर निकायों की व्यवस्था सुदृढ़ करें। स्ट्रीट लाइट कूड़ा उठाव अतिक्रमण साफ-स

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 07:58 PM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 07:58 PM (IST)
नगर निकायों की व्यवस्था करें सुदृढ़ : जिलाधिकारी
नगर निकायों की व्यवस्था करें सुदृढ़ : जिलाधिकारी

किशनगंज। नगर निकायों की व्यवस्था सुदृढ़ करें। स्ट्रीट लाइट, कूड़ा उठाव, अतिक्रमण, साफ-सफाई, पार्किंग व अन्य जरूरी सुविधाओं को लेकर खामियों को दूर करते हुए व्यवस्था को दुरूस्त करें। सुबह में कूड़ा उठाव का काम समय से हो, इसे सुनिश्चित कराएं, अन्यथा संबंधित एजेंसी पर अर्थदंड लगाएं। इसके लिए ठोस रणनीति तैयार कर कार्रवाई करें तथा नाला उड़ाही का कार्य इस माह के अंत कर निश्चित रूप पूरा करें।

loksabha election banner

समाहरणालय में शुक्रवार को नगर निकाय टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने उक्त निर्देश दिया। इससे पूर्व टास्क फोर्स की बैठक में नगर परिषद किशनगंज, नगर पंचायत ठाकुरगंज व बहादुरगंज क्षेत्र की समस्याओं व उनके निराकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। नगर परिषद किशनगंज के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि शहर में 7572 लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 3624 लाइट लगवाए गए है। संबंधित एजेंसी के द्वारा संतोषजनक कार्य और मेन्टेंस के दायित्व का निर्वहन करने पर व्यय राशि का सम्पूर्ण भुगतान किया जाएगा। इसी प्रकार बहादुरगंज में चार हजार लक्ष्य के विरूद्ध 2050 व ठाकुरगंज में व 1753 के विरुद्ध 1753 लाइट लगवाया जा चुका है । कतिपय लाइट खराब होने के कारण मरम्मत कराई जा रही है। कार्यों के गुणवत्ता को लेकर जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को स्वयं पर्यवेक्षण करने और डीआरडीए निदेशक को मॉनीटरिग का निर्देश दिया। साथ ही प्रतिदिन प्रगति से उन्हें अवगत कराने को कहा।

बैठक में किशनगंज में बेसहारा पशुओं व सूअरों की समस्या पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सूअर पालकों के द्वारा पशुओं के शहर में निर्बाध विचरण पर सुधार लाने हेतु सर्वप्रथम चेतावनी निर्गत करें। चार दिन के अंदर सुधार नहीं आने पर उनके विरूद्ध सुसंगत धारा में केस दर्ज कराएं। इसकी निगरानी अपर एसडीएम साकेत सुमार सौरव को करने का निर्देश दिया गया। इस अभियान में एसडीएम, किशनगंज को आवश्यकतानुसार सहयोग करेंगे। इसी प्रकार रमजान नदी के अतिक्रमण व साफ सफाई पर डीएम ने नदी के आसपास अतिक्रमण व नदी की सफाई हेतु शीघ्र कार्रवाई करने के लिए एसडीसी श्वेतांक लाल को मॉनीटरिग करने को कहा। नगर परिषद किशनगंज क्षेत्रांतर्गत सड़कों, नाली, गली व बस्तियों की सफाई, कचरा उठाव, अतिक्रमण ,अवैध पार्किंग तथा पार्किंग हेतु स्थल चिन्हित करने के बिन्दु पर विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कचरा उठाव हेतु स्वयं कार्यपालक पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर इसे सुनिश्चित कराएं तथा स्थाई रूप से कचरा डालने हेतु स्थल चिन्हित कर डस्टबिन रखवाएं। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत कचरा डिस्पोजल का कार्य योजना बनाएं। बैठक में डीटीओ रवींद नाथ गुप्ता, एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, एएसडीएम, डीपीआरओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.